deadpool film makeup – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 29 Dec 2024 08:06:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg deadpool film makeup – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 हुड़दंग करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे https://www.theprapanch.com/those-who-make-a-fuss-will-not-be-spared/ https://www.theprapanch.com/those-who-make-a-fuss-will-not-be-spared/#respond Sun, 29 Dec 2024 08:06:36 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5174  

नववर्ष के कार्यक्रमांे को लेकर अलर्ट रहेगी व्यवस्था

जबलपुर
नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयाेजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार की रात से ही शहर में आधा सैकड़ा से अधिक स्थानों पर चैक पाॅइंट लगाकर चैकिंग की गई। यह व्यवस्था मंगलवार तक लागू रहेगी। चैक पाॅइंटों पर पुलिस हर आने-जाने वालों से पूछताछ कर उनका नाम-पता नोट करेगी। वहीं पर्यटन स्थलों पर भी अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात से पुलिस एक्शन में नजर आई। शहर व देहात थाना क्षेत्रों में जिन स्थानों पर चैक पाॅइंट बनाए गये हैं उनमें ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जाँच की जाएगी। यदि कोई नशे की हालत में मिलता है तो उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शहर के आसपास स्थित होटलों और ढाबों की जाँच कर संचालकों को हिदायत दी जाएगी कि अवैध रूप से शराब परोसी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

]]>
https://www.theprapanch.com/those-who-make-a-fuss-will-not-be-spared/feed/ 0