creation of god – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 16 Dec 2024 07:49:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg creation of god – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 साईं बाबा पगड़ी शोभायात्रा में हजारों भक्त शामिल हुए https://www.theprapanch.com/thousands-of-devotees-participated-in-sai-baba-turban-procession-2/ https://www.theprapanch.com/thousands-of-devotees-participated-in-sai-baba-turban-procession-2/#respond Mon, 16 Dec 2024 07:49:16 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4906 श्री साई परिवार के द्वारा सतगुरु साईनाथ महाराज जी की पगड़ी शोभायात्रा कटंगा टी.वी. टावर संजय गांधी नगर से ढोल नगाड़े पुष्प वर्षा के साथ प्रारंभ हुई,]]>

साईं बाबा पगड़ी शोभायात्रा में हजारों भक्त शामिल हुए

जबलपुर । श्री साई परिवार के द्वारा सतगुरु साईनाथ महाराज जी की पगड़ी शोभायात्रा कटंगा टी.वी. टावर संजय गांधी नगर से ढोल नगाड़े पुष्प वर्षा के साथ प्रारंभ हुई, जिसका पूजन अर्चन सदर साई मंदिर के मुख्य पुजारी श्री अर्जुन बाबा जी के द्वारा किया गया, और अधिक संख्या में साई भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए, केंट विधानसभा विधायक माननीय श्री अशोक रोहानी भी पगड़ी शोभायात्रा में शामिल हुए उन्होंने सर्वप्रथम साईं बाबा की तिलक वंदन कर पूजन अर्चन किया, शोभायात्रा में शामिल हुए, उन्होंने कहा कि साईं बाबा के पुजारी हर बार शोभायात्रा में मुझे बुलाते हैं, पुजारी श्री अर्जुन बाबा ने बताया कि साईं बाबा की पगड़ी शोभायात्रा बहुत ही बड़ी धूमधाम से पूरे क्षेत्र नगर कॉलोनी से भ्रमण करती हुई, साईं बाबा मंदिर में समाप्त होती है इसके बाद विशाल रूप से भक्त जनों को साईं बाबा का प्रसाद दिया जाता है साईं बाबा सब की मनोकामना पूर्ण करें, यह शोभा यात्रा हर साल निकल जाती है जिसमें की हजारों की संख्या में साईं भक्त शामिल रहते हैं, इस अवसर पर साईं बाबा की पगड़ी शोभायात्रा में नितलेश बावारिया, सुचित विनोदिया, अमित पासी, अंकित सोधिया, विवेक बावरिया, सुमित पासी, हिमांशु श्रीवास, विशाल बावारिया, सुशील विनोदिया, सपना विश्वकर्मा, आनंद पासी, किशोरी बावारिया इत्यादि साईं बाबा की पगड़ी शोभायात्रा में शामिल रहे ।

]]>
https://www.theprapanch.com/thousands-of-devotees-participated-in-sai-baba-turban-procession-2/feed/ 0