chandpur – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 06 Feb 2025 05:14:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg chandpur – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित https://www.theprapanch.com/farewell-and-blessing-ceremony-of-xii-students-held-in-pm-shri-kendriya-vidyalaya-mandal/ https://www.theprapanch.com/farewell-and-blessing-ceremony-of-xii-students-held-in-pm-shri-kendriya-vidyalaya-mandal/#respond Thu, 06 Feb 2025 05:14:13 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5697 पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में 12 वी के छात्र छात्राओं के लिए कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने विदाई एवं विद्यालय की ओर से आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया।]]>

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित

मंडला – पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में 12 वी के छात्र छात्राओं के लिए कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने विदाई एवं विद्यालय की ओर से आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया।
प्राचार्य रूपसिंह उलाडी ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को सभी शिक्षको ने विभिन्न प्रकार के कोर्स और करियर की जानकारी से अवगत कराया ताकि विद्यार्थी अपने सपने साकार कर सकें। उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिया।
इसके अतिरिक्त कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उनको उपहार भी प्रदान किए। बारहवीं के विद्यार्थियों ने बहुत भावुक होकर केंद्रीय विद्यालय की बारह वर्षों की यात्रा को साझा किया।
प्राचार्य महोदय ने भी अपने उद्बोधन में सभी बच्चों कोउनके उज्जवल भविष्य कर शुभकामनाएं दी ।

]]>
https://www.theprapanch.com/farewell-and-blessing-ceremony-of-xii-students-held-in-pm-shri-kendriya-vidyalaya-mandal/feed/ 0