concentration camp – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 13 Dec 2024 19:14:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg concentration camp – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 वीयू- मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय मे रक्त दान शिविर का आयोजन https://www.theprapanch.com/organisation-of-blood-donation-camp-in-vu-fisheries-science-college/ https://www.theprapanch.com/organisation-of-blood-donation-camp-in-vu-fisheries-science-college/#respond Fri, 13 Dec 2024 19:14:27 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4831 मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता डॉ एस के महाजन जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय एवं एच डी एफ सी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में किया गया,]]>

 

दिनांक 13 दिसंबर 2024 को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के अंतर्गत मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर में कुलगुरु प्रो मनदीप शर्मा जी के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता डॉ एस के महाजन जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय एवं एच डी एफ सी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में किया गया, जिसमें मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के स्वयं सेवकों,छात्र, छात्राओं सहित वेटनरी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह एवम् स्वेक्षिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं 18 यूनिट रक्तदान किया, कार्यक्रम में कुलपति प्रो मनदीप शर्मा जी के मुख्य अतिथि तथा कुलसचिव डा एस के जोशी, जी विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित रहे, प्रो मनदीप शर्मा जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की थैलीसीमिया, एनीमिया, प्रसव , शल्य चिकित्सा एवम् आकस्मिक चिकित्सा जैसी स्थिति के दौरान उचित समय पर रक्त की उपलब्धता न होने से मरीजों की असामयिक मौत हो जाती है, ऐसी स्थिति उचित समूह का रक्त उपलब्ध होना जीवन दान के समान हो जाता है रक्तदान करके हम सामाजिक सेवा के साथ साथ स्वयं को भी अभिप्रेरित करते हैं, रक्तदान वर्तमान समय में महादान है जिसे चिकित्सकीय देखरेख में विभिन्न आयुवर्ग एवम् वजन के लोग प्रत्येक तिमाही में आसानी से कर सकते हैं, ।ब्लड कलेक्शन हेतु सेठ गोविन्द दास जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया हॉस्पिटल) जबलपुर से पैथालॉजिस्ट डॉ अमितोश भल्ला एवं टीम उपस्थित रही। इस दौरान रक्तदाताओं की काउंसलिंग, रक्त समूह एवं हीमोग्लोबिन की जांच, रक्तदान उपरांत पोषक स्वल्पाहार, प्रोत्साहन उपहार भी वितरित किया गया,कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता डा एस के महाजन की अध्यक्षता में , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डा सोना दुबे के संचालन में, डॉ रामकिंकर मिश्र,डॉ गिरिराज गोयल, डॉ अनिल शिंदे एवं, एच डी एफ सी बैंक से लिजु जोसेफ ब्रांच ऑपरेशनल मैनेजर, जसविंदर सिंह सीनियर मैनेजर की उपस्थिति में किया गया, कार्यक्रम के समापन में रक्तदान करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित प्राध्यपकगण, श्री शिवमोहन सिंह एवम् टीचिंग एसोसिएट प्रतीक कुमार तिवारी, अनिल केवट, सत्येंद्र कटारा, शांभवी सेवड़े अक्षय गौतम, सौम्या राय आदि छात्रो तथा महाविद्यालय कर्मचारी वर्ग का विशेष सहयोग रहा,

]]>
https://www.theprapanch.com/organisation-of-blood-donation-camp-in-vu-fisheries-science-college/feed/ 0
विधिक साक्षरता शिविर में वृद्ध जनों का न्यायाधीशो ने किया सम्मान https://www.theprapanch.com/judges-honored-elderly-people-in-legal-literacy-camp/ https://www.theprapanch.com/judges-honored-elderly-people-in-legal-literacy-camp/#respond Sat, 05 Oct 2024 19:29:07 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3740 न्यायपालिका आपके अधिकारों का रक्षण करती है अतः हमारा भी कर्तव्य है कि अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाये - माननीय न्यायाधीश रितिक शर्मा खरे]]>

न्यायपालिका आपके अधिकारों का रक्षण करती है अतः हमारा भी कर्तव्य है कि अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाये – माननीय न्यायाधीश रितिक शर्मा खरे
पाटन। पाटन नगर से तान्या कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में आज विधिक साक्षरता क्लब की ओर से शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पाटन की न्यायाधीश श्रीमती अमृता मिश्रा तिवारी एवम श्रीमती रितिका शर्मा खरे उपस्थित रही। माता सरस्वती के पूजन अर्चन के बाद कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विधिक जानकारी के साथ मौलिक कर्तव्य एवं मौलिक अधिकारों के बारे में बताया गया माननीय न्यायाधीश अमृता मिश्रा तिवारी ने कहा की हमें अपने लिए जागरूक रहना चाहिए हमारी जागरूकता ही हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करती है। इसके साथ ही अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय एवं अक्षय निष्ठा हमें सफलता की ओर ले जाती है । छात्र – छात्राओं की ओर से भी कानून के संबंध में कुछ जिज्ञासाएं रखी गई जिनका समाधान माननीय अतिथि गणों के द्वारा किया गया ।न्यायाधीश रितिका शर्मा ने कहा कि न्यायपालिका आपके हित मे कार्य करती हैं आपके अधिकारों का रक्षण करती है अतः हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम भी अपने मौलिक कर्तव्य बखूबी निभाये ।शिविर में वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में वृद्ध जनों का सम्मान शाल,श्रीफल ,तुलसी माला और दुर्गा चालीसा देकर समारोह में सम्मान किया गया , जिसमें मुन्नू लाल जेरहा , सुरेंद्र तिवारी , राम सिंह पटेल, राम जी गुर्जर , सुशील कुमार जैन आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य चरण सिंह ठाकुर के उद्बोधन एवं आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ बच्चों को संबोधित करते हुए चरण सिंह ने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों एवं संघर्ष करके एक अच्छी स्थिति प्राप्त व्यक्तियों को सामने रखकर उनसे प्रेरणा लेकर और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना सुनिश्चित करना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन संस्था के उप्राचार्य सुजीत सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया संचालन नीरज पटेल ने किया इस अवसर कमलेश नामदेव,धनन्जय प्यासी,आकांक्षा सिंघई, स्वाति परते,देवीदीन पटेल आदि के साथ ही विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओ सहित शिक्षक परिवार उपस्थित रहा।

]]>
https://www.theprapanch.com/judges-honored-elderly-people-in-legal-literacy-camp/feed/ 0