clean india – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 23 May 2024 11:23:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg clean india – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 संकल्प जबलपुर को नम्बर 1 बनाने का https://www.theprapanch.com/resolve-to-make-jabalpur-number-1/ https://www.theprapanch.com/resolve-to-make-jabalpur-number-1/#respond Thu, 23 May 2024 11:23:58 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1261 शहर हित में विभिन्न संस्थाएं सिटी ब्यूटिफिकेशन के लिए निगम को कर रहीं है सहयोग उपायुक्त अंकिता जैन और कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे ने मैरिज गार्डन समूह क्षेत्र कचनार सिटी, धनी की कुटिया, एवं कठौंदा का किया निरीक्षण]]>

 

 

 

जबलपुर। संकल्प जबलपुर को नंबर 1 बनाने का है। शहर हित में विभिन्न संस्थानों से संवाद कार्यक्रम निगमायुक्त प्रीति यादव के द्वारा किया गया, जिसका असर देखनों को मिल रहा है। निगमायुक्त के निर्देशानुसार उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, एवं कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे द्वारा संकल्प जबलपुर नम्बर 1 के अंतर्गत मैरिज गार्डन समूह क्षेत्र कचनार सिटी, धनी की कुटिया एवं कठौंदा का निरीक्षण किया गया तथा मैरिज गार्डन प्रतिनिधियों से चर्चा की गयी।
उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, एवं कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुब ने बताया कि आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार दोपहर 01 बजे विजय नगर स्थित कचनार क्लब क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें कचनार सिटी के गेट से कचनार सिटी स्थित मंदिर तक डिवाईडरों में पेंटिंग का कार्य करवाया जा रहा है, इसी प्रकार डॉं. सोमशेखर से धनी की कुटिया के पास से लिटिल किंगडम तक पौधारोपण एवं डिवाइडर पेंटिंग कराये जाने की सहमति व्यक्त की गयी वहीं कठौंदा नर्सरी में पौधे एवं बीज प्रदान करने की सहमति व्यक्त की गयी।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी सामाजिक संगठनों, व्यापारिक, औधोगिक, होटल संचालकों, मैरिज गार्डन संचालकों, बिल्डरों, एवं अन्य से अपने शहर को सुन्दर बनानें तथा अपने अपने प्रतिष्ठानों के सामने, परिसरों एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता का वातावरण बनाने की अपील की है।

]]>
https://www.theprapanch.com/resolve-to-make-jabalpur-number-1/feed/ 0
विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान https://www.theprapanch.com/special-cleanliness-and-public-awareness-campaign/ https://www.theprapanch.com/special-cleanliness-and-public-awareness-campaign/#respond Thu, 16 May 2024 05:44:58 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=981 स्वच्छता श्रमदान कर जी.वी.पी. पॉइंट की साफ-सफाई कर सौन्दर्यीकरण कार्य किया गया सभी जुड़े स्वच्छता अभियान से - निगमायुक्त प्रीति यादव]]>

 

 

 

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में लगातार विशेष स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज घमापुर क्षेत्र में स्वच्छता जनजागरूकता अभियान चलाया गया। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने नागरिकों से आवाहन किया कि इस स्वच्छता अभियान से सभी जुड़े और शहर को स्वच्छ बनाएॅं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि पूरे क्षेत्र में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम किया गया और स्वच्छता संदेश देने के लिए स्वच्छता रैली निकाली गई।
विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान अंतर्गत निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमति अंजू सिंह की उपस्थिति में संभाग क्र. 12 के महर्षि अरविंद वार्ड क्र. 53 के अंतर्गत आने वाले घमापुर चौराहा एवं आस-पास के क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इससे पूर्व भानतलैया तिराहा से स्वच्छता रैली प्रारंभ की गई। स्वच्छता रैली वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए घमापुर चौराहा के समीप निर्मित होने वाले जी.वी.पी. पॉइंट स्थल के समीप समाप्त हुई।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि भानतल्लैया तिराहा, घमापुर तिराहा एवं वार्ड के विभिन्न गलियों में स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया गया एवं शासन की योजनाओं का लाभ तथा उनकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि रैली के माध्यम से आम नागरिकों के समस्यों का उनके द्वार पर जाकर उनका निराकरण भी किया गया। स्वच्छता रैली की समाप्ति पर जी.वी.पी. पॉइंट को युद्ध स्तर पर साफ-सफाई कर उसका सौन्दर्यीकरण किया गया ताकि निर्मित हुए जी.वी.पी. पॉइंट को हमेशा के लिए हटाया जा सके। उन्होंने बताया कि सौन्दर्यीकरण के अंतर्गत जी.वी.पी. पॉइंट की साफ-सफाई, धुलाई करवाकर रंगोली से सजाया गया साथ ही साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु वृक्षारोपण भी किया गया।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि व्यापारिक एवं रहवासी एरिया के आम नागरिको, दुकानदारों, एवं राहगीरों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे एवं उससे होने वाली बीमारियों के संबंध में बताया गया। रैली मार्ग में आने वाले सभी आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के पश्चात् उनका निराकरण भी किया गया एवं शासन की योजनाओं की जानकारी तथा उनका लाभ भी आम नागरिकों को इस अभियान के माध्यम से दिया गया।
अभियान में उपस्थित कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमति अंजू सिंह ने अपने संदेश में सभी आम नागरिकों से साफ-सफाई कर सौन्दर्यीकरण किये गए जी.वी.पी. पॉइंट में किसी भी तरह का कचरा न फेंकने अपितु दुकान एवं घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी में ही देने साथ ही साथ प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन एवं पौधारोपण हेतु भी सभी से आग्रह किया गया। कार्यक्रम में संभाग क्रमांक 12 के संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आनंद राव, स्वास्थ्य निरीक्षक बलराम, राजस्व निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, संभाग क्रमांक 12 के सभी उपयंत्री, योजना लिपिक, टैक्स कलेक्टर, नोटिस सर्वर, सभी वार्ड सुपरवाइजर, नगर निगम की स्वछता टीम एवं महर्षि अरविंद वार्ड के आम नागरिक उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/special-cleanliness-and-public-awareness-campaign/feed/ 0
सिटी ब्यूटिफिकेशन के लिए निगमायुक्त प्रीति यादव की अच्छी पहल की शुरूआत https://www.theprapanch.com/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f/#respond Thu, 16 May 2024 05:01:36 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=970 सर्वेक्षण के कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेगें शहर के बिल्डर्स - निगमायुक्त प्रीति यादव अपने-अपने कार्य क्षेत्रों और आस पास के एरियों में बिल्डर्स करायेगें पेंटिंग और पौधा रोपण]]>

