current affairs january to march 2020 in english – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 21 Jul 2024 03:49:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg current affairs january to march 2020 in english – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 प्राइमरी सरकारी स्कूलों में भरा पानी, करनी पड़ रही छुट्टी https://www.theprapanch.com/primary-government-schools-filled-with-water-forced-to-close/ https://www.theprapanch.com/primary-government-schools-filled-with-water-forced-to-close/#respond Sun, 21 Jul 2024 03:49:42 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2355 जिले में पिछले दो-तीन दिन से हुई हल्की-फुल्की बरसात के बाद कई जगह पर सरकारी स्कूलों में पानी भरा है।]]>

जबलपुर जिले में पिछले दो-तीन दिन से हुई हल्की-फुल्की बरसात के बाद कई जगह पर सरकारी स्कूलों में पानी भरा है। जिससे बच्चों की छुट्टी करनी पड़ रही है। जर्जर भवनों से लगातार पानी टपकने से ना कमरे बैठने के योग्य है ना परिसर में ही कोई जगह बची है। हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। ऐसे में शिक्षण व्यवस्था ठप हो गई है। कई जगह तो स्कूल भवनों के परिसर तालाब की तरह नजर आ रहे हैं। खासकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों की हालत बेहाल है जो स्कूल है इलाके के कई स्कूलों की हालत खराब है इस मौके पर कांग्रेस नेता विष्णु विनोदिया ने बताया कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री झूठी घोषणा दावे खोखले नजर आ रहे हैं आज शहर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी थे आने वाले समय में स्कूलों की हालत ऐसी दिखाई दी तो तमाम छात्रों के साथ सड़क पर ऐसे मंत्रियों को खुला विरोध किया जाएगा आने वाले समय में प्रदेश के कोई भी मंत्रिमंडल का कोई भी व्यक्ति हो उसका हम विरोध करेंगे।

]]>
https://www.theprapanch.com/primary-government-schools-filled-with-water-forced-to-close/feed/ 0