cheapest country in the world – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 28 Jul 2024 18:29:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg cheapest country in the world – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 थैलेसीमिया व सिकिलसेल पीडि़तों के लिए शुरू हुआ डे केयर सेन्टर https://www.theprapanch.com/day-care-center-started-for-thalassemia-and-sickle-cell-patients/ https://www.theprapanch.com/day-care-center-started-for-thalassemia-and-sickle-cell-patients/#respond Sun, 28 Jul 2024 18:29:12 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2478 थैलेसीमिया जन जागरण समिति जबलपुर मध्यप्रदेश एवं शीतल छाया हॉस्पिटल मालवीय चौक के संयुक्त प्रयास से थैलेसीमिया और सिकिलसेल से पीडि़तों के लिए मध्यप्रदेश का एकमात्र प्रथम डे केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया।]]>

जबलपुर। थैलेसीमिया जन जागरण समिति जबलपुर मध्यप्रदेश एवं शीतल छाया हॉस्पिटल मालवीय चौक के संयुक्त प्रयास से थैलेसीमिया और सिकिलसेल से पीडि़तों के लिए मध्यप्रदेश का एकमात्र प्रथम डे केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान लगभग 10 थैलेसीमिया से पीडि़तों को नि:शुल्क उपचार, परामर्श व ब्लड चढ़ाने का कार्य किया गया। जिसका शुभारंभ सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमाध्यक्ष रिंकुज विज, विधायक अभिलाष पाण्डे, धीरज पटेरिया की उपस्थिति में किया गया। समिति ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए फिल्टर, एवं 3 माह और 6 माह में होने वाली आवश्यक जांचे सीबीसी, फेरेटिन, ब्लड शुगर, एसजीपीटी, केरेटिन की भी नि:शुल्क जांच की जाएगी।
इस संबंध में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि डे केयर सेंटर की शुरूआत करने का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीडि़तों का बेहतर उपचार और उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान करने के साथ-साथ उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना है, ताकि बीमारी से पीडि़तों को अन्य बीमारी अपनी गिरफ्त में न ले सके और बेहतर उपचार से वह अच्छा जीवन व्यतीत कर सकें। समिति से मिली जानकारी के अनुसार डे केयर सेंटर का संचालन सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया। थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीडि़तों को डॉ शशांक पांडे, डॉ श्वेता पाठक व शीतल छाया हॉस्पिटल के कुशल स्टॉफ के माध्यम से बेहतर उपचार दिया जाएगा।

इनकी रही मुख्य रूप से उपस्थिति
————————–
शुभारंभ के अवसर पर शिशिर पांडे, डॉ शरद जैन, पं विकास शुक्ला, अजय घोष, सरबजीत सिंह नारंग, डॉ संजय असाटी, पंकज सिंघई, आशीष विश्वकर्मा, राहुल तिवारी, मोहित दुबे, कौशल दीक्षित, डॉ ऋ षि सागर, कपिल थडानी, शैलेश जैन, इलुविन्दर छाबड़ा, सी के ठाकुर, श्वेता सिंह, महेंद्र जैन, साहिल राज, अमर पटेल, सोनू भाटिया, रूपाली सिंघाई, किशोर थारवानी, प्रेम नाथानी, गोल्डी ललवानी, पराग सागर, सुनील गर्ग आदि मौजूद रहे।

समाजसेवियों से की मदद की अपील
——————–
थैलेसीमिया जन जागरण समिति जबलपुर मध्यप्रदेश के अनुसार जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनको फि ल्टर के लिए पूरा शुल्क एवं 3 माह और 6 माह में होने वाली जांचों के लिए 50 प्रतिशत शुल्क देना होगा, बाकी का 50 प्रतिशत शुल्क संस्था द्वारा दिया जायेगा और जो फि ल्टर के लिए शुल्क देने में असमर्थ होंगे उन बच्चों के लिए समाजसेवियों के माध्यम से संस्था फि ल्टर की व्यवस्था कराएगी, ताकि पीडि़त और परिजनों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी का सामना न करना पड़ेगा

