delhi – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Wed, 11 Dec 2024 18:58:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg delhi – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 आम जनता और छात्रों के हक के लिए एनएसयूआई का बिगुल https://www.theprapanch.com/nsuis-bugle-for-the-rights-of-the-general-public-and-students-2/ https://www.theprapanch.com/nsuis-bugle-for-the-rights-of-the-general-public-and-students-2/#respond Wed, 11 Dec 2024 18:58:15 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4790 16 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का विधानसभा घेराव, जबलपुर में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष की बैठक।]]>

जबलपुर। क्या यही है वो प्रदेश सरकार जो सपनों को साकार करने का वादा करती थी? क्या यही है वो सरकार जो युवाओं के भविष्य की बात करती थी? इन सवालों को लेकर, आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में जबलपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इसमें एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन रजक समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य 16 दिसंबर को प्रस्तावित प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव की रणनीति को अंतिम रूप देना था।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार, 16 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विधानसभा घेराव किया जाएगा। यह घेराव भाजपा सरकार की नाकामियों और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बैठक में समस्त छात्र से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। विश्वविद्यालयों में राजनैतिक गठजोड़ के आधार पर अयोग्य और अनुभवहीन व्यक्तियों को कुलगुरु नियुक्त किया जा रहा है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। छात्रावासों की स्थिति दयनीय है, जहां छात्रों को बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। छात्रसंघ चुनाव न होने से छात्रों की आवाज दबाई जा रही है, और स्कॉलरशिप भी समय पर नहीं मिल रही, अनुसंधान कार्य पूरी तरह ठप हो चुका है। इसके अलावा, प्रदेश में दलितों, आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं, जबकि चिकित्सा, शिक्षा और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। माफियाओं का राज फैलता जा रहा है और सरकार इन मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है।

यह केवल शिक्षा का मुद्दा नहीं है। यह प्रदेश की आत्मा पर चोट का समय है। दलितों पर अत्याचार, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, आदिवासियों की उपेक्षा – ये सब स्पष्ट दर्शाते हैं कि सरकार इन मुद्दों पर कितनी संवेदनशील है।

16 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। उसी दिन कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। यह संघर्ष केवल एक राजनीतिक आंदोलन नहीं है, यह उन सपनों के लिए संघर्ष है जो सरकार की लापरवाही में दम तोड़ रहे हैं।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने भावुक अपील करते हुए कहा,”आज हमें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा होना होगा। यह लड़ाई केवल छात्रों की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की है जो न्याय, शिक्षा और भविष्य की उम्मीद करता है। आइए, इस घेराव में शामिल हों और सरकार को याद दिलाएं कि सत्ता जनता के लिए होती है, उनके खिलाफ नहीं।”
आज की इस बैठक मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सचिन रजक, संगठन प्रभारी साहिल यादव, राष्ट्रीय सचिव करन तामसेतवार, अमित मिश्रा, कौशल यादव, नीलेश माहर,मो अली,यशू नीखरा,राहुल यादव,अदनान अंसारी,अचलनाथ, सहित भारी संख्या मे पदाधिकारीगण एव छात्र उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/nsuis-bugle-for-the-rights-of-the-general-public-and-students-2/feed/ 0
सरकारी स्कूल दिल्ली मॉडल की तर्ज पर विकसित हो https://www.theprapanch.com/government-schools-should-develop-on-the-lines-of-delhi-model/ https://www.theprapanch.com/government-schools-should-develop-on-the-lines-of-delhi-model/#respond Wed, 19 Jun 2024 05:37:30 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1759 शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों की मनमानियों पर नकेल कसने लगातर कार्यवाही की जा रही है]]>

शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों की मनमानियों पर नकेल कसने लगातर कार्यवाही की जा रही है फलस्वरूप अभिभावकों को राहत मिली परंतु निजी स्कूलों पर निर्भरता कम नहीं हो सकी जिसका कारण है सरकारी शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त अव्यवस्थाएं, भर्राशाही, अराजकता।

अभिभावक उपभोक्ता संगठन सरकारी शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करता है जिस से अभिभावकों को विकल्प मिल सके इस हेतु दिल्ली मॉडल के अध्ययन तथा व्यवस्थापन का सुझाव देता है।

मनीष शर्मा प्रदेश अध्यक्ष अभिभावक संगठन ने बताया कि विगत 10 वर्षो में सरकारी स्कूलों को छोड़ने वाले विद्यार्थियो की संख्या में इज़ाफा हुआ है लगभग 30 लाख विद्यार्थियो ने दूरी बना ली है निजी स्कूलों की तरफ रुझान बढ़ा है।

भारीभरकम बजट होने के बावजूद सरकारी शिक्षा व्यवस्था ठप्प है इंफ्रास्ट्रक्चर नही है, शिक्षकों की कमी है, शिक्षा स्तरहीन है, आधुनिक शिक्षा व्यवस्था का अभाव है। प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 10 वर्षो में मध्य प्रदेश का शिक्षा बजट 4 लाख करोड़ रुपए के लगभग रहा है इसके पश्चात लगातर दुर्दशा बढ़ती जा रही है।

बहुत से निजी स्कूल जांच के दायरे से बाहर है यह आरोप अभिभावक संगठन के सदस्यो ने लगाए हैं, सदस्यो ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम चुनिंदा स्कूलों पर ही फोकस कर रही है जिसका लाभ सैकडो स्कूल उठा रहे हैं इन स्कूलों के साथ मात्र कागज़ी खाना पूर्ति की जा रही है।

मननीय मुख्य मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उपरोक्त मुद्दे पर शीघ्र उचित कदम उठाने की मांग प्रफुल्ल सक्सेना, राकेश चक्रवर्ती, रितु चौरसिया, नरेश पेशवानी, जाहिद खान, विनोद पांडे आदि ने की है।

]]>
https://www.theprapanch.com/government-schools-should-develop-on-the-lines-of-delhi-model/feed/ 0