carcass meat controversy in bengal – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 23 Dec 2024 06:37:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg carcass meat controversy in bengal – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 खनिज ढोने वाले वाहनों पर बारकोड लगेंगे https://www.theprapanch.com/barcodes-will-be-put-on-mineral-carrying-vehicles/ https://www.theprapanch.com/barcodes-will-be-put-on-mineral-carrying-vehicles/#respond Mon, 23 Dec 2024 06:37:02 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5040 खनिज ढोने वाले वाहनों पर बारकोड लगेंगे

चेक नाके से होगी खनिज के अवैध परिवहन पर निगरानी,15 दिनों में नेशनल हाईवे पर बनेंगे 2 ई-चेक पोस्ट

जबलपुर। जिले में खनिज का अवैध परिवहन रोकने आई तकनीक का उपयोग किया जाएगा। अवैध परिवहन पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने के लिए 3 ई- चेक गेट प्रस्तावित किए हैं। इनमें से दो ई- चेक पोस्ट नेशनल हाईवे पर स्थापित होना है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा इसकी अनुमति दे दी गई है। आगामी 10 से 15 दिनों में यह ई चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। वहीं तीसरा ई चेक गेट एमपीआरडीसी रोड पर बनाया जाएगा और इसमें एक माह के भीतर कार्यवाही होना संभावित है।

-मानव रहित होंगे ई चेक पोस्ट
खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि, खनिज के अवैध परिवहन रोकने बरनू तिराहे के पास नेशनल हाईवे और एमपी आरडीसी रोड पर पर बनाए जा रहे ई चेक पोस्ट मानव रहित होंगे। इन चेक पोस्टों पर हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए जाएंगे। जिसके जरिए खनिज वाहनों की जांच की जाएगी। इसका कमांड सेंटर भोपाल में और जिला स्तर पर जबलपुर में बनाया जाएगा। ई चेक गेट से मिलने वाली जानकारी कमांड सेंटर भोपाल और जबलपुर को मिलेगी इसके बाद अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं विभागीय अमले को भी इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
-कैमरे से रखी जायेगी नजर
नए इंतजामों के अनुसार,स्वीकृत खदानों से खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों पर बारकोड लगाए जाएंगे। ई-चेक नाकों पर कैमरे की मदद से वाहनों में लगी बारकोड को स्कैन किया जाएगा। उसका डेटा भोपाल एवं जबलपुर स्थित कमांड सेंटर में पहुंच जाएगा। इस तरह से वाहनों में ले जाई जा रही खनिज की मात्रा और अन्य जानकारी का पता लग सकेगा। बारकोड लगाने में परिवहन विभाग की भी मदद ली जाएगी। ई चेक नाके बनने से अवैध रूप से खनिज का परिवहन किए जाने की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।

]]>
https://www.theprapanch.com/barcodes-will-be-put-on-mineral-carrying-vehicles/feed/ 0
धान खरीदी में परेशानी हो तो किसान सीधे मुझे वॉट्सएप करें: कलेक्टर https://www.theprapanch.com/if-there-is-a-problem-in-buying-paddy-then-farmers-should-whatsapp-me-directly-collector/ https://www.theprapanch.com/if-there-is-a-problem-in-buying-paddy-then-farmers-should-whatsapp-me-directly-collector/#respond Wed, 11 Dec 2024 19:11:25 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4798  

जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले के सभी किसानों से कहा कि यदि धान खरीदी में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे सीधे उनके मोबाइल नंबर 94070183130 पर वॉट्सएप करें। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस संचालकों की मांगों पर सरकार विचार कर रही है,लेकिन इससे धान उपार्जन के कार्य में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आई है। पूरे जिले के सभी खरीदी केन्द्र एक्टिव हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसान बेफिक्र होकर खरीदी करें, प्रशासन उनके साथ है।
-आंकड़े क्या कह रहे
11 दिन में 174 किसानों से 1 हजार 8 सौ 61 मीट्रिक टन की ख़रीदी हो चुकी है। विगत वर्ष 11 दिन में 212 किसानों से 2 हजार 5 सौ 90 मीट्रिक टन ख़रीदी की गई थी। इस प्रकार ख़रीदी की गति अनुमान के अनुसार जारी है। उल्लेखनीय है कि पंजीकृत 55 हजार 9 सौ किसानों में से 7 हजार 3 सौ किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई है।
वेयरहाउस एसोसिएशन द्वारा सूखत और किराया भुगतान के मुद्दे पर मांगें रखी गई हैं,लेकिन मांगों का किसानों से उपार्जन करने की प्रकिया से कोई सीधा संबंध नहीं है। श्री सक्सेना ने अपील की है कि किसान भ्रमित न हों। किसान स्लॉट बुकिंग करें और उपार्जन केन्द्र पर जाकर बिना किसी बाधा के धान विक्रय करें। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्र पर किसानों से धान क्रय करने में यदि किसी व्यक्ति अथवा एजेंसी द्वारा अवरोध उत्पन्न कर शासकीय कार्य में बाधा पैदा की जायेगी तो उनके विरुद्ध कठोर दांडिक कार्यवाही की जायेगी।
-वेयरहाउस वाला पेंच क्या है
वेयरहाउस वाले जिला प्रशासन से बेहद खफा है। उनका कहना है कि वेयरहाउस संचालकों पर अफसर दबाव बना रहे हैं। इधर अधिकारियों का कहना है कि जब सरकार और गोदाम मालिकों के बीच सशर्त एग्रीमेंट हो चुका है तो उसके अनुसार काम करने में गोदाम संचालकों को परेशानी क्यों हो रही है। हाल ही एक गोदाम संचालक पर जिला प्रशासन द्वारा की गयी एफआईआर से भी मामला गर्माया हुआ है। हालाकि, इस प्रकरण में भी कुछ नया होने वाला है।