]]>
https://www.theprapanch.com/day-care-center-started-for-thalassemia-and-sickle-cell-patients/feed/ 0
19 लाख की सुदूर रोड ने ग्राम वासियों की बढ़ाई मुसीबत? https://www.theprapanch.com/19-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b5/ https://www.theprapanch.com/19-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b5/#respond Sun, 28 Jul 2024 18:07:04 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2474 ( इंजीनियर एवं सचिव-सरपंच से रिकवरी कर पुनः बनाई जाए रोड - ग्रामवासी)]]>

 

 

 

( इंजीनियर एवं सचिव-सरपंच से रिकवरी कर पुनः बनाई जाए रोड – ग्रामवासी)

बालाघाट : – बालाघाट जिले के बिरसा जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हर्राटोला के चरचेंडी से बाहीटोला की ओर लगभग 1 किलोमीटर का सुदुर मार्ग का निर्माण कराया गया। जो इन दिनों पूरे बालाघाट जिले में चर्चा का विषय है।
इस रोड की हालत पंचायत कर्मियों की नियत और इंजीनियर की काबिलियत दोनों पर कई सवाल खड़े कर रही है।
ग्राम पंचायत हर्राटोला के चरचंडी ग्राम में अधिकतर राष्ट्रीय मानव का दर्जा प्राप्त बैगा जनजाति के लोग निवास करते हैं।
जिनके आवागमन को ध्यान में रखते हुए इस रोड को सुदूर रोड निर्माण की स्वीकृति मिली थी।
ताकि इस पथरीले रास्ते को बारिश के दिनों के लिए सुगम बनाया जा सके।
किंतु इस रोड में मुरुम की जगह पीली मिट्टी डाली गई एवं रोड रोलर का इस्तेमाल भी नहीं किया गया, जिससे शुरुआती बारिश में ही रोड पर डाली गयी मिट्टी अब कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। जिसके कारण इस रोड पर वाहन तो बहुत दूर की बात है इंसान पैदल भी नहीं चल पा रहा है ।
ऐसी स्थिति में यदि इस ग्राम में किसी की तबीयत खराब हो जाए तो ग्राम तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाएगी ।
ऐसी स्थिति में मरीज को इलाज के लिए इस ग्राम से बाहर कैसे निकाला जाएगा ?
यह सवाल उन तमाम जिम्मेदारों से पूछना जरूरी हो जाता है, जो निजी स्वार्थ के चलते रोड निर्माण में सारे माप दण्डो दरकिनार कर अपनी जेब गर्म कर लिए हैं ।
इस ग्राम से मुख्य मार्ग में आने के लिए एकमात्र यही रोड है।
जिसकी दशा सुधारने का सपना दिखाकर पंचायत कर्मियों ने इस रोड पर कीचड़ मचा दिया है। जिससे समस्त ग्रामवासी अब परेशान है।
बालाघाट जिले की बैहर,बिरसा एवं परसवाड़ा तहसील आदिवासी क्षेत्र होने के कारण , ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए शासन की ओर से अनेक योजनाओं के माध्यम से पानी की तरह पैसा बहाया जाता है किंतु वह पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। यही कारण है कि इन क्षेत्रों की दशा आज भी दयनीय है ।
ग्रामीण क्षेत्रों की कच्ची सड़कों को दुरुस्त करने के लिए सुदुर सड़क का निर्माण कराया जाता है । जिसके लिए शासन की ओर से पर्याप्त राशि भी दी जाती है किंतु आदिवासी क्षेत्रों में पंचायत कर्मियों से लेकर अधिकारी तक तमाम मापदंडों को दरकिनार कर रोड निर्माण के नाम पर मिट्टी डालकर सिर्फ औपचारिकता पूरी कर इस राशि पर अपना हाथ साफ कर लेते हैं। इन क्षेत्रों में बने सुदूर रोड की जांच कराई जाए, तो भ्रष्टाचार की नई तस्वीर सामने आएगी जो चौंकाने वाली होगी।
फिलहाल चरचंडी के ग्रामवासी इस रोड पर हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर रहे है, एवं दोषियों से भ्रष्टाचार की राशि रिकवरी कर इस रोड का पुन: र्निर्माण करने की भी मांग शासन प्रशासन से कर रहे हैं।

]]>
https://www.theprapanch.com/19-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b5/feed/ 0