devotion (tv program) – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 20 Aug 2024 16:05:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg devotion (tv program) – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 अक़ीदत से निकला संदल जुलूस https://www.theprapanch.com/sandal-procession-taken-out-with-devotion/ https://www.theprapanch.com/sandal-procession-taken-out-with-devotion/#respond Tue, 20 Aug 2024 16:05:55 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2917 हजरत सैय्यद अली हसन घोड़ा अस्पताल वाले बाबा के उर्स के मौक़े पर मंगलवार को जुहर की नमाज के बाद छोटी ओमती निवासी मरहूम मुन्ने अली के मकान से अपनी परंपरानुसार अक़ीदत से निकला]]>

अक़ीदत से निकला संदल जुलूस

जबलपुर। हजरत सैय्यद अली हसन घोड़ा अस्पताल वाले बाबा के उर्स के मौक़े पर मंगलवार को जुहर की नमाज के बाद छोटी ओमती निवासी मरहूम मुन्ने अली के मकान से अपनी परंपरानुसार अक़ीदत से निकला। संदल जुलूस मे बैंड बाजे शहनाई वादक शामिल थे। अक़ीदतमंद सुमधुर धुनों पर नजराना पेश कर रहे थे।
पीर ए तरीकत सूफी मोहसिन मियां, सैय्यद आजाद अली, मुईन खान, दरगाह अब्दुल रशीद, सूफी रजा कादरी सलीम खान उबेद मोहसिन, बादशाह खान, सूफी मुशाहिद, मोहम्मद शरीफ सहित सैकड़ों अकीदतमंद मौजूद रहे।
विभिन्न मार्गो से गस्त उपरांत जुलूस दरगाह शरीफ पहुंचा जहाँ परंपरानुसार मजार शरीफ पर चादर पोशी व गुल पोशी की गई। नजरों न्याज़ पेश करने के बाद तबरुख तक़सीम किया गया। उर्स के अंतिम दिन आज बुधवार को दोपहर 2 बजे क़ुल शरीफ का एहतेमाम किया गया है।

]]>
https://www.theprapanch.com/sandal-procession-taken-out-with-devotion/feed/ 0