current affairs for ssc cpo – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 13 Dec 2024 19:35:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg current affairs for ssc cpo – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 सनातन धर्म के उत्थान एवं तत्कालीन मुगल बादशाहों द्वारा किये जा रहे जुल्मों को समाप्त करने के संघर्ष की है। https://www.theprapanch.com/it-is-for-the-struggle-for-the-upliftment-of-sanatan-dharma-and-the-end-of-the-atrocities-being-done-by-the-then-mughal-emperors/ https://www.theprapanch.com/it-is-for-the-struggle-for-the-upliftment-of-sanatan-dharma-and-the-end-of-the-atrocities-being-done-by-the-then-mughal-emperors/#respond Fri, 13 Dec 2024 19:35:33 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4844 वास्तव में यह शांति और उन्माद के बीच संघर्ष था जिसमें गुरू तेगहादुर साहिब जी ने धर्म को बचाने के लिये स्वयं के साथ ही अपने पूरे परिवार के प्राणों की आहुती दी।]]>

आप अवगत है कि भारत के इतिहास में श्री गुरु तेगबहादुर जी साहिब की भूमिका सनातन धर्म के उत्थान एवं तत्कालीन मुगल बादशाहों द्वारा किये जा रहे जुल्मों को समाप्त करने के संघर्ष की है। वास्तव में यह शांति और उन्माद के बीच संघर्ष था जिसमें गुरू तेगहादुर साहिब जी ने धर्म को बचाने के लिये स्वयं के साथ ही अपने पूरे परिवार के प्राणों की आहुती दी।

श्री गुरू तेगबहादुर साहिब जी की शिक्षा को अक्षुण्य रखने तथा उनके उपदेशों का समाज के हित में कियान्वयन करने के उद्देश्य से “सुप्रभातम संस्था गोलबाजार जबलपुर” एवं “जबलपुर सिख संगत” के संयुक्त तत्वाधान में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस के अवसर पर “हिंद की चादर तेगबहादुर” कार्यकम रविवार, दिनांक 15.12.2024 को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक शहीद स्मारक ऑडिटोरियम गोलबाजार जबलपुर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में “गुंजन कला सदन” एवं “समरसता सेवा संगठन” का भी सहयोग रहेगा।

प्रेस से वार्ता में सिख संगत जबलपुर के प्रधान श्री हरेन्द्रजीत सिंह “बब्बू” पूर्व मंत्री म.प्र.शासन, सुप्रभातम संस्था के संरक्षक श्री अभय जैन “अनुश्री”, गुंजन कला सदन से डॉ. आनंद तिवारी, ब्राहम्ण एकता मंच से संयोजक पंडित राम दुबे, समरसता सेवा संगठन जबलपुर से श्री संदीप जैन “गुड्डा” के साथ शहर के प्रमुख गुरूद्वारों के प्रधान एवं कार्यक्रम संयोजक श्री हरविंदर सिंह सलूजा तथा आलोक पाठक उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/it-is-for-the-struggle-for-the-upliftment-of-sanatan-dharma-and-the-end-of-the-atrocities-being-done-by-the-then-mughal-emperors/feed/ 0
स्मार्ट मीटर स्थापित करने की आड़ में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ घेरा CE कार्यालय https://www.theprapanch.com/congress-surrounded-ce-office-with-hundreds-of-workers-regarding-corruption-going-on-under-the-guise-of-installing-smart-meters/ https://www.theprapanch.com/congress-surrounded-ce-office-with-hundreds-of-workers-regarding-corruption-going-on-under-the-guise-of-installing-smart-meters/#respond Mon, 24 Jun 2024 18:10:53 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1868 स्मार्ट मीटर का ठेका निरस्त कर, कार्यवाही हो एवं शहर में कहीं भी स्मार्ट मीटर ना लगे, नहीं तो कांग्रेस पार्टी गली मोहल्ले में करेगी आंदोलन]]>

 

 

स्मार्ट मीटर का ठेका निरस्त कर, कार्यवाही हो एवं शहर में कहीं भी स्मार्ट मीटर ना लगे, नहीं तो कांग्रेस पार्टी गली मोहल्ले में करेगी आंदोलन