 

 

 

 

जबलपुर। शहर को सुन्दर स्वरूप प्रदान करने के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव (PREETI YAA ) ने एक अच्छी पहल शुरू की है। उन्होंने सिटी ब्यूटिफिकेशन (CITY BEAUTIFICATION) का कार्य जनभागीदारी से कराने का निर्णय लिया और निर्णय के अनुसार आज उन्होंने शहर के सभी प्रमुख एवं प्रतिष्ठित बिल्डरों के साथ मैराथन बैठक कर सिटी ब्यूटिफिकेशन के सभी मापदण्डों के बारे में जानकारियॉं दी तथा उनसे सुझाव प्राप्त किये। बैठक के दौरान सभी बिल्डरों से प्राप्त सुझावों को अमल में लाने और तत्काल कार्यवाही करने के लिए निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने शहर में स्वच्छता के साथ-साथ सुन्दरता और स्वच्छ वायु में सॉंस लेने अर्थात स्वस्थ्य जीवन व्यतीत करने संबंधी मुद्दों पर भी बातचीत की और इसमें सहयोग प्रदान करने के लिए अनुरोध किया। निगमायुक्त की अपील एवं अनुरोध पर बैठक में उपस्थित सभी बिल्डरों ने सिटी ब्यूटिफिकेशन के लिए निगम प्रशासन द्वारा संचालित अभियानों में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान सभी बिल्डरों ने कहा कि वे लोग अपने-अपने कार्य क्षेत्रों एवं आस-पास के एरियों में डिवाइडरों की रंगाई पुताई के साथ-साथ दीवारों पर चित्रकारी का कार्य करायेगें ताकि शहर का स्वरूप सुन्दर दिखाई दे। उन्होंने यह भी निगमायुक्त आश्वस्त किया कि वे निगम प्रशासन के पौधा रोपण कार्यक्रम में भी सहयोग करेगें और जिन स्थानों पर कॉलोनी विकसित करेगें या निर्माण का कोई कार्य करेगें उन स्थानों पर छोटे-छोटे गार्डन भी तैयार करेगें जहॉं पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कराकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समाज को एक अच्छा संदेश प्रदान करेगें।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बिल्डरों से मिले सुझावों और सहयोग संकल्प के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शहर आपका अपना शहर है, आप सभी इसी शहर में पले बढ़े हैं, यहॉं जो भी कार्य करेगें आप उसके लिए सम्मान के हकदार होगें और आपको इस जनहित कार्यो के लिए निगम प्रशासन द्वारा समारोहों के दौरान मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया जायेगा। बैठक के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने आश्वस्त किया कि निगम प्रशासन को जहॉं भी जिस प्रकार का सहयोग चाहिए होगा वैसा सहयोग हम सभी लोग प्रदान करेगें। बैठक के दौरान अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, उपायुक्त पी.एन. सनखेरे, के साथ शहर के सभी सम्माननीय बिल्डर्सगण उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f/feed/ 0
शहर आपका है, शहर को सुन्दर एवं आकर्षक स्वरूप देने हम-आप की है जिम्मेदारी https://www.theprapanch.com/the-city-is-yours-it-is-our-responsibility-to-give-the-city-a-beautiful-and-attractive-look/ https://www.theprapanch.com/the-city-is-yours-it-is-our-responsibility-to-give-the-city-a-beautiful-and-attractive-look/#respond Tue, 07 May 2024 06:46:35 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=665 संस्कारधानी जबलपुर की विकास गति को पंख देने तथा शहर को स्वच्छ सुन्दर एवं बहुत ही आकर्षक स्वरूप प्रदान करने की दिशा में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने शहर हित में कदम बढ़ाते हुए बहुत ही अनुकरणीय पहल शुरू की है।]]>

