dance shorts video – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Wed, 18 Dec 2024 16:57:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg dance shorts video – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.2 जी.सी.एफ़. जबलपुर वार्षिक खेलकूद दिवस 2024 https://www.theprapanch.com/pm-shri-kendriya-vidyalaya-no-2-g-c-f-jabalpur-annual-sports-day-2024-2/ https://www.theprapanch.com/pm-shri-kendriya-vidyalaya-no-2-g-c-f-jabalpur-annual-sports-day-2024-2/#respond Wed, 18 Dec 2024 16:57:57 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4950 आज दिनांक 18/12/2024 को प्रातः 11:00 बजे से पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्र.2 जी.सी.एफ. जबलपुर में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया]]>

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.2 जी.सी.एफ़. जबलपुर वार्षिक खेलकूद दिवस 2024

आज दिनांक 18/12/2024 को प्रातः 11:00 बजे से पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्र.2 जी.सी.एफ. जबलपुर में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री राजीव गुप्ता, कार्यकारी निदेशक जी.सी. एफ़. जबलपुर सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति का विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशिमा गोयल द्वारा हरित स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

तत्पश्चात विद्यालय ध्वज के ध्वजारोहण एवं सभी सदनों के मार्चपास्ट के साथ विद्यालय के छात्र मास्टर हर्ष साहू ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की प्रतिज्ञा दिलवाई तथा मुख्य अतिथि महोदय द्वारा वार्षिक खेलकूद दिवस 2024 के शुरू होने की घोषणा की गई । इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या द्वारा विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया गया। महोदया ने अपने उ‌द्बोधन में व्यक्त किया कि खेलकूद हमें जीवन में अनुशासित रहने की प्रेरणा देता है तथा हमें एक दूसरे के साथ मिलजुलकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक श्री सुधीर कुमार खंडेलवाल ने भी अपने उ‌द्बोधन में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए वार्षिक खेलकूद प्रतिवेदन के साथ आज के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की ।

खेल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी मनमोहक रही । विद्यार्थियों द्वारा योग पर आधारित प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया ।

खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान वि‌द्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जैसे – फुटबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकसी, 400, 200 एवं 100 मीटर दौड़ बैलून दौड़, रिले दौड़,

बैडमिंटन आदि । आज खेल दिवस के इस रोचक कार्यक्रम के अवसर पर केन्द्रीय वि‌द्यालय संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने गए प्रतिभागियों को तथा विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर सभी प्रतिभागी बहुत प्रसन्न थे ।

वि‌द्यालय के सदन रमण, शिवाजी तथा टैगोर क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव गुप्ता ने बताया कि खेलकूद शिक्षा का अनिवार्य अंग है। अच्छी शिक्षा का उद्देश्य ही है विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास करना। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमारे अंदर नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिये मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस और सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्‌गुणों का विकास होता है।

प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री सुनील कुमार मिश्रा ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की छात्राओं तान्या श्रीपाल, प्रिंसी चौधरी, आस्था तिवारी एवं उर्वशी हनवत ने किया। अंततः राष्ट्र गान के साथ ही आज का यह समारोह संपन्न हुआ ।

]]>
https://www.theprapanch.com/pm-shri-kendriya-vidyalaya-no-2-g-c-f-jabalpur-annual-sports-day-2024-2/feed/ 0