delhi high court news today – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Wed, 18 Sep 2024 16:22:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg delhi high court news today – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 सुरेश कुमार कैत होंगे हाई कोर्ट के अगले सीजे https://www.theprapanch.com/suresh-kumar-kait-will-be-the-next-cj-of-high-court/ https://www.theprapanch.com/suresh-kumar-kait-will-be-the-next-cj-of-high-court/#respond Wed, 18 Sep 2024 16:22:57 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3419 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा के जस्टिस जीएस संधावालिया को मप्र हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की थी।]]>

 

 

जबलपुर:-  दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंगलवार को उनके नाम की अनुशंसा की है। इसके पहले 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा के जस्टिस जीएस संधावालिया को मप्र हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की थी। उस आदेश को संशोधित करते हुए अब जस्टिस कैत का नाम मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए अनुशंसित किया है। जस्टिस कैत अनुसूचित जाति के हैं और वर्तमान में वे दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। कॉलेजियम ने अपनी अनुशंसा में कहा िक ऑल इंडिया सीनियोरिटी लिस्ट ऑफ हाईकोर्ट जजेस की सूची में जस्टिस कैत 5वें स्थान पर हैं। वे वर्तमान में मप्र हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा से भी वरिष्ठ हैं।

]]>
https://www.theprapanch.com/suresh-kumar-kait-will-be-the-next-cj-of-high-court/feed/ 0