]]>
https://www.theprapanch.com/if-there-is-a-problem-in-buying-paddy-then-farmers-should-whatsapp-me-directly-collector/feed/ 0
आज एक पौधा मां के नाम पर वृहद पौधारोपण, काॅपी एंव बस्ता वितरण किया । https://www.theprapanch.com/today-a-massive-plantation-was-done-in-the-name-of-mother-and-copies-and-bags-were-distributed/ https://www.theprapanch.com/today-a-massive-plantation-was-done-in-the-name-of-mother-and-copies-and-bags-were-distributed/#respond Mon, 01 Jul 2024 11:51:36 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2038 आज स्वर्गीय दादा ईश्वरदास रोहाणी जी के जन्मदिवस पर 30 जून 2024, रविवार को स्वर्गीय दादा ईश्वरदास दास रोहाणी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, श्रद्धांजली सभा प्रातः 08 बजे अयोजित की गयी जिसमें विशेष रूप से जबलपुर शहर के सांसद श्री आशीष दुबे एवं महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू उपस्थित रहे।]]>

आज स्वर्गीय दादा ईश्वरदास रोहाणी जी के जन्मदिवस पर 30 जून 2024, रविवार को स्वर्गीय दादा ईश्वरदास दास रोहाणी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, श्रद्धांजली सभा प्रातः 08 बजे अयोजित की गयी जिसमें विशेष रूप से जबलपुर शहर के सांसद श्री आशीष दुबे एवं महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू उपस्थित रहे। सभी ने दादा के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की इसके पश्चात केंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मदर टेरेसा स्कूल के पास में गांधी चैक मोहनिया रांझी में, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि एक पौधा मां के नाम लगाये इसी बात को चरितार्थ करते हुए विधायक श्री अशोक रोहाणी एवं सभी ने 2100 पौधों का सांकेतिक पहल के तहत पौधे रोपे गये जिसमें स्कूल छा़त्र-छात्राएं अभिभावक गण, शिक्षिक-शिक्षिकाएं क्षेत्रीय जन और भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पौधा रोपण किया गया। अब प्रतिदिन पौधों का रोपण किया जावेगा। इसके पश्चात केंट विधानसभा के 101 छात्र-छात्राओं को सांकेतिक पहल से काॅपी एवं स्कूल बैग का वितरण किया इसके पश्चात विधायक कार्यालय से शेष बचे हुए 15 हजार छात्र-छात्राओं को काॅपी एवं स्कूल बैग का वितरण किया जावेगा साथ ही खिलौना बैंक, दवाई बैंक एवं किताब बैंक का हर वार्ड में एवं महिलाओं हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, का शुभारंभ किया जावेगा।
इस अवसर पर विधायक श्री रोहाणी ने क्षेत्रीय जन से अनुरोध किया है कि आपके घर में अनुप्रयोगी दवाई जो उपयोग की न हो, किताबें, खिलौने वे हमारे जनसेवा केन्द्र रांझी एवं सिविल लाईन कार्यालय में जमा कर देवें ताकि हम इन सामग्रियों को जरूरत मंदों को प्रदान कर सके। महिलाओं को स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर बनाना मेरा दायित्व है इसलिए मेरे द्वारा केंट विधानसभा के हर वार्ड में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ कुछ वार्डाें में हो चुका है शेष बचे वार्डाें में शीघ्र ही होगा। इस अवसर पर श्री रोहाणी ने पिं्रट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया समस्त पत्रकार बन्धुओं को सादुवाद व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी, रिंकुज विज, डाॅ. सुनील मिश्रा, सचिन जैन सहारा, माइकल प्रदीप कपूर, दामोदर सोनी, सोनू बचवानी, पुष्पराज सिंह, आशीष राव, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, श्रीमती संतोषी ठाकुर, श्रीमती सावित्री शाह, कुमारी कृष्णा दास चैधरी, श्रीमती रीना ऋषि यादव, आशीष दास चैधरी, डाॅ. सुरेश पटेल, डाॅ. कमल विश्वास, कैलाश रजक, दशरथ पटेल, उदीप रील, दशरथ रजक, हेमराज सराठे, टेकराम गोलहानी, श्रीमती सुमन बर्मन, श्रीमती सरोज तिवारी, श्रीमती सुभाषनी राव, श्रीमती रानी पटेल, श्रीमती रंजना दुबे, समरजीत सिंह, सोनू पिल्ले, अजय पदम, गोविंद यादव, संजय ठाकुर, शरद श्रीवास्तव, संुदर अग्रवाल, संजय जैन, पवन यादव, संजय कपूर, विकास बावरिया दशरथ पिल्ले, वेद महावर, प्रिंस यादव,, गुल्लू दुबे, प्रभाशंकर कुशवाहा, विभा उपाध्याय, श्रीमती सुम्मी सुनौने, श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती सुमन बर्मन, श्रीमती पुष्पा तिवारी, अभिषेक कुमार, आसिफ हैदर, चमन रजक, आकाश रजक, सुधीर बेन, संतोष बैरागी, राहुल पिल्ले, डाॅ. सुरेश पटेल, विमलनाथ पिल्ले, सभी उपस्थित रहे है।

]]>
https://www.theprapanch.com/today-a-massive-plantation-was-done-in-the-name-of-mother-and-copies-and-bags-were-distributed/feed/ 0