जबलपुर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आज नगर कांग्रेस कमेटी के संयोजन एवं शंकर शाह वार्ड के पार्षद गुड्डू तामसेतवार जी के नेतृत्व में विशाल जंगी प्रदर्शन कर CE को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि जो स्मार्ट मीटर शहर में लगाए जा रहें हैं ,उसका विरोध कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार किया जा रहा है, इसी तारतम्य में आपको निम्नलिखित बिंदुओं से अवगत कराना चाहते हैं

1-: जो स्मार्ट मीटर घरों में लगाए जा रहे हैं, उसमें 5% स्मार्ट मीटर के साथ चेक मीटर भी स्थापित करना था, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और जो मीटर लगाया जा रहे हैं वह सही है या नहीं, यह भी आम जनता स्वयं देख ले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो ठेके की शर्तों का उलंघन हैं।

2-: विघुत विभाग के द्वारा ठेके की शर्त के तहत् स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कोई भी पेटी (SUB) ठेका नहीं होगा, लेकिन पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में कमीशनखोरी की आड़ में मोंटी कार्लो के द्वारा ठेके की शर्तों का उलंघन किया गया हैं।

3-ठेके की शर्तों के अनुसार अगर ठेका कंपनी कोई भी ठेके के नियम के विरुद्ध काम करती है तो ठेका तत्काल प्रभाव से निरस्त कर ठेके की धरोहर राशि जब्त कर कानूनी कार्रवाई भी करना था, मगर विघुत कंपनी के द्वारा कमीशन लेकर ठेका कंपनी के ऊपर इतना भ्रष्टाचार करने के बाद भी कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया गया।

4-: आपके संज्ञान में एक और बात लाना चाहते हैं, जिस ठेका कंपनी को ठेका दिया गया है, उस कंपनी के द्वारा छोटी-मोटी 20 से अधिक कंपनियों को पेटी (SUB) कॉन्टैक्ट में यह ठेका दे दिया गया, जो की विधुत विभाग के ठेके की शर्तों के बिल्कुल विपरीत है और आपको उन कंपनियों की लिस्ट भी साथ में दे रहे हैं, जिन कंपनियों को मोंटी कार्लो के द्वारा पेटी (SUB) कांटेक्ट के नाम पर ठेका दिया गया है, अधिकतर यह कंपनी विघुत विभाग के अधिकारीयों या उनके रिश्तेदारों से संबंधित है‌।

अतः मांग की गई है कि तत्काल प्रभाव से ठेका निरस्त कर मोंटी कार्लो के ऊपर ठेके की शर्तों के अनुसार धरोहर राशि जप्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए ,एवं शहर में स्मार्ट मीटर स्थापित कराना बंद किया जाए, अन्यथा विद्युत विभाग एवं फर्जी कंपनी के द्वारा कहीं पर भी यह स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा तो वहां विद्युत विभाग को आम जनता के साथ कांग्रेस पार्टी के विरोध का सामना करना पड़ेगा, अतः विद्युत विभाग को चेतावनी दी, कि स्मार्ट मीटर लगाने के काम पर पूर्णतः विराम लगाया जाए,अन्यथा कांग्रेस पार्टी क्रमबद्ध आंदोलन जारी रखेगी
आज की कार्यक्रम में मुख्य रूप से शेखर सोनी, अमर रजक, अनुपम जैन, मनीष पटेल, गुलाम हुसैन, प्रमोद पटेल, अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी, अख्तर अंसारी, गुड्डू नवी, याकूब अंसारी, सत्येंद्र चौबे, गार्गी यादव, शफीक हीरा, बलवंत गुर्जर, राजेश सोनकर, गीता पटेल, रितेश बंटी गुप्ता, प्रमोद पटेल, भगवान दास यादव, उमेश पटेल, सचिन बाजपेई, मनोज नामदेव, टीकाराम कोष्टा, निर्मल चंद जैन, अनुज श्रीवास्तव, विजय रजक, रिजवान अली, मयंक पौराणिक, असलम खान, घनश्याम महोबिया, मिथुन शिवहरे, श्रेष्ठ ठाकुर, सविता पटेल, दिनेश सिंह ठाकुर, राजेंद्र प्रजापति, दीपक कुशवाहा, संजय बावरिया, मुकेश राज, सलिल चौकसे, घनश्याम महोबिया, मीनाक्षी स्वामी, एजाज अंसारी, संदीप जैन,आदि उपस्थित रहे

]]>
https://www.theprapanch.com/congress-surrounded-ce-office-with-hundreds-of-workers-regarding-corruption-going-on-under-the-guise-of-installing-smart-meters/feed/ 0