cancer research – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 01 Jul 2024 12:32:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg cancer research – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 सर्वाइकल कैंसर पर कार्यशाला संपन्न https://www.theprapanch.com/workshop-on-cervical-cancer-concluded/ https://www.theprapanch.com/workshop-on-cervical-cancer-concluded/#respond Mon, 01 Jul 2024 12:32:41 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2043 विश्व चिकित्सा दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाबी महासंघ जबलपुर एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में सर्वाइकल कैंसर पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया]]>

 

 

विश्व चिकित्सा दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाबी महासंघ जबलपुर एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में सर्वाइकल कैंसर पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री इंद्र मोहन भाटिया जी अध्यक्ष पंजाबी महासंघ जबलपुर ने दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | कार्यक्रम में डॉ अभिजीत बिश्नोई विशिष्ट अतिथि, डॉ स्वराज नायक मुख्य वक्ता, नीता चावला कार्यक्रम अध्यक्ष एवं नीता नारंग कार्यक्रम प्रभारी के रूप में सम्मिलित हुए |
डॉ नायक ने कार्यशाला में विभिन्न चित्रों के माध्यम से महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर को होने से रोकने एवं उसके उपचार एवं बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी |

कार्यशाला में बोलते हुए डॉक्टर विश्नोई ने कहा कि निश्चित यह कार्यशाला महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित होगी ऐसी कार्यशालाएं समाज में निरंतर होती रहनी चाहिए |
कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति जैन एवं श्रीमती रूपा राव विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए|
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जबलपुर की महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ ऋचा शर्मा,नम्रता भाटिया, एकता नैय्यर, रुचि गुलाटी, योगिता विज, निधि तनेजा, अंजलि विग, सन्या सूरी, शिप्रा चड्ढा, वंदना आनंद प्रमुख रूप से शामिल हुए|
कार्यशाला को सफल बनाने में पंजाबी महासंघ जबलपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन भाटिया, सह-सचिव कौशल श्री सचिव अरविंद नैय्यर,संजय चड्डा, योगेश साहनी,श्रेय भाटिया, वरुण नैय्यर का विशेष सहयोग रहा |

]]>
https://www.theprapanch.com/workshop-on-cervical-cancer-concluded/feed/ 0