Blood donation – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 24 Jan 2025 06:35:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg Blood donation – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 *नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई रक्तदान कर कर * https://www.theprapanch.com/netaji-subhash-chandra-boses-birth-anniversary-was-celebrated-by-donating-blood-2/ https://www.theprapanch.com/netaji-subhash-chandra-boses-birth-anniversary-was-celebrated-by-donating-blood-2/#respond Fri, 24 Jan 2025 06:35:57 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5478 भारत की आजादी के महानायक नेताजी श्री सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में भंवरताल गार्डन में युवक-युवतियों द्वारा रक्तदान किया गया]]>

*नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई रक्तदान कर कर *

जबलपुर। भारत की आजादी के महानायक नेताजी श्री सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में भंवरताल गार्डन में युवक-युवतियों द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक विष्णु विनोदिया ने बताया कि थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 19वाँ वर्ष रक्तदान नेताजी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरियाजी विशिष्ट अतिथ लोकायुक्त एसपी संजय साहू जी एवं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा गुड्डू नवी जी डॉ प्रशांत मिश्रा जी इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जबलपुर से पुराना रिश्ता था। वर्ष 1939 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस त्रिपुरी अधिवेशन में जबलपुर से चुनाव लड़ा था चुनाव की जीत की खुशी में नेताजी के समर्थकों ने तिलवारा से लेकर जबलपुर की सड़क में 52 हाथियों का रथ निकाले थे जो भारतीय इतिहास की धरोधर जैसी बात है। इस अवसर पर कार्यक्रम नेताजी सुभाषचंद्र बोस निःशुल्क रक्तदान ग्रुप के संयोजक विष्णु विनोदिया, उमेश पटेल राकेश चक्रवर्ती श्रीमती गौरी सेन पूनम कोरी,,श्रीमती सुशीला कनौजिया रविंद्र कुशवाहा प्रशांत कोरी आकाश श्रीपाल ( रक्तदान में मीडिया कर्मी ने भी रक्तदान किया श्रीमती उपासना भाटिया एवं मीडिया कर्मी अन्य गुप्त रक्तदान किया गया) ,प्रशांत विनोदिया, महेश मिश्रा आकाश केवट, ,विकास जाट, मनीष चौरसिया प्रकाश सिंह ठाकुर निहाल राजपूत दादा अजय घोष राहुल तिवारी अनिल गुप्ता मुस्कान पटेल रोशन आनंद कोरी आदि उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय विक्टोरिया ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. श्रीमती अमिता जैन डॉ श्रीमती अमितोष भल्ला, ब्लड बैंक टेक्नीशियन मंजू मैडम राहुल सोनी के द्वारा सेवा दी गई।

]]>
https://www.theprapanch.com/netaji-subhash-chandra-boses-birth-anniversary-was-celebrated-by-donating-blood-2/feed/ 0
रक्तदान शिविर का आयोजन https://www.theprapanch.com/organizing-blood-donation-camp/ https://www.theprapanch.com/organizing-blood-donation-camp/#respond Tue, 12 Nov 2024 16:57:13 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4344 करनाल गैस एजेंसी मदन महल में किया जहां 21 रक्त वीरों ने अपना रक्तदान किया]]>

कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी श्री दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्व धान में में रक्तदान शिविर का आयोजन करनाल गैस एजेंसी मदन महल में किया जहां 21 रक्त वीरों ने अपना रक्तदान किया जिला चिकित्सालय विक्टोरिया ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से राजेश जौहरी अरविंद कुमार प्रबंधक तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आशीष दीक्षित एवं कार्यकारिणी सदस्य सुनील गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे

]]>
https://www.theprapanch.com/organizing-blood-donation-camp/feed/ 0
मिलिए रक्तवीर सरबजीत से , इनकी ज़िंदादिली सैकड़ों को दे रही जीवन https://www.theprapanch.com/meet-raktveer-sarabjeet-his-courage-is-saving-lives-of-hundreds/ https://www.theprapanch.com/meet-raktveer-sarabjeet-his-courage-is-saving-lives-of-hundreds/#respond Mon, 09 Sep 2024 14:21:30 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3175 मिलिए इनसे ये है जबलपुर के ब्लडमैन जिन्हे ब्लड डोनर ऑफ जबलपुर भी कहा जाता है।]]>

 

रक्तदान महादान कहा जाता है । जन सेवा के इस कार्य के लिए कहने को सैकड़ो लोगों की आवाज़ बुलंद तो होती है लेकिन दान देने के वक्त महज़ चंद लोग ही सामने आते हैं ,,,वजह साफ है ,,,आज भी रक्त देने में लोगों की मानसिकता में झिझकना। तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद रक्त देने के लिए लोग एक बार सोचते जरूर है। ऐसे लोगों के लिए जबलपुर के ब्लड डोनर सरबजीत सिंह नारंग न केवल एक सीख है बल्कि मिसाल भी है ,,,जहां 55 साल की उम्र में उन्होंने 160वीं बार रक्तदान किया है ,,,

मिलिए इनसे ये है जबलपुर के ब्लडमैन जिन्हे ब्लड डोनर ऑफ जबलपुर भी कहा जाता है। ….जबलपुर के रांझी क्षेत्र के रहने वाले 55 वर्षीय ब्लड डोनर ऑफ जबलपुर सरबजीत सिंह नारंग ने सबसे पहले सन 1990 में रक्तदान किया था। 21 वर्ष की उम्र में कक्षा 12वीं पढ़ने के दौरान उन्होंने रक्त के बारे में जाना। उस दौरान पड़ोस में रहने वाली एक ज़रूरतमंद का ऑपरेशन होना था जिसमे रक्त की आवश्यकता थी। तब उन्होने पहली बार मेडिकल अस्पताल में रक्तदान किया था। पहली बार रक्तदान कर किसी की जान बचाने का अनुभव जैसे ही सरबजीत को हुआ उस दिन से ही इस नेक मुहिम ने रफतार पकड़ ली।

