class 12th ray optics – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 27 Jun 2024 18:25:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg class 12th ray optics – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 स्कूल की मान्यता आठवीं तक, पर संचालित हो रहा बारहवीं तक https://www.theprapanch.com/the-school-is-recognized-till-class-8th-but-is-running-till-class-12th/ https://www.theprapanch.com/the-school-is-recognized-till-class-8th-but-is-running-till-class-12th/#respond Thu, 27 Jun 2024 18:25:30 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1958 महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने दस्तावेज सहित जिला कलेक्टर से तत्काल स्कूल बंद करने की मांग की गई]]>

स्कूल की मान्यता आठवीं तक, पर संचालित हो रहा बारहवीं तक , जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई, महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने दस्तावेज सहित जिला कलेक्टर से तत्काल स्कूल बंद करने की मांग की गई

महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा इंटरनेशनल राइट टाउन जबलपुर स्कूल में बिना मान्यता नवमीं से बारहवीं संचालित करने का खुलासा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सम्बंधित अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए दस्तावेज सहित जिला कलेक्टर से कारवाई की मांग की गई ।

जिसमें अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिशन मध्य प्रदेश द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिनाँक 25/4/24 को ज्ञापन देकर ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन के छह स्कूलों की मान्यता एवं मान्यता के मापदंड की जांच की मांग की गई थी , जो की तेवर, अधारताल, राइटटाउन, सिविल लाइंस, धनवंतरी एवं ग्वारीघाट में स्थित हैं।
जिसमे डीपीसी द्वारा जांच करवाई गई जांच में पाया गया की,
1: ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन का एक स्कूल ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन तेवर जबलपुर क्लास एक से बारहवीं तक सीबीएसई से सन 2028 तक संबंध है, तथा ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन तेवर, रक्षा इंटरनेशनल राइट टाउन जबलपुर क्लास 1 से 8 मध्य प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त है
2: ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन धनवंतरी नगर, सिविल लाइन, ग्वारीघाट प्री प्राइमरी स्कूल संचालित है जिनका संबंध में अनुमति महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी जाती है, संबंधित संस्थाओ के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में पंजीयन कराये गए है।
लेकिन यहा जांच भी पूर्ण रूप से निष्पक्ष नहीं हुई है, जांच अधिकारियों के साठ गाँठ कर इनके अपराधों को छुपाया गया है, जिसमें जांच अधिकारी भी दोषी है क्युकी मान्यताओं के विपरित जाकर बिना मान्यता के रक्षा इंटरनेशनल ब्रांच में बारहवीं तक स्कूल संचालित किया जा रहा है जिसके पूरे दस्तावेज है, सत्र 2023 में रक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 10 बोर्ड एवं 12 बोर्ड के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म की सूची है , जब मान्यता नहीं है तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इनको अनुमति कैसे दे दिया, जिला शिक्षा अधिकारी अनुमति कैसे दिये, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सम्बंधित अधिकारियो की भी पूर्ण जांच होनी चाइए, एवं इनके तेवर वाले मान्यता के स्कूल के नाम से राइट टाउन में भी पढाया जा रहा है जिसकी शिकायत छात्र एवं उसके परिवार ने भी की थी उसके भी दस्तावेज है, एवं रक्षा इंटरनेशनल राइट टाउन में गेट में छात्र-छात्राओं के आने जाने का समय जो प्रकाशित किया गया है उसमे भी नर्सरी से बारहवीं तक है । इसके अलावा इनके अन्य 4 स्कूलों की मान्यता महिला बाल विकास से प्री प्राइमरी स्कूलों की है , लेकिन ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन स्वंय अपने ब्राउज़र और अपने बिल्डिंग में अन्य स्कूलों में प्राइमरी स्कूल प्रकाशित किया है , जो की आम जनता एवं सरकार के साथ धोखाधारी किया गया , एवं बिना मान्यता स्कूल संचालित किया है , जिसके दस्तावेज भी आज प्रस्तुत किए गए है, जिसमें विधि अनुसार इनके ऊपर तत्काल सक्त करवाई किये जाने की मांग की गई है जिससे तत्काल शिक्षा माफियो पर रोक लग सके । साथ ही साथ जांच अधिकारियों की भी जांच करवा कर कारवाई कि जाने की मांग किया गया है, जिसमें आज अंकुश चौधरी, एड मोहित प्यासी, राहुल अररिया, रोहित कुरील, मोहित प्यासी , अभिरूप चंसोरिया , प्रियेश शर्मा , एडवोकेट आनंद सिंह, उपस्थिति रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-school-is-recognized-till-class-8th-but-is-running-till-class-12th/feed/ 0