cyber security – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 04 Oct 2024 17:50:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg cyber security – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 साइबर क्राइम ओर महिला सुरक्षा सम्बन्धी नए कानून की जानकारी दी । https://www.theprapanch.com/gave-information-about-new-laws-related-to-cyber-crime-and-women-safety/ https://www.theprapanch.com/gave-information-about-new-laws-related-to-cyber-crime-and-women-safety/#respond Fri, 04 Oct 2024 17:50:05 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3701 गर चौकी प्रभारी सरिता पटेल के द्वारा शाला के लगभग 250 छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा के उपाय एवम नए कानून की जानकारी]]>

 

बरगी नगर । शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल नर्रई नाला में जबलपुर एडिशनल एसपी आकांक्षा उपाध्याय एवम बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल के द्वारा शाला के लगभग 250 छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा के उपाय एवम नए कानून की जानकारी , करियर की विभिन्न सम्भावनाये, आत्मरक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई, बालको को नशे के चक्रव्यूह को तोड़ने , समाज को बेहतर बनाने, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, नोकरी व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी दी गयी । महिला सम्बन्धी जानकारी देकर “भक्षक नही रक्षक बनने” का पाठ पढ़ाया गया । कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित पुलिस हेल्पलाइन डायल 100, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, सायबर हेल्पलाइन 1030, जबलपुर पुलिस कंट्रोल रूम 2676102 आदि की जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में समाज सेवी रीना तेकाम, प्राचार्य, समन्वय अधिकारी व समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

]]>
https://www.theprapanch.com/gave-information-about-new-laws-related-to-cyber-crime-and-women-safety/feed/ 0
सायबर क्राइम से सावधान, हैकर्स मनी फ्राॅड के अपना रहे नए नए तरीके https://www.theprapanch.com/beware-of-cyber-crime-hackers-are-adopting-new-methods-for-money-fraud/ https://www.theprapanch.com/beware-of-cyber-crime-hackers-are-adopting-new-methods-for-money-fraud/#respond Sat, 31 Aug 2024 07:17:44 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3017 डिजिटल दुनिया के इस दौर में बदलते समय के साथ साइबर क्राइम और फ्राॅड के तरीके दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं।]]>
सायबर क्राइम से सावधान, हैकर्स मनी फ्राॅड के अपना रहे नए नए तरीके
हितकारिणी लाॅ काॅलेज में साइबर लाॅ पर वर्कशॉप का आयोजन
जबलपुर। डिजिटल दुनिया के इस दौर में बदलते समय के साथ साइबर क्राइम और फ्राॅड के तरीके दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। ये ठग कुरियर पैकेट में मिले सिम, इंक्स, आधार कार्ड का दुरूपयोग करके, मनी लाॅन्ड्रिंग, टेररिस्ट कंवर्सन में आम लोगों के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं पूछताछ के नाम पर वेबकैम, स्काइप मोबाइल से वीडियो काॅल पर आमने-सामने बैठाकर घंटो आपको हाउस अरेस्ट करके रखते हैं। ओएलएक्स में सामान बेचने के नाम पर ठगी से लेकर ऑनलाइन शाॅपिंग के नाम पर भी आप ठगों के निशाने पर हैं। इन अपराधों को रोकने के लिए हमें सर्तक रहने की जरूरत है। उक्त बांतें हितकारिणी कम्प्यूटर सेंटर और हितकारिणी विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में साइबर लाॅ, सिक्योरिटी, क्राइम और एआई विषय पर आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप के दौरान मुख्य वक्ता साइबर क्राइम विशेषज्ञ एड योगेश पंडित ने कहीं। उन्होंनें कहा कि एटीएम, सीवीवी और ओटीपी कभी भी किसी अनजान व्यक्ति या काॅलर से साझा न करें। अज्ञात लिंक या क्यूआर कोड स्केन ना करें। साइबर फ्राॅड का शिकार होने पर तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करांए फिर इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इसका फायदा यह है कि तुंरत सभी एजेंसी अलर्ट होगी और इसकी माॅनिटरिंग शुरू हो जाएगी। समापन अवसर पर एड योगेश पंडित ने वर्कशॉप में उपस्थित जनों के साइबर फ्रॉड से बचाव संबंधी सवालों के जवाब भी दिए।
इस अवसर पर हितकारिणी सभा के शासी निकाय अध्यक्ष, एड अशोक गुप्ता, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड मनीष मिश्रा, हितकारिणी सभा की उपसभापति सुनयना पटेरिया, संयुक्त सचिव मुकुल खंपरिया, विद्या परिषद के सचिव एड जयेश राठौर, नमन अग्रवाल, प्राचार्य डाॅ विकाश सिंह, कम्प्यूटर सेंटर प्रभारी शैलजा गुप्ता सहित विधि और कम्प्यूटर साइंस विषय के स्टुडेंट्स उपस्थित रहे।
]]>
https://www.theprapanch.com/beware-of-cyber-crime-hackers-are-adopting-new-methods-for-money-fraud/feed/ 0