current affairs in hindi 2019 – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 08 Aug 2024 17:06:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg current affairs in hindi 2019 – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 कशमकश पूर्ण चुनाव में कमलेश रावत जबलपुर क्लब के सचिव निर्वाचित     https://www.theprapanch.com/kamlesh-rawat-elected-secretary-of-jabalpur-club-in-a-tough-election/ https://www.theprapanch.com/kamlesh-rawat-elected-secretary-of-jabalpur-club-in-a-tough-election/#respond Thu, 08 Aug 2024 17:06:38 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2706 उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज चौरसिया को महज एक वोट से पराजित किया।]]>

कशमकश पूर्ण चुनाव में कमलेश रावत जबलपुर क्लब के सचिव निर्वाचित
जबलपुर। जबलपुर क्लब के रिक्त हुए सचिव पद के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में भारी कशमकश नजर आई। कड़े मुकाबले में कमलेश रावत एक वोट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज चौरसिया को महज एक वोट से पराजित किया। दरअसल ३० जून को हुए चुनाव के बाद सचिव पद पर चुने गए संजय गोलछा के निधन के बाद जबलपुर क्लब के सचिव का पद रिक्त हो गया था। इस रिक्त पद के लिए पुन: चुनाव कराया गया था। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट धीरज श्रीवास्तव के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया हुई। चुनाव के दौरान परदे के पीछे से कई बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद रही। उन्होंने पूरी ताकत झोंक रखी थी। मतदान में कुल २९४ वोट पड़े, जिसमें १४७ वोट कमलेश रावत को और १४६ वोट मनोज चौरसिया को मिलें। इस तरह एक वोट से कमलेश रावत जबलपुर क्लब के सचिव निर्वाचित घोषित किए गए।

]]>
https://www.theprapanch.com/kamlesh-rawat-elected-secretary-of-jabalpur-club-in-a-tough-election/feed/ 0