इसके बाद तीन थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे सामने आए जिन्हें हर 15 दिन में रक्त की आवश्यकता पड़ती थी और समय आने पर उनको ब्लड दिया। इसके बाद सरबजीत ने लोगों की मदद करने के लिए एक ग्रुप बनाया जिसे दिशा वेलफेयर का नाम दिया। अब इस ग्रुप के माध्यम से सरबजीत थैलेसीमिया और सिकिल सेल जैसी बीमारी से पीड़ित 360 बच्चों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा इस ग्रुप के माध्यम से वह थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं समय-समय पर कैंप लगाना सरकारी योजनाओं का लोगों को लाभ दिलाना और समय-समय पर रक्त और दवाई उपलब्ध कराना जैसे कार्य इस ग्रुप के माध्यम से कर रहे हैं।

सरबजीत का कहना है कि हर व्यक्ति को हर 3 महीने में रक्तदान करना चाहिए क्योंकि थैलिसीमिया पीड़ितों का रक्त ही भोजन है जिसे हर 15 दिन में जरूरत पड़ती है। सरबजीत का कहना है कि ब्लड देने के बहुत सारे फायदे भी हैं जिन्हें जानने और समझने की जरूरत है।

]]>
https://www.theprapanch.com/meet-raktveer-sarabjeet-his-courage-is-saving-lives-of-hundreds/feed/ 0
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स ने रक्त दान करके सरकार की स्टाइपेंड नीति के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया https://www.theprapanch.com/intern-doctors-of-netaji-subhash-chandra-bose-medical-college-protested-against-the-governments-stipend-policy-by-donating-blood/ https://www.theprapanch.com/intern-doctors-of-netaji-subhash-chandra-bose-medical-college-protested-against-the-governments-stipend-policy-by-donating-blood/#respond Tue, 06 Aug 2024 16:51:38 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2669 नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स ने रक्त दान करके सरकार की स्टाइपेंड नीति के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया]]>

दिनांक 05/08/2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स ने रक्त दान करके सरकार की स्टाइपेंड नीति के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया , इंटर्न डॉक्टर्स की हड़ताल का लगातार आठवां दिन था , इंटर्न डॉक्टर ने अपने कार्य स्थल का बहिष्कार पिछले 8 दिन से किया हुआ है परन्तु सेवा धर्म का नहीं और आज एन एस सी बी मेडिकल कॉलेज ब्लुड बैंक में 25 यूनिट रक्त दान किया । इंटर्न डॉक्टर बैच 2019 को प्रदेश स्तर पर जूड़ा का समर्थन प्राप्त हो चुका है, यदि सरकार इस विषय पर वार्तालभ करने तैयार नहीं होती है तो आंदोलन को मजबूरी वश अगले चरण में लेजने के लिये बाध्य होंगे, अस्पताल की पूर्ण सेवाओं का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करेंगे, विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जूड़ा अध्यक्ष डॉ चन्द्र बाबू रजक , डॉ शुभंशु शर्मा , डॉ देवांश अवस्थी, डॉ हर्षित मंडराय, डॉ स्नेही सारदा, डॉ यश दूबे, आदि उपस्थित रहे

]]>
https://www.theprapanch.com/intern-doctors-of-netaji-subhash-chandra-bose-medical-college-protested-against-the-governments-stipend-policy-by-donating-blood/feed/ 0
संत रामपाल महाराज जी के शिष्यों ने किया रक्तदान https://www.theprapanch.com/disciples-of-sant-rampal-maharaj-ji-donated-blood/ https://www.theprapanch.com/disciples-of-sant-rampal-maharaj-ji-donated-blood/#respond Thu, 09 May 2024 04:18:23 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=715 मध्य प्रदेश राज्य जबलपुर के सभी अस्पताललों में संत रामपाल महाराज जी के अनुयायी जरूरत मंद लोगों की सेवा में संत रामपाल महाराज (RAMPAL MAHARAJ) जी ने सतभक्ति के साथ परमार्थ को श्रेष्ठ बताया है।]]>

 

जबलपुर। संत रामपाल महाराज (RAMPAL MAHARAJ) जी ने सतभक्ति के साथ परमार्थ को श्रेष्ठ बताया है।इसी कारण उनके अनुयाई आये दिन जरुरत मंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। ऐंसा ही उदाहरण आज जबलपुर के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल अस्पताल (NETAJI SUBHASमें देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश राज्य जबलपुर के सभी अस्पताललों में संत रामपाल महाराज जी के अनुयायी जरूरत मंद लोगों की सेवा में संत रामपाल महाराज (RAMPAL MAHARAJ) जी ने सतभक्ति के साथ परमार्थ को श्रेष्ठ बताया है।लगे हुए हैं।जिसको भी रक्त की आवश्यकता होती है उनकी एक पुकार पर ये भक्त तुरंत पहुंच कर उनके ब्लड ग्रुप के अनुसार रक्तदान करते हैं।और आज फिर यहां संत रामपाल महाराज जी के शिष्य सत्येन्द्र दास ,शुभम दास ने रक्तदान की सेवा की , वहां पर उपस्थित स्थानियों लोगों और कर्मचारियों, चिकित्सकों ने संत रामपाल महाराज जी के शिष्यों की प्रशंसा की । इस अवसर पर मेडिकल ब्लड विभाग की काउंसलर डॉ ऋतु मेम , हेमंत सोनी और तकनीकी विभाग डॉ राजेन्द्र भारद्वाज उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/disciples-of-sant-rampal-maharaj-ji-donated-blood/feed/ 0