current affairs in odia – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 10 Feb 2025 07:38:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg current affairs in odia – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 दिल्ली में भाजपा की जीत पर निकाला जिलूस बांटी मिठाई https://www.theprapanch.com/jilus-distributed-sweets-on-bjps-victory-in-delhi/ https://www.theprapanch.com/jilus-distributed-sweets-on-bjps-victory-in-delhi/#respond Mon, 10 Feb 2025 07:37:35 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5752 कमानिया गेट पर मिस्ठान वितरण कर जिलूस निकाल कर नगर वासियो को बधाई प्रेषित की]]>

दिल्ली में भाजपा की जीत पर निकाला जिलूस बांटी मिठाई
पनागर – नगर मंडल भाजपा पनागर के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शेलेन्द्र साहू द्वारा दिल्ली में भाजपा की जीत पर नगर के हृदय स्थल कमानिया गेट पर मिस्ठान वितरण कर जिलूस निकाल कर नगर वासियो को बधाई प्रेषित की जिसमे नगर मंडल अध्यक्ष शेलेन्द्र साहू आनंद जैन सर्वेश मिश्रा अंकुर जैन गोवर्धन खेटपाल रामनिवास गौतम सुरेश पटेल मुकेश वंशकार रोशन तिवारी प्रवीण मिश्रा दुर्गेश बर्मन आदि लोगो ने अपनी उपस्तिथि दी
फ़ोटो संलग्न

]]>
https://www.theprapanch.com/jilus-distributed-sweets-on-bjps-victory-in-delhi/feed/ 0
जनजाति कला उत्थान महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन में किया गया https://www.theprapanch.com/tribal-art-upliftment-festival-event-was-organized-in-manas-bhavan/ https://www.theprapanch.com/tribal-art-upliftment-festival-event-was-organized-in-manas-bhavan/#respond Tue, 19 Nov 2024 16:30:28 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4414 नकम टैक्स कमिश्नर सविता गुलदास भविष्य निधि महाप्रबंधक राकेश शेरावत एवं नगर निगम अपर आयुक्त श्री विद्याधर बाजपेई जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ग]]>

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग सनृत्युप्त लोक एवं जनजाति कला उत्थान महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन में किया गया जिसमें इनकम टैक्स कमिश्नर सविता गुलदास भविष्य निधि महाप्रबंधक राकेश शेरावत एवं नगर निगम अपर आयुक्त श्री विद्याधर बाजपेई जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में पद्मश्री अर्जुन सिंह धुर्वे द्वारा लोक नृत्य कर्म एवं बैगा सुमित राठौर एवं दल द्वारा बुंदेली लोक गायन लखन लाल भरवे एवं दल द्वारा गुदुम बाजा एवं संजय पांडे द्वारा बधाई एवं नौरता लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई कार्यक्रम का संचालन आदिश्ती मिश्रा द्वारा किया गया संपूर्ण आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के निर्देशक श्री आशीष गिरी की परिकल्पना एवं सहयोग से इस कार्यक्रम को संपन्न कराया गया

]]>
https://www.theprapanch.com/tribal-art-upliftment-festival-event-was-organized-in-manas-bhavan/feed/ 0
हर घर तिरंगा अभियान 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव के आव्हान पर https://www.theprapanch.com/every-home-tricolor-campaign-in-2024-on-the-call-of-the-prime-minister-of-the-country-narendra-modi-and-chief-minister-dr-mohan-yadav/ https://www.theprapanch.com/every-home-tricolor-campaign-in-2024-on-the-call-of-the-prime-minister-of-the-country-narendra-modi-and-chief-minister-dr-mohan-yadav/#respond Tue, 13 Aug 2024 06:02:23 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2772 राष्ट्रभक्ति संगीतों के बीच भारी हर्षोल्लास के बीच तिरंगा फहराने का महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने दिलाई शपथ]]>

हर घर तिरंगा अभियान 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव के आव्हान पर

स्वतंत्रता सैनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करने और तिरंगा फहराने सैंकड़ों नागरिकों ने ली प्रतिज्ञा

राष्ट्रभक्ति संगीतों के बीच भारी हर्षोल्लास के बीच तिरंगा फहराने का महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने दिलाई शपथ

शपथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से निगमायुक्त रिकुंज विज, पार्षदगणों के अलावा निगमायुक्त प्रीति यादव, एवं सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं भाईयों ने ली शपथ

