climate – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 29 Dec 2024 08:16:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg climate – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 र्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद भारत https://www.theprapanch.com/reforestation-forest-and-climate-change-promotion-council-india/ https://www.theprapanch.com/reforestation-forest-and-climate-change-promotion-council-india/#respond Sun, 29 Dec 2024 08:16:23 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5182 माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पर्यावरण संरक्षण की संकल्प एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव जी की मार्गदर्शन में भारत सरकार पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है]]>

र्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद भारत

वन मंत्रालय, भारत सरकार

 

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पर्यावरण संरक्षण की संकल्प एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव जी की मार्गदर्शन में भारत सरकार पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है इसी श्रृंखला भोपाल की मौलाना अब्दुल कलाम आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आज एक समारोह संपन्न हुआ जिसमें श्री निलेश रावल जी को पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता में आपके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित *”पर्यावरण योद्धा पुरस्कार”*2024 हेतु चयनित किया गया है और सम्मानित किया गया ।
पर्यावरण की रक्षा, वन पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण, और जलवायु परिवर्तन से निपटने में निलेश रावल एवं उनकी संस्था नर्मदा मिशन के अथक प्रयास दूसरों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं। आपके नवीन दृष्टिकोण और अटूट समर्पण ने हमारे ग्रह की भलाई पर स्थायी सकारात्मक प्रभाव डाला है।
हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के कारण राष्ट्रीय शोक हुआ है अतः इस कार्यक्रम की अन्य गतिविधियां सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि रद्द करके केवल पर्यावरण योद्धा का सम्मान करके कार्यक्रम समाप्त किया गया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्विवेदी जी ,वन मंडल के आरजीएम आलोक पाठक जी परिषद के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष नवीन शर्मा जी आदि उपस्थित रहे ।

]]>
https://www.theprapanch.com/reforestation-forest-and-climate-change-promotion-council-india/feed/ 0