caught on camera police – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 23 Dec 2024 06:34:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg caught on camera police – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 कह रहे थे पकड़ सको तो पकड़ लो,पुलिस ने दबोच लिया https://www.theprapanch.com/they-were-saying-catch-it-if-you-can-catch-it-the-police-caught-it/ https://www.theprapanch.com/they-were-saying-catch-it-if-you-can-catch-it-the-police-caught-it/#respond Mon, 23 Dec 2024 06:34:02 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5038 कह रहे थे पकड़ सको तो पकड़ लो,पुलिस ने दबोच लिया

आरोपियों ने 15 दिन पहले युवक को चाकू मारकर कर दिया था घायल, सोशल मीडिया में दी थी चुनौती

जबलपुर। मदन महल पुलिस ने चाकू बाजी के मामले में फरार ऐसे दो बदमाश युवकों को गिरफ्तार किया है,जिन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पुलिस को चुनौती दी थी कि पकड़ सको तो पकड़ लो। पुलिस ने चैलेंज करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

— घटना के बाद से थे फरार
लगभग 15 दिन पूर्व महानददा में गुलजार होटल के पीछे रहने वाले अंशुल पटेल नाम के युवक पर आयुष जैन और सचिन झरिया ने चाकू से हमला करके उसे घायल कर दिया था। घटना के बाद वह फरार हो गए थे। दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके पुलिस को खुला चैलेंज दिया था कि दम है तो पकड़ कर दिखाओ। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को कटनी जिले से गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि दोनों आरोपी आयुष जैन और सचिन झरिया 61-61 नाम से गैंग चला रहे थे और सोशल मीडिया पर इस नाम से उन्होंने एक आईडी भी बना रखी है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

]]>
https://www.theprapanch.com/they-were-saying-catch-it-if-you-can-catch-it-the-police-caught-it/feed/ 0