ddnews andhra news – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 17 Oct 2024 18:30:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg ddnews andhra news – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 कलेक्टर दीपक सक्सेना को लेकर एक खबर चर्चा में…. https://www.theprapanch.com/a-news-about-collector-deepak-saxena-is-in-discussion/ https://www.theprapanch.com/a-news-about-collector-deepak-saxena-is-in-discussion/#respond Thu, 17 Oct 2024 18:30:46 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3908 जबलपुर में -अपने नवाचार और आम लोगों की समस्याओं को निबटाने में सबसे आगे रहने वाले जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना की के रिटायरमेंट को लेकर एक खबर पिछले दो दिनों से लगातार चर्चा में है]]>

कलेक्टर दीपक सक्सेना को लेकर एक खबर चर्चा में….

जबलपुर। जबलपुर में -अपने नवाचार और आम लोगों की समस्याओं को निबटाने में सबसे आगे रहने वाले जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना की के रिटायरमेंट को लेकर एक खबर पिछले दो दिनों से लगातार चर्चा में है जो न केवल कर्मचारी बल्कि आम लोगों के बीच में भी एक संदेह पैदा कर रही है
शहर में पिछले दिनों से ये खबर गर्म है कि जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना नवंबर 2024 यानी अगले माह रिटायर होने वाले हैं लेकिन किन्हीं कारणों वश वे अपनी सेवा निवृत्ति से एक माह पूर्व यानी 31 अक्टूबर को रिटायर हो जाएंगे और वीआर एस के लिए उन्होंने आवेदन भी कर दिया है, चर्चा ये भी है कि ये अफवाह उन लोगों की तरफ से फैलाई गई है जो किसी न किसी कारण से दीपक सक्सेना की कार्य प्रणाली से खफा हैं इसमें निजी स्कूल के कतिपय लोग भी शामिल बताए जाते हैं ऐसा कहा जा रहा है
यह चर्चा केवल कर्मचारियों के भीतर ही नहीं है बल्कि आम नागरिकों में भी इस बात की सच्चाई जानने की भी उत्कंठा है क्योंकि अभी तक का जो जबलपुर के कलेक्टरों का रिकॉर्ड रहा है उसके बारे में कहा जाता है कि जो भी कलेक्टर ज्यादा बेहतर काम करने का प्रयास करता है उसे यहां से रुखसत कर दिया जाता है चूंकि दीपक सक्सेना ने आम लोगों की समस्याओं के प्रति गंभीर रुख अपनाया और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जो न केवल राजनीतिक रूप से बलशाली माने जाते हैं बल्कि धन-बल से भी उनका मुकाबला करना मुश्किल है ।
हाल ही में अधारताल तहसील में हुई घपलेबाजी को लेकर जिस तरह से कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तत्कालीन तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे और उनके सहयोगियों के खिलाफ अनेक धाराओं में मुकदमे कायम करवाए थे जिसमें हरि सिंह धुर्वे अभी भी जेल में है और उनकी जमानत दो बार निरस्त की जा चुकी है कुछ ऐसे लोग भी खबर के पीछे बताए जाते हैं जो कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्यवाही से नाराज हैं बहरहाल पूरी जांच पड़ताल के बाद यह निष्कर्ष सामने आया है कि यह खबर मात्र एक अफवाह है इसमें सत्यता की इसमें सत्यता नाम मात्र की भी नहीं और इसकी पुष्टि खुद कलेक्टर दीपक सक्सेना में की है
इनका कहना है
मेरी सेवा निवृत्ति या वीआरएस लेने की जो भी खबर है वह महज एक अफवाह है ना तो मैने वीआरएस लेने का आवेदन किया है और ना ही अगले महीने मेरी सेवानिवृत्ति है। मेरी सेवा निवृत्ति 31 दिसंबर 2027 में होगी ये अफवाह कौन उड़ा रहा है इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
दीपक सक्सेना कलेक्टर जबलपुर

]]>
https://www.theprapanch.com/a-news-about-collector-deepak-saxena-is-in-discussion/feed/ 0