council – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 05 Sep 2024 17:14:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg council – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 शिक्षको पर जिम्मेवारी है आने वाले समाज को चरित्रवान बनाने की – ब्रह्माकुमारी विमला दीदी जी https://www.theprapanch.com/teachers-have-the-responsibility-to-make-the-coming-society-virtuous-brahma-kumari-vimala-didi-ji/ https://www.theprapanch.com/teachers-have-the-responsibility-to-make-the-coming-society-virtuous-brahma-kumari-vimala-didi-ji/#respond Thu, 05 Sep 2024 17:14:06 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3108 शिक्षक दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय के शिव वरदान भवन कटंगा कॉलोनी सेवा केंद्र में किया संस्था से नियमित रूप से जुड़े शिक्षकों का सम्मान]]>

शिक्षको पर जिम्मेवारी है आने वाले समाज को चरित्रवान बनाने की – ब्रह्माकुमारी विमला दीदी जी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिव वरदान भवन कटंगा कॉलोनी में शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था से नियमित रूप से जुड़े शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया।

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को शुभकामनाये देते हुए ब्रह्माकुमारी विमला दीदी ने कहा कि शिक्षक अनेकों को शिक्षा देकर उनका जीवन संवार कर के अनेको के जीवन को सुगंधित बनाते है जिसके वजह से वे छात्र अपने जीवन को महका रहे हैं अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रहे है | आज भौतिक शिक्षा, मानसिक शिक्षा, भावनात्मक शिक्षा सब के बारे में जानते हैं लेकिन समय के अनुसार वर्तमान पीढ़ी को नैतिक, मूल्यनिष्ठ एवं आध्यात्मिक शिक्षा की आवश्यकता है। इसलिए हमें अपने छात्रो को प्रतिदिन कुछ न कुछ नैतिक शिक्षा पर समझाना चाहिए ताकि वे अपने जीवन में चारित्रिक रूप से सशक्त हो सके |

सभी को राजयोग का अभ्यास कराते हुए ब्रह्माकुमारी विनीता दीदी ने कहा कि जीवन में परमात्मा में आध्यात्मिक ज्ञान को अपनाने से मूल्यों का विकास होता है | ये जीवन मूल्य हमारे समाज की दशा और दिशा को सकारात्मक राह पर चलने के लिए मार्गदर्शन दे सकते है |

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिको जयश्री मिश्रा, शशि बानी , हरिओम आनंद श्रीवास्तव , अर्पिता खरे , तनुज लाम्बा , परवीन लाम्बा, रेणु दुबे, रीता छाबडा, नीना मुकुल समेत अनेक शिक्षको का तिलक, एवं ईश्वरी सौगात भेंट कर सम्मान किया गया।

]]>
https://www.theprapanch.com/teachers-have-the-responsibility-to-make-the-coming-society-virtuous-brahma-kumari-vimala-didi-ji/feed/ 0
कांग्रेस पार्षद दल ने जन समस्याओं को लेकर संभाग क्रमांक 7 में सौंपा ज्ञापन https://www.theprapanch.com/congress-councilor-group-submitted-a-memorandum-regarding-public-problems-in-division-number-7/ https://www.theprapanch.com/congress-councilor-group-submitted-a-memorandum-regarding-public-problems-in-division-number-7/#respond Wed, 04 Sep 2024 19:39:48 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3105 डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जावे तथा कचरे का संग्रहण हेतु सुबह-शाम कचरा वाहन चलाये जयें। इन वार्डों में नियमित रूप से सफाई कर्मचारी भी नहीं आ रहे जिससे सफाई का कार्य नहीं हो पा रहा है।]]>

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया हेै कि कांग्रेस पार्षद दल द्वारा जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले वार्डों की समस्याओं को लेकर आधारताल, हनुमान मंदिर के सामने स्थित संभागीय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया । भाजपा सरकार के खिलाफ तीखी नारेबाजी की गई । सुभाषचंद्र बोस, शहीद अब्दुल हमीद, महर्षि महेश योगी, निर्मलचंद जैन एवं दीवान आधार सिंह वार्डो में निम्नलिखित समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापनः-

1. डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जावे तथा कचरे का संग्रहण हेतु सुबह-शाम कचरा वाहन चलाये जयें। इन वार्डों में नियमित रूप से सफाई कर्मचारी भी नहीं आ रहे जिससे सफाई का कार्य नहीं हो पा रहा है।

2. वृद्धा अवस्था पेंशन कार्ड एवं समग्र आईडी के लिये आम जनता को भटकाया जाता है एवं कर्मचारी ध्यान नहीं देते हैं।

3. इन वार्डो की क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण कर गड्डे भरवाये जायें।

4. जोन 7 के अंतर्गत विभिन्न वार्डों के खंभों की लाईट बंद पढ़ी हैं जिसे कई बार शिकायत करने के बाद भी चालू नहीं किया जा रहा है ।

5. इन वार्डों में मलेरिया, डेंगू, चिकिन गुनिया जैसे गंभीर बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इनसे बचाव हेतु प्रतिदिन दवा का छिड़काव किया जाये ।

