congress party news – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 27 Dec 2024 08:53:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg congress party news – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 कांग्रेस सेवा दल का साप्ताहिक दल दिवस का दूसरा दिन https://www.theprapanch.com/second-day-of-congress-seva-dals-weekly-party-day/ https://www.theprapanch.com/second-day-of-congress-seva-dals-weekly-party-day/#respond Fri, 27 Dec 2024 08:53:24 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5148 मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर में साप्ताहिक दल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है]]>

कांग्रेस सेवा दल का साप्ताहिक दल दिवस का दूसरा दिन
मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर में साप्ताहिक दल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है पूरे सप्ताह भर सेवादल कार्यक्रम करेगी इसी कड़ी में जबलपुर कांग्रेस सेवा दल के द्वारा दल दिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों को करने का निर्णय लिया गया है प्रथम दिवस कैंट ब्लॉक के अंतर्गत ध्वज प्रभात फेरी निकाली गई ।
आज दूसरे दिन रांझी ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के द्वारा राकेश चक्रवर्ती के नेतृत्व एवं एडवोकेट प्रशांत मिश्रा के संयोजन में शासकीय स्कूल बिलपुरा में बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। और बच्चों को प्रोत्साहित किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित – जबलपुर कांग्रेस सेवा दल के शहर अध्यक्ष पंडित सतीश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार चौबे, महेश दत्त राय, महिला सेवादल अध्यक्ष मीनाक्षी स्वामी, जितेंद्र यादव ,रीना विश्वकर्मा, मोनिका सिंह, उमेश पटेल, सुनील सराठे, एवं स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

]]>
https://www.theprapanch.com/second-day-of-congress-seva-dals-weekly-party-day/feed/ 0