cricket batting practice in net – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Wed, 11 Dec 2024 17:55:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg cricket batting practice in net – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 चाचा और आई को रांझी पुलिस झुठे मामले में फसाने रही हैं https://www.theprapanch.com/ranji-police-is-trapping-uncle-and-i-in-a-false-case/ https://www.theprapanch.com/ranji-police-is-trapping-uncle-and-i-in-a-false-case/#respond Wed, 11 Dec 2024 17:55:27 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4786 मैं सन्नी सोनकर निवासी नरसिह नगर का रहना वाला हूं। यह की 25 तारीख को मौहल्ले में रहने वाले पुट्टन चौधरी की लड़की की शादी आशीर्वाद हॉल में थी।]]>

चाचा और आई को रांझी पुलिस झुठे मामले में फसाने रही हैं

जबलपुर । मैं सन्नी सोनकर निवासी नरसिह नगर का रहना वाला हूं। यह की 25 तारीख को मौहल्ले में रहने वाले पुट्टन चौधरी की लड़की की शादी आशीर्वाद हॉल में थी। जिसमे चाचा (सुनिल बाबु सोनकर) और भाई अमन सोनकर गए हुए थे। वही रात करीब 11.30 बजे के करीब हाल से कुछ दूरी पर बारात में आए लोगो और किसी अज्ञात लोगों का विवाद हो गया जिसमें पथराव हुआ, और मारपीट हुई, वही उसके चाचा (सुनिल बाबु सोनकर) और भाई अमन शादी समारोह में थे, उन्हें लड़ाई झगड़े का पता नहीं चला, वही जिस युवक जितेंद्र चौधरी को गोली लगी उसने स्वयं बयान देते हुए कहा की चाचा (सुनिल बाबु सोनकर) और भाई अमन चौधरी शादी में शामिल थे। वह लड़ाई झगड़े में वहा नही थे। उसके बावजूद भी रांझी पुलिस के द्वारा जबरन चाचा (सुनिल बाबु सोनकर) और भाई अमन के विरुद्ध धारा 307 की कायमी कर दी गई, जबकि उस लड़ाई झगड़े से कोई भी लेना देना नही था। वही भाई अमन को थाना रांझी कि पुलिश ने खमरिया क्षेत्र से उठा कर ले गई जबकी यह क्षेत्र थाना राझी के अंदर नही आता है। भाई अमन को दिन 12 बजे ले कर गई और दिन भर थाने मे रखी और न्ययालय मे पेश भी नही की रात मे मारी और आंगे न मारने के लिये 50000/रू पचास हजार रूपये कि मांग किया है। यदी पचास हजार नही दिया गया, तो 25 आर्म्स एक्ट का मामला बना दिया जायेगा, पैसा कि मांग करने वाले पुलिश कर्मी मनिष जाटव, परिषोतम, प्रदिप तिवारी और अर्पित मौजूद रहें, निवेदन है की चाचा और भाई पर जिस प्रकार से झूठा मामला दर्ज किया गया है, उसकी जाँच करते हुए उचित कार्रवाई की जाए, महोदय भाई अमन कॉन्ट्रेक्टर है और उसका विवाह अगले माह होना है। उसके विरुद्ध थाने में कोई भी मामले नही है, बेवजह पुलिस फसाना चाहती है, प्रार्थी सनी सोनकर ।

]]>
https://www.theprapanch.com/ranji-police-is-trapping-uncle-and-i-in-a-false-case/feed/ 0