civil lines – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 25 Jul 2024 18:14:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg civil lines – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 क्राइम ब्रांच एवं सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही https://www.theprapanch.com/joint-action-of-crime-branch-and-civil-line-police/ https://www.theprapanch.com/joint-action-of-crime-branch-and-civil-line-police/#respond Thu, 25 Jul 2024 18:14:25 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2443  

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा 5 जुआडियो को रूपों का हार जीत का दाव लगाते हुये रंगे हाथ पकड़ कर 49 हजार 620 रूपये जप्त किये गये हैं।

थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री धीरज राज ने बताया कि आज दिंनाक 24-7-24 की सुवह क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि प्लेटफार्म नम्बर 6 के बाहर मेट्रो बस स्टाप पर कुछ लोग छतरी के नीचे टेबल पर स्टाइगर पर रूपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर क्राइम ब्रंाच एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई बस स्टाप पर लाल पीले रंग की बड़ी छतरी के नीचे लोहे की टेबल पर पुराना पेपर बिछाकर 4-5 लोग स्टाइगर पर रूपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः सुमित सुंदरानी उम्र 28 वर्ष निवासी छोटी ओमती खलासी लाईन ओमती, प्रकाश दुसिया उम्र 62 वर्ष निवासी बड़ी खटीक मोहल्ला भरतीपुर ओमती, अल्ताफ खां उम्र 25 वर्ष निवासी छाया निवास हनुमानताल, रामू मौर्य उम्र 52 वर्ष निवासी राम मंदिर के पास बड़ी ओमती , हरदीप दिवाकर उम्र 27 वर्ष निवासी रेल्वे कालोनी मालगोदाम सिविल लाईन बताये, प्रकाश दुसिया लोहे की टेबल पर बड़ी छतरी के नीचे तीनों स्टाइगर के सामने रूपये पैसों का दाव लगाकर सुमित सुंदरानी, अल्ताफ खॉ, रामू मौर्य, हरदीप के साथ जुआ खेल एवं खिला रहा था स्टाइगर के सामने दाव पर लगे रूपये एवं फड से 49 हजार 620 रूपये, 3 स्टाइगर, एक लोहे की टेबल, बड़ी छतरी, पुराना पेपर 2 पन्ने , जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका:- जुआरियों को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र मार्को तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, मन्नू सिंह, मानस उपाध्याय, संजय मिश्रा, आरक्षक, आशुतोष बघेल, मुकुल गौतम , जय प्रकाश की सरहनीय भूमिका रही।

]]>
https://www.theprapanch.com/joint-action-of-crime-branch-and-civil-line-police/feed/ 0