chief minister – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 27 Dec 2024 08:55:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg chief minister – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 मंत्री श्री सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री पटेल से की मुलाकात https://www.theprapanch.com/minister-shri-singh-meets-gujarat-chief-minister-shri-patel/ https://www.theprapanch.com/minister-shri-singh-meets-gujarat-chief-minister-shri-patel/#respond Fri, 27 Dec 2024 08:55:35 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5151 मंत्री श्री सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री पटेल से की मुलाकात

लोकनिर्माण मंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुजरात अध्ययन यात्रा पर

पहले दिन सड़क एवं भवन निर्माण के विभिन्न पहलुओं सहित बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारों पर विस्तृत चर्चा हुई

भोपाल, 26 दिसंबर 2024

मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की।मंत्री श्री सिंह के नेतृत्व में विभाग का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 26 और 27 दिसम्बर को गुजरात के दो दिवसीय अध्ययन यात्रा पर है।

मंत्री श्री राकेश सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से अपने व्यस्त कार्यक्रम से प्रतिनिधिमंडल को समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के पास सड़क एवं भवन विभाग का प्रभार है, बैठक में सड़क एवं भवन निर्माण के विभिन्न पहलुओं सहित बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मंत्री श्री राकेश सिंह ने गुजरात में अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में इन सफल प्रयासों को मध्य प्रदेश में लागू करने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस योजना तैयार की जाएगी।

श्री सिंह ने बताया कि अध्ययन यात्रा के दौरान गुजरात की निविदा शर्तों पर भी विस्तार से चर्चा हुई, क्योंकि गुजरात इस क्षेत्र में आदर्श कार्य करने में अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निविदा शर्तों में सकारात्मक बदलाव किए जाएंगे।

मंत्री श्री सिंह ने मध्यप्रदेश में निर्माण क्षेत्र में व्यापक सकारात्मक परिवर्तनों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह अध्ययन यात्रा मध्य प्रदेश में सड़क और भवन निर्माण को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने इस यात्रा को राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

गुजरात सड़क एवं भवन विभाग ने मध्य प्रदेश प्रतिनिधिमंडल के समक्ष अपनी योजनाओं, नीतियों, नवाचारों, नवीन निर्माण तकनीकों और बेस्ट प्रैक्टिसेज की जानकारी साझा की। इनमें प्रमुख रूप से रोड असेट मैनेजमेंट सिस्टम, कोर रोड नेटवर्क, ग्रीन हाईवे पहल, मास्टर प्लान 2031, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP), गुणवत्ता नियंत्रण, सड़क निर्माण में ग्लासग्रिड, जियोग्रिड और कॉपर स्लैग जैसी तकनीकों का उपयोग शामिल था।

इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल को आईटी आधारित प्रबंधन प्रणाली के तहत रोड असेट मैनेजमेंट सिस्टम, वर्क मॉनिटरिंग सिस्टम और पोटहोल रिपोर्टिंग सिस्टम जैसी तकनीकों के माध्यम से निर्माण परियोजनाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर निर्माण कार्यों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग प्रक्रिया का अवलोकन भी किया, जो निर्माण कार्यों की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में गुजरात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

अध्यन दल में मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, जिनमें भवन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री पंकज जैन, प्रमुख अभियंता (सड़क एवं पुल) श्री केपीएस राणा, प्रमुख अभियंता (भवन) श्री एसआर बघेल, प्रमुख अभियंता (भवन विकास निगम) श्री अनिल श्रीवास्तव, और अन्य इंजीनियर शामिल थे। मंत्री श्री राकेश सिंह के कार्यालय से श्री राहुल सिंह राजपूत, श्री रितेश जैन और सुश्री शिवानी राजपूत ने भी भाग लिया।

]]>
https://www.theprapanch.com/minister-shri-singh-meets-gujarat-chief-minister-shri-patel/feed/ 0
रक्षा मंत्री से भेंट की सांसद एवं विधायक ने https://www.theprapanch.com/mp-and-mla-met-the-defense-minister/ https://www.theprapanch.com/mp-and-mla-met-the-defense-minister/#respond Thu, 04 Jul 2024 17:36:07 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2078 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी बोर्ड की निवासियों को प्राप्त नहीं हो पा रहा है]]>

