car crash in washington today – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 11 Feb 2025 07:19:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg car crash in washington today – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 ट्रक-ट्रैवलर-कार में भिड़ंत, सात की मौत https://www.theprapanch.com/seven-killed-in-truck-traveler-collision/ https://www.theprapanch.com/seven-killed-in-truck-traveler-collision/#respond Tue, 11 Feb 2025 07:19:38 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5784 ट्रक-ट्रैवलर-कार में भिड़ंत, सात की मौत
सिहोरा के मोहला बरगी के पास हृदयविदारक हादसा, प्रयागराज से लौट रहे थे लोग, एयरबैग के कारण कार सवार सकुशल, उच्च प्रशासनिक अधिकारी मौक पर

जबलपुर। नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर आज सुबह करीब 9 बजे एक सड़क हादसे में सात जानें चली गयीं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। इस रोड पर पहले ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मार दी। ट्रैवलर ट्रक और रेलिंग के बीच फंसकर पिचक गई। इसके बाद सामने से आ रही कार दोनों गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो यात्री घायल हैं,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों को पीएम के लिए सिहोरा अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू किया। घटना जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर ग्राम बरगी के पास हुई।
-रॉंग साइड पर था ट्रक चालक
जानकारी के मुताबिक, सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की तरफ जा रहा था। ट्रक रॉन्ग साइड पर चल रहा था, क्रॉस करने के दौरान ट्रैवलर से टकरा गया। ट्रैवलर के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद सामने से आ रही है सफेद रंग की कार भी भिड़ गई। एयरबैग खुलने से सभी लोग सुरक्षित हैं। कार में सवार लोग हैदराबाद के रहने वाले हैं, जो प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। सरकारी अमला एवं स्थानीय लोग क्रेन की मदद से वाहनों को हटाया।
-मौके पर प्रशासनिक अधिकारी
कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। अधिकारियों ने थाना पुलिस के स्टाफ से घटना की जानकारी ली एवं इंतजामों को दुरुस्त करने की हिदायत दी। अधिकारी मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रहे हैं।

– आंध्रप्रदेश में परिजनों को दी सूचना
सभी मृतक आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं। आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर इनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

]]>
https://www.theprapanch.com/seven-killed-in-truck-traveler-collision/feed/ 0