6. इन वार्डों में आम जनता को पेयजल की समस्या हो रही है, इन वार्डों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।

आज  आयोजित इस  विरोध प्रदर्शन में  मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा,  उपनेता प्रतिपक्ष श्रीमती शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद श्रीमती मुकिमा याकूब, श्रीमती रितु राजेश यादव, गुलाम हुसैन, श्रीमती लक्ष्मी लक्ष्मन गोंटिया, सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली, आशिफ इकबाल, सुबोध पहारिया, राजेश श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, राजू लाईक, कोमल रैकवार, सोनू तिवारी, चमन पासी, तोैफीक चंकी, राजू तोमर, प्रीति सिंगर, मजहर उस्मानी, रिजवान अली कोटि, लतीफ अंसारी, प्रदीप तिवारी, एयाज अंसारी, फिज्जू खान, अमीन मंसूरी, पीपी पटेल, मजीद, नीरज पटेल, शकील अंसारी, शाबिर खान, शेख फारूख, जाहिद अख्तर, शेख राजा एवं बड़ी संख्या में कांगे्रस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/congress-councilor-group-submitted-a-memorandum-regarding-public-problems-in-division-number-7/feed/ 0
कांग्रेस पार्षद दल ने जन समस्याओं को लेकर संभाग क्रमांक 13 में सौंपा ज्ञापन https://www.theprapanch.com/congress-councilor-group-submitted-a-memorandum-regarding-public-problems-in-division-number-13/ https://www.theprapanch.com/congress-councilor-group-submitted-a-memorandum-regarding-public-problems-in-division-number-13/#respond Mon, 02 Sep 2024 16:10:49 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3072 डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जावे तथा कचरे का संग्रहण हेतु सुबह-शाम कचरा वाहन चलाये जाये।]]>
कांग्रेस पार्षद दल ने जन समस्याओं को लेकर संभाग क्रमांक 13 में सौंपा ज्ञापन
नेता प्रतिपक्ष श्री अमरीश मिश्रा, सचेतक अयोध्या तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि संभाग क्रमांक 13 के अंतर्गत आने वाले वार्ड सुभद्रा कुमारी चैहान, पं. भवानी प्रसाद तिवारी एवं स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड की निम्न विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
1. डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जावे तथा कचरे का संग्रहण हेतु सुबह-शाम कचरा वाहन चलाये जाये।
2. जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये आम जनता को भटाकया न जाये एवं समय पर बनाकर उपलब्ध कराया जाये।
3. सुभद्रा कुमारी चैहान, पं. भवानी प्रसाद तिवारी एवं स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड की क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण कर गड्डे भरवाये जायें जिसमें मुख्य रूप से लिंक रोड, अंडर ब्रिज की सड़क, चौथें पुल से भैंसासुर की सड़क अत्यंत जर्जर स्थिति में है इन सड़कों में तत्काल कार्य प्रांरभ कर आम जनता के चलने लायक सड़के बनाई जाये।
4. तीनों वार्डों में एमपीईबी एवं नगर निगम लाईट विभाग में सामंजस्य न होने के कारण समय पर लाईटें चालू नहीं होती हैं जिससे अंधकार का फायदा उठाकर इन क्षेत्रों में अपराध की घटनायें भी बड़ रहीं हैं। वहीं स्मार्ट सिटी के अंतर्गत क्षेत्र की लाईटें जो दो साल पहले ही बदली गई, वह लाईटें पीली पड़ गई हैं जिन्हें तत्काल बदला जाये।
5. तीनों वार्डों में मलेरिया, डेंगू, चिकिन गुनिया जैसे गंभीर बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इनसे बचाव हेतु प्रतिदिन दवा का छिड़काव किया जाये ।
अपर आयुक्त प्रशांत गोंटिया, संभागीय अधिकारी श्री राकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री अमरीश मिश्रा, सचेतक अयोध्या तिवारी, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद सर्वश्री संतोष दुबे पंडा, अख्तर अंसारी, सत्येन्द्र चैबे, मुकीमा याकूब अंसारी, श्रीमती तुलसा लखन प्रजापति, गुलाम हुसैन, पूर्व पार्षद मदन लारिया, मनोज नामदेव, मनीष नायक, शिशिर नन्होरिया, दीपक यादव, शादाब अली, आदर्श राजपूत, ज्ञानेन्द्र चैहान, शशांक यादव, भरत पटेल, रिंकू बदलानी, रंबल विश्वकर्मा, सुक्रीत त्रिपाठी, विक्की श्रीवास्तव, शुभम गुप्ता, साहिल ठाकुर, राहुल पाण्डे, जित्तू तिवारी, शिवम मल्लाह, राजा पटेल, बिट्टी मेश्राम, सूरज महावत, संदीप सोनी, संजय नन्दा, सोनू चैहान, सुरेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
]]>
https://www.theprapanch.com/congress-councilor-group-submitted-a-memorandum-regarding-public-problems-in-division-number-13/feed/ 0