cry cyclothon – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 05 Jan 2025 07:44:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg cry cyclothon – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 रोटरी क्लब संस्कारधानी और एलसीसी द्वारा आयोजित साइक्लोथान एवं वाकेथान* https://www.theprapanch.com/cyclothan-and-wakethan-organized-by-rotary-club-sanskardhani-and-lcc/ https://www.theprapanch.com/cyclothan-and-wakethan-organized-by-rotary-club-sanskardhani-and-lcc/#respond Sun, 05 Jan 2025 07:44:42 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5299 रोटरी क्लब संस्कारधानी और एलसीसी द्वारा आयोजित साइक्लोथान एवं वाकेथान*

रोटरी क्लब संस्कारधानी एवं एलसीसी के संयुक्त प्रयास से द्वारा रविवार, 5 जनवरी को एक भव्य साइक्लोथान एवं वाकेथान का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रातः 7 बजे से तरंग ऑटोडोरियम परिसर से प्रारंभ हुआ, जिसमें 3 किलोमीटर के वाकेथान और 10 किलोमीटर के साइक्लोथान में 500 अधिक बच्चों महिला व् पुरुषों ने हिस्सा लिया।
वाकेथान एवं साइक्लोथान का शुभारंभ फ्लैग ऑफ़ द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के पूर्व गवर्नर रोटे सुनील फाटक जी द्वारा किया गया ।
सभी वाकेथान के प्रतिभागियों ने जलपरी होते हुए वापसी की, जबकि साइक्लोथान के प्रतिभागियों ने आईटी पार्क तक अपनी यात्रा पूरी कर प्रारंभ स्थल पर आए ।
इस आयोजन की विस्तृत जानकारी क्लब के रोटेरियन नितिन जैन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। इस आयोजन में कुल दो श्रेणियां थीं – 3 किलोमीटर वाकेथान और 10 किलोमीटर साइक्लोथान। लगभग 300 से अधिक महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने इस जनजागरण अभियान में हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और नववर्ष की शुरुआत की।

इस आयोजन की मुख्य आकर्षण में रॉक बैंड और डांस ग्रुप की प्रस्तुतियाँ रही, जिससे कार्यक्रम में जोश और उत्साह का माहौल बना। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

रोटरी क्लब संस्कारधानी और एल सी सी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाई

]]>
https://www.theprapanch.com/cyclothan-and-wakethan-organized-by-rotary-club-sanskardhani-and-lcc/feed/ 0