commissioner richard weaver – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 08 Aug 2024 16:56:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg commissioner richard weaver – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 निगमआयुक्त कोई सौपा ज्ञापन https://www.theprapanch.com/memorandum-submitted-to-the-municipal-commissioner/ https://www.theprapanch.com/memorandum-submitted-to-the-municipal-commissioner/#respond Thu, 08 Aug 2024 16:56:03 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2703 गर निगम जबलपुर के ठेका सफाई कर्मचारी एवं स्वस्थ अधिकारी के संबध में नीरज बाल्मीक प्रदेश महामंत्री म, प्र, श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ संबध भारतीय मजदूर संघ ने जबलपुर निगमआयुक्त को सौपा ज्ञापन]]>

निगमआयुक्त कोई सौपा ज्ञापन

जबलपुर :— नगर निगम जबलपुर के ठेका सफाई कर्मचारी एवं स्वस्थ अधिकारी के संबध में नीरज बाल्मीक प्रदेश महामंत्री म, प्र, श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ संबध भारतीय मजदूर संघ ने जबलपुर निगमआयुक्त को सौपा ज्ञापन

नीरज बाल्मीक ने बताया की जबलपुर में सफाई ठेका 2200 कर्मचारियों का हुआ जिसमे उनसभी कर्मचारियों का ई पी एफ जमा नहीं हुआ है एवं निगम स्वस्थ अधिकारी की नियुक्ति भी सीनियर्टी के अनुसार की जाये और जिनका प्रमोशन रुका हुआ है उनका प्रमोशन कर स्वस्थ अधिकारी बनाया जाये

आयुक्त महोदया ने कहा की जांच कर क़र्यवाही की जाएगी और आपको भी अवगत करया जायेगा ज्ञापन सौंपते समय जगदीश चोटेल अध्यक्ष जबलपुर संभाग,सपन करोसीया अध्यक्ष शिक्षा विभाग, जबलपुर जिलाउपाध्यक्ष सेमसँग जेकब, अलकेश बाल्मीक,महिला विंग की सदस्य प्रीति बर्मन व आदि कर्यकर्ता उपस्थित रहे

]]>
https://www.theprapanch.com/memorandum-submitted-to-the-municipal-commissioner/feed/ 0
वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त का जनहित में निर्णय https://www.theprapanch.com/keeping-the-rainy-season-in-mind-the-corporation-commissioner-took-a-decision-in-public-interest/ https://www.theprapanch.com/keeping-the-rainy-season-in-mind-the-corporation-commissioner-took-a-decision-in-public-interest/#respond Tue, 06 Aug 2024 16:45:16 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2666 जनहानि की आशंका को शून्य करने निगमायुक्त प्रीति यादव के द्वारा कार्यपालन यंत्री को  खतरनाक और जर्जर भवनों, दीवारों को गिराने जारी किया गया आदेश]]>
वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त का जनहित में निर्णय
जनहानि की आशंका को शून्य करने निगमायुक्त प्रीति यादव के द्वारा कार्यपालन यंत्री को  खतरनाक और जर्जर भवनों, दीवारों को गिराने जारी किया गया आदेश
खतरनाक और जर्जर भवनों, दीवारों को नियमानुसार सर्वोच्च प्राथमिकता पर गिराने अधिकारियों को दिये निर्देश
भवन स्वामियों से भी निगमायुक्त ने की अपील
जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए जान-माल की हानि न हो इसके लिए जर्जर एवं खतरनाक भवनों, दीवारों आदि संरचनाओं को नियमानुसार हटाने-तोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किये गए हैं। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि विगत दिनों भारी बारिश के कारण जीर्णशीर्ण दीवार गिरने की वजह से दुर्घटनाएॅं हुई हैं, जिसको दृष्टिगत रखते हुए निगम क्षेत्र अंतर्गत जर्जर, जीर्णशीर्ण और खतरनाक भवनों, दीवारों आदि संरचनाओं का निरीक्षण कर उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता पर नियमानुसार हटाने एवं गिराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा है कि जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोड़ने के कार्य में संबंधित अधिकारी लापरवाही न बरतने और प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
निगमायुक्त की अपील
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने शहर के सभी भवन, प्रतिष्ठान एवं संस्थान के संचालकों एवं स्वामियों से अपील की है कि यदि उनके परिसर, भवन, दुकान, दीवार आदि खतरनाक जर्जर एवं अनुपयोगी है तो तत्काल जनहित को ध्यान में रखते हुए स्वयं ऐसे सभी खतरनाक एवं जर्जर मकानों, प्रतिष्ठानों एवं दीवारों को हटा लें और आवश्यकता समझे तो उसकी सूचना निगम प्रशासन को भी दें, अन्यथा कोई भी जनहानि होती है तो उसकी सम्पूर्ण जबावदारी भवन एवं प्रतिष्ठान स्वामी की होगी और उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
]]>
https://www.theprapanch.com/keeping-the-rainy-season-in-mind-the-corporation-commissioner-took-a-decision-in-public-interest/feed/ 0