current minister of india – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 09 Feb 2025 07:06:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg current minister of india – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 “प्राचार्यो की बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की समीक्षा https://www.theprapanch.com/in-the-meeting-of-the-principals-the-district-education-officer-reviewed-the-preparation-of-board-examinations/ https://www.theprapanch.com/in-the-meeting-of-the-principals-the-district-education-officer-reviewed-the-preparation-of-board-examinations/#respond Sun, 09 Feb 2025 07:06:45 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5733 बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यो की बैठक का आयोजन]]>

“प्राचार्यो की बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की समीक्षा”

जबलपुर– आज दिनांक 8 फरवरी 2025 को 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यो की बैठक का आयोजन पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध हो. सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगे हो वह चालू हालत में हो. प्रत्येक केंद्र पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए.स्वच्छ पेयजल हो. शौचालय स्वच्छ हो. उनकी नियमित सफाई कराई जाए. कमरों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो. 100 मी के दायरे में किसी बाहरी व्यक्ति का आवागमन ना हो. प्रत्येक कमरे में घड़ी अनिवार्य रूप से लगी हो. जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा कि सभी बच्चों की समय पर शतप्रतिशत उपस्थिति हो यह विशेष रूप से सुनिश्चित कर ले. सभी बच्चों को प्रवेश पत्र प्राप्त हो जाए. उन्होंने कहा कि विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत हो प्रयास करें. छात्रों को ओएमआर शीट भरने का अभ्यास पहले से कराया जाए. उन्हें समय प्रबंधन समझाया जाए. विद्यालयों में वर्तमान में पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. अनुपस्थित छात्रों को शाला लाया जाए, कमजोर छात्रों के लिए अलग से कक्षाएं लगाई जाएं,प्राचार्य स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करें समस्त स्टाफ को जवाबदेही देवें. प्रतिभाशाली छात्राओं का उत्साहवर्धन करें उन्हें प्रेरित करें उन्हें आदर्श उत्तर पुस्तिका दिखाए. प्रश्न पत्र के माध्यम से अभ्यास करावें उनका सही आकलन कर उत्तर पुस्तिका देखने के लिए दें. सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से कक्षा में पढ़ावें. बैठक में जिले के समस्त हाई स्कूल,हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे

]]>
https://www.theprapanch.com/in-the-meeting-of-the-principals-the-district-education-officer-reviewed-the-preparation-of-board-examinations/feed/ 0