भारत सरकार के रक्षामंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह जी से सांसद श्री आशीष दुबे एवं विधायक केण्ट श्री अशोक रोहाणी ने सौजन्य भेंट की विगत कुछ माहों से सोशल मीडिया एवं अन्य समाचार पत्रों के माध्यम से या जानकारी आई है कि देश के समस्त केण्टोंमेंट बोर्ड को नगर पालिक निगम में शामिल करने की प्रक्रिया प्रचलन में है। बोर्ड से संबंधित बगीचों एवं बंगलों को भी शामिल किया जाये ।
केण्ट विधान सभा के गोराबाजार से भोंगाद्वार रोड अत्यंत जर्जर है इसे बनाने के लिये मध्यप्रदेश शासन ने राशि रू.658 स्वीकृत की है उपरोक्त सड़क को बनाने की अनुमति केण्ट बोर्ड प्रशासन को जनहित में दी जाये] यह सड़क रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आती है। इसी प्रकार एंपायर टॉकीज से भारत माता चौक से होकर बनने वाले ओव्हर ब्रिज का राज्य शासन के माध्यम से जो स्वीकृति के लिये है इसका भी अनापत्ति प्रमाण पत्र रक्षा विभाग को दिया जाना है।
भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ केंट बोर्ड के नागरिकों को प्राप्त । इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी बोर्ड की निवासियों को प्राप्त नहीं हो पा रहा है जबकि यह आवास योजना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।
सेक्टर के अंतर्गत दुकानों का किराया अत्याधिक बढ़ा दिया गया है। बढ़ाये गये किराये को कम करने के लिये भी इस संबंध में निराकरण हेतु आश्वासन मिला है।
रक्षामंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह जी ने जनहित की समस्याओं को ध्यान देते हुए तत्काल उसके निराकरण हेतु आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री सुंदर अग्रवाल उपरिथत रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/mp-and-mla-met-the-defense-minister/feed/ 0
मुख्य मंत्री के आदेश का क्यों नही हो रहा पालन https://www.theprapanch.com/why-are-the-chief-ministers-orders-not-being-followed/ https://www.theprapanch.com/why-are-the-chief-ministers-orders-not-being-followed/#respond Sat, 22 Jun 2024 13:23:43 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1832 र्षो से चल रहे इस मुद्दे में आम जन ओर प्रसाशन ओर भू माफियो के बीच जंग जारी है प्रशासनिक अधिकारी जल स्त्रोतों की आम निस्तारी पर कार्यवाही कर रहे है]]>

पनागर – पनागर नगर और ग्रामीण में जलस्त्रोतों पर अतिक्रमण की समस्या से अब आम जन प्रभावित हो रहा है वर्षो से चल रहे इस मुद्दे में आम जन ओर प्रसाशन ओर भू माफियो के बीच जंग जारी है प्रशासनिक अधिकारी जल स्त्रोतों की आम निस्तारी पर कार्यवाही कर रहे है लेकिन गहरीकरण के आदेश का अभी तक पालन नही हुआ है दिनांक 9 जून को तालाबो पर स्टे के बाद अतिशीघ्र गहरीकरण व्यास एवम गढ़हरा तालाब में होना था लेकिन राजनैतिक संरक्षण के चलते अभी तक गहरीकरण का कार्य चालू नही किया गया है एवं तालाब बचाओ अभियान समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट कोर्ट द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने एवं तालाबो को उनके मूल स्वरूप में लाने के आदेश स्थानीय प्रशासन को दिए थे
मामला ने तूल जब पकड़ा की पनागर स्तिथ गढ़ेरा तालाब पर प्लाटिंग कर दी गई एवम पहली बरसात में पानी तालाब में न जाकर बस्तियों में भर गया तो आम जनता की समस्या का बड़ा विषय बना प्रशासन के पास लोगो द्वारा शिकायत भी की गई लेकिन अगर तालाबो को उनका मूल स्वरूप प्रदान हो जाए तो जल समस्या एवम जल्पलाबन की समस्या से निदान कुछ वार्डो को मिलेगा एवम तालाबो को उनका मूल स्वरूप प्राप्त होगा
नगर के महेंद्र चक्रवर्ती लक्षमण पटेल आशीष केवट उषा गर्ग राजमल चोकसे आदि ने बताया कि अब तो प्रदेश के मुखिया मोहन यादव द्वारा भी जल संरक्षण अभियान के द्वारा ही पनागर के जल स्त्रोत भू माफियो की चपेट से बच जाए आम जन की शासन प्रशासन से मांग है कि है कि पनागर के जल स्त्रोतों को बचाया जाबे

]]>
https://www.theprapanch.com/why-are-the-chief-ministers-orders-not-being-followed/feed/ 0