जबलपुर। भॅंवरताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव के आव्हान पर देश-प्रदेश के सभी जिलों, एवं नगरीय निकायों में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्र ध्वज को प्रणाम करने तथा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं शहीद वीर सपूतों को सम्मान करने का संकल्प के साथ तिरंगा फहराने की शपथ भी ली जा रही है। आज इसी कड़ी में नगर निगम जबलपुर द्वारा आयोजित तिरंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूहों को महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, पार्षद योगेन्द्र उईके, निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, आयुक्त आर.पी. मिश्रा, विद्यानंद बाजपेयी, मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू सिंह, उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, शिक्षा अधिकारी श्रीमती वीणा वर्गीस, संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, पवन ठाकुर, सोनिका मतेले, प्राचार्य डॉं. शैलेन्द्र पाण्डेय, श्रीमती दीप्ति शर्मा, श्रीमती संगीता दीक्षित, एवं उपस्थित जनसमुदाय ने भी वीर शहीद सपूतों का सम्मान करने तथा तिरंगा फहराने की शपथ ली।

]]>
https://www.theprapanch.com/every-home-tricolor-campaign-in-2024-on-the-call-of-the-prime-minister-of-the-country-narendra-modi-and-chief-minister-dr-mohan-yadav/feed/ 0
टिकिट जाँच के साथ अनुचित यात्रीयों को कोचों से बाहर निकालने का अभियान जारी चार दिन में रेलवे के उड़न दस्ते ने की 79 लाख रूपये से अधिक की रिकवरी https://www.theprapanch.com/along-with-ticket-checking-the-campaign-to-remove-unauthorised-passengers-from-coaches-continues-railway-flying-squad-recovers-more-than-rs-79-lakh-in-four-days/ https://www.theprapanch.com/along-with-ticket-checking-the-campaign-to-remove-unauthorised-passengers-from-coaches-continues-railway-flying-squad-recovers-more-than-rs-79-lakh-in-four-days/#respond Wed, 29 May 2024 17:12:23 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1353 गर्मी का मौसम शुरू होते ही रेलों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने आरक्षित कोचों में कंफर्म टिकट धारी यात्रियों की सुविधा बरक़रार रखने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया है]]>

जबलपुर । गर्मी का मौसम शुरू होते ही रेलों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने आरक्षित कोचों में कंफर्म टिकट धारी यात्रियों की सुविधा बरक़रार रखने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया है, जिसके तहत लंबी दूरी की यात्री गाडियों में अनुचित रूप से आरक्षित श्रेणी के डिब्बो में घुस कर यात्रा करने वालो को बाहर निकालने, अनुचित टिकिट पर यात्रा करने वालो पर दंडात्मक कार्यवाही के साथ ही ट्रेनों की साफ सफाई एवं उचित मूल्य पर गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री आदि उपलब्ध करना प्रमुख है.
मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के मार्गदर्शन एवं सीनियर डी.सी.एम डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन में प्रारंभ हुए इस अभियान के तहत मई माह के अंतिम सप्ताह के चार दिनों में 10 हजार से अधिक यात्रियों को पकड़ कर उनसे 79 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. इस संबंध में डॉ मधुर वर्मा ने बताया कि मई माह के 25 से 28 मई तक चार दिनों में ए.सी.एम. श्री अखिलेश कुमार नायक एवं श्री गुन्नार सिंह के नेतृत्व में उड़न दस्ता, चल टिकट निरीक्षक तथा वाणिज्य निरीक्षकों की उपस्थिति में चलाये गए उक्त अभियान से रिजर्व कोचों से अनाधिकृत यात्रियों को बहार निकालने से आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को विशेष लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही मंगलवार को दिन भर चले इस अभियान में भी 2669 यात्रियों को पकड़ कर उनसे 18 लाख 52 हजार रूपये से अधिक की रिकवरी की गयी.इसके साथ ही ट्रेनों के कोचों में गेट के पास सामग्री भरकर उसे बंद करने से यात्रियों को होने वाली असुविधा को रोकने के लिए भी सामग्री को व्यवस्थित रखवाया गया। रेलवे का यह अभियान पुरे ग्रीष्म काल में इसी तरह चलता रहेगा।

]]>
https://www.theprapanch.com/along-with-ticket-checking-the-campaign-to-remove-unauthorised-passengers-from-coaches-continues-railway-flying-squad-recovers-more-than-rs-79-lakh-in-four-days/feed/ 0