birthday gift – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Wed, 14 Aug 2024 05:33:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg birthday gift – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 भैया …….हमें तोहफे में चाहिए भारत की सुरक्षा https://www.theprapanch.com/brother-we-want-indias-security-as-a-gift/ https://www.theprapanch.com/brother-we-want-indias-security-as-a-gift/#respond Wed, 14 Aug 2024 05:33:19 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2805 शिशु मंदिर की बहनों ने बांधी राखी बैंड बाजा से हुआ स्वागत.....फूल बरसाए ]]>
भैया …….हमें तोहफे में चाहिए भारत की सुरक्षा
देश भक्ति माहौल के बीच सैनिक भाइयों के कलाइयों में
 शिशु मंदिर की बहनों ने बांधी राखी
बैंड बाजा से हुआ स्वागत…..फूल बरसाए
जबलपुर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर के मालवीय चौक पर  विद्या भारती सरस्‍वती शिक्षा परिषद के सरस्‍वती शिशु मंदिर की बहिनों ने हाथों से तैयार करी स्‍वदेशी राखिया सैनिक भाइयों की कलाइयों में सजाई एवं आरती कर आर्शीवाद लिया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्‍वती वंदना एवं समापन राष्‍ट्रगीत जन गण मन के साथ हुआ।
बहिनों ने कहा सैनिक भैया हमें भारत देश की सुरक्षा तोहफे में दें जम्‍मू कश्‍मीर की सुरक्षा कारगिल जैसे महत्‍वपूर्ण स्थानो की सुरक्षा में विशेष योगदान इन सैनिकों का रहा है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुधीर अग्रवाल ने बताया कई सैनिकों को 15 साल 10 साल 5 साल बाद राखियां उनके हाथों की कलाई में बाधी गई सेना में होने के कारण समय पर छुट्टी ना मिलने पर अपने परिवार में नहीं जा पाए उनके उत्‍साह वर्धन के लिए यह आयोजन रहा बहिनों एवं सैनिकों के खुशी के आंसू बह रहे थे लोग भारत माता की जयकारे के नारे लगा रहे थे।
सैनिक है तो हम है……… डॉ. आनंद राव
इस अवसर पर मध्‍यप्रदेश छत्‍तीसगढ के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ. आनंद राव ने कहा सैनिकों के कारण ही हम देश में रह पा रहे है देश की सुरक्षा के साथ हमारा मनोबल बड़ा रहे है सैनिक हे तो हम हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रादेशिक सचिव डॉ. सुधीर अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन प्रादेशिक कोषाध्‍यक्ष विष्‍णुकांत ठाकुर ने किया इस अवसर पर रेखा चुडासमा, अमित दवे प्रांत संगठन मंत्री , ईश्‍वर दास पटेल, लोकराम कोरी, विवेक चौधरी, चेतराम चौधरी, संतोष कनौजिया, राजेन्‍द्र मिश्रा, भास्‍कर वडनेरकर , विनायक तांबे, नरेश देसाई, रंजीत पटेल, राजेश कुशवाहा, अजीत गोस्‍वामी उपस्थित थे। सरस्‍वती शिशु मंदिर गलगला के पूर्व छात्र शरद अग्रवाल ने सभी को खिचडी हलुआ का वितरण कराया।
]]>
https://www.theprapanch.com/brother-we-want-indias-security-as-a-gift/feed/ 0