 

जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर (JABALPUR)की विकास गति को पंख देने तथा शहर को स्वच्छ सुन्दर एवं बहुत ही आकर्षक स्वरूप प्रदान करने की दिशा में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव (COMMISNER PREETI YADAV) ने शहर हित में कदम बढ़ाते हुए बहुत ही अनुकरणीय पहल शुरू की है। उन्होंने शहर के सभी सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायिक समूहों, होटलों, बिल्डर्स, ठेकेदारों, एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के संचालकों एवं प्रतिनिधियों से आव्हान कर कहा है कि यह शहर आपका अपना शहर है, शहर को सुन्दर स्वरूप देना तथा इसकी तस्वीर बदलना हम और आपकी मुख्य जिम्मेदारी है। हम आप मिलकर आपसी साकारात्मक सहयोग एवं समन्वय बनाकर सिटी ब्यूटिफिकेशन के साथ-साथ आमजनों की सुरक्षा के लिए फायर सेफ्टी के क्षेत्र में शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत् बेहतर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासन के नॉम्स के हिसाब से सभी संचालकों को निर्धारित मापदण्डों का पालन करना अतिआवश्यक एवं अनिवार्य है। संस्कारधानी जबलपुर को सुन्दर बनाने के साथ-साथ स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान एवं सर्वेक्षण के पूर्व जिनके द्वारा शहर हित में निगम प्रशासन को बेहतर काम करके बतायेगा उन सभी को एक सम्मानित मंच पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आज पेट्रोल पंप समूह के पदाधिकारियों से संवाद करते हुए उक्त विचार व्यक्त किये। उन्होंने यह भी विचार प्रगट किया कि आप सभी लोग शहर के बहुत ही प्रतिष्ठित एवं नामचीन लोग हैं, सभी से अनुरोध है कि अपने नाम और प्रतिष्ठा के अनुरूप शहर में सिटी ब्यूटिफिकेशन, फायर सेफ्टी के साथ-साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के पूर्व एवं सर्वेक्षण के दौरान बेहतर कार्य करें और शहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायें।
संवाद कार्यक्रम के दौरान निगमायुक्त श्रीमती यादव ने कहा कि सभी लोग अपने अपने प्रतिष्ठानों के सामने, आस-पास के क्षेत्रों आदि जगहों पर सिटी ब्यूटिफिकेशन के लिए कार्य करा सकते हैं। इसके लिए आपका नाम होगा और आप वहॉं पर अपने संस्थान का भी प्रचार प्रसार कर सकेगें। उन्होंने कहा कि अपने प्रतिष्ठानों के सामने कचरा एकत्रित न होने दें और न ही अतिक्रमण होने दें। इस कार्य में निगम प्रशासन आप सभी के साथ-साथ है।
निगमायुक्त ने पेट्रोप पंप समूह के सभी पदाधिकारियों से शहर हित के लिए सुझाव लिए और यह भी आस्वस्त किया कि आपके भविष्य में शहर हित में सुझाव होगें उन्हें शामिल करेगें और संकल्प के साथ जनहित के सभी सुझावों को एजेन्डे में लाकर उस पर अमल करेगें। आज के संवाद कार्यक्रम के दौरान अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेयी, अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, उपायुक्त पी.एन. सनखेरे, कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, भूपेन्द्र सिंह, आदित्य शुक्ला, फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला, सहायक यंत्री सुनील दुबे, सत्येन्द्र दुबे, संजय सिंह, अजय लवाना, के साथ सांई आटो मित्र पेट्रोल पंप, सरोज अग्रवाल एंड संस, मेसर्स रतन चंद अग्रवाल एंड संस, अग्रवाल पेट्रोलियम कम्पनी, दत्त बिल्डर्स, पचोरी पेट्रोल पंप, सुमेरू आटो, आदि के प्रतिनिधिगण विशेष रूप से संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहकर संकल्प लिया कि सिटी ब्यूटिफिकेशन एवं फायर सेफ्टी के क्षेत्र में उनके द्वारा निश्चित रूप से उत्कृष्ट कार्य किये जायेगें।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-city-is-yours-it-is-our-responsibility-to-give-the-city-a-beautiful-and-attractive-look/feed/ 0