diksha – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 10 Sep 2024 17:48:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg diksha – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 जबलपुर बनेगा स्वच्छता में नम्बर 1 – निगमायुक्त प्रीति यादव https://www.theprapanch.com/jai-shri-shyam-jai-shri-mahakal-shiv-shakti-khatu-shyam-temple-installed-and-worshipped-the-self-created-ganapati-3/ https://www.theprapanch.com/jai-shri-shyam-jai-shri-mahakal-shiv-shakti-khatu-shyam-temple-installed-and-worshipped-the-self-created-ganapati-3/#respond Tue, 10 Sep 2024 17:48:08 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3218 शहर के नागरिकों से निगमायुक्त का आव्हान अपने शहर को साफ सुथरा रखें, गंदगी हटाएॅं और जबलपुर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाएॅं - निगमायुक्त प्रीति यादव]]>

 

 

शहर के नागरिकों से निगमायुक्त का आव्हान
अपने शहर को साफ सुथरा रखें, गंदगी हटाएॅं और जबलपुर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाएॅं – निगमायुक्त प्रीति यादव

मानस भवन के मिनी हॉल में आयोजित स्वच्छता की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने टीम के सदस्यों को दिये टिप्स : शासन के निर्धारित माप दण्डों के अनुरूप अमला फील्ड में करें मुश्तैदी से कार्य

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, त्यौहारों पर चाक चौबंद सफाई व्यवस्था, मच्छर जनित रोगों पर रोक लगाने दवाईयों का छिड़काव, के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने निगमायुक्त की प्राथमिकता : अधिकारियों को पालन के लिए दिये निर्देश

मलिन बस्तियों में भी लगाई जा रही है स्वच्छता की चौपाल – आयुक्त

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव जबलपुर शहर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने तथा सम्मान दिलाने लगाताद दिन रात कड़ी मेहनत कर रहीं हैं। श्रीमती यादव एक ओर जहॉं सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण कर रहीं हैं वहीं दूसरी ओर स्वच्छता के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप फील्ड में काम करने स्वास्थ्य अमले को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य अमले को फील्ड में कैसे काम करें के संबंध में टिप्स भी बतलाए जा रहे हैं। आज इसी कड़ी में उनके द्वारा स्वच्छता की समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी के मिनी हॉल में आयोजित की गई, जहॉं पर उन्होंने स्वास्थ्य अमले को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 में जबलपुर को पहले पायदान पर पहुॅंचाने ईमानदारी से मेहनत करने के निर्देश दिये। बैठक में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, त्यौहारों पर चाक चौबंद सफाई व्यवस्था, मच्छर जनित रोगों पर रोक लगाने दवाईयों का छिड़काव, के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने की प्राथमिकता पर निगमायुक्त ने जोर देते हुए स्वास्थ्य अमले को अमल करने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक के दौरान श्रीमती यादव ने शहर के नागरिकों से यह आव्हान किया है कि अपने शहर जबलपुर के लिए जागरूकता का परिचय दें एवं शहर को साफ सुथरा रखने के साथ-साथ गंदगी हटाएॅं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के स्वच्छता अभियान में जबलपुर नगर निगम पूरी तन्यमता से जबलपुर को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रहा है इस प्रयास में शहर के आम नागरिकों की महात्वपूर्ण भूमिका होती है। निगमायुक्त ने सभी आम नागरिकों से आव्हान किया है वे सभी जागरूकता का परिचय देते हुए जबलपुर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, समस्त सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

आज भी लगाई गयी स्वच्छता की चौपाल

निगमायुक्त के निर्देशानुसार आज भी शहर की मलीन बस्तियों में स्वच्छता की चौपाल लगाई गई। स्वछता टीम के सदस्यों द्वारा अभियान चलाकर बस्तियों के नागरिकों को स्वच्छता से जुड़ी जानकारियॉं दी गई। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत जन-जागरूकता अभियान आज संभाग क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 75 महुआखेड़ा में (स्लम क्षेत्रों में बैठक) गतिविधि कराई गई। जिसमें चौपाल लगाकर लोगों को स्वच्छता रखने की जानकारी दी गई एवं गंदगी से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया गया।
अभियान के माध्मय से नागरिकों को दुकान एवं घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी में ही देने के लिए आग्रह किया गया साथ ही साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित पोलीथिन उपयोग करने से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी देकर स्वच्छता के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। रहवासी क्षेत्रों के आम नागरिकों, आस-पास के दुकानदारों को घर एवं दुकान में बनाये जाने वाले सेप्टिक टैंक को सही तरीके से न बनाने एवं उसे हर तीन साल में साफ नहीं करवाने से होने खतरे एवं बीमारियों से अवगत करवाया गया। सेप्टिक टेंक के बारे में समझाते हुए उन्हें बताया गया कि हमेशा सेप्टिक टैंक में बनवाते समय दो चैम्बर एवं एक सोक पिट बनवाना चाहिए, हमेशा सफाई हेतु नगर निगम का टोल फ्री नंबर 14420 पर काल कर ही सेप्टिक टेंक की सफाई करवानी चाहिये। अभियान के समय मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मेंद्र राज, स्वास्थ्य निरीक्षक के एल अहिरवार एवं स्वच्छता की टीम उपस्थित रही

]]>
https://www.theprapanch.com/jai-shri-shyam-jai-shri-mahakal-shiv-shakti-khatu-shyam-temple-installed-and-worshipped-the-self-created-ganapati-3/feed/ 0
शहर में संक्रामक की रोकथाम के लिए https://www.theprapanch.com/jai-shri-shyam-jai-shri-mahakal-shiv-shakti-khatu-shyam-temple-installed-and-worshipped-the-self-created-ganapati-2/ https://www.theprapanch.com/jai-shri-shyam-jai-shri-mahakal-shiv-shakti-khatu-shyam-temple-installed-and-worshipped-the-self-created-ganapati-2/#respond Tue, 10 Sep 2024 17:43:41 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3215 शहर के नागरिकों को संक्रामक बीमारियों के प्रकोप से बचाने तथा रोकथाम के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार लगातार कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराया जा रहा है]]>

जबलपुर। शहर के नागरिकों को संक्रामक बीमारियों के प्रकोप से बचाने तथा रोकथाम के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार लगातार कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती यादव के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के सभी वार्डो में हैंण्ड स्प्रे, एवं जेट मशीन आदि के द्वारा दोनो समय छिड़काव का कार्य कराया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप, डेंगू मलेरिया एवं मच्छर जनित अन्य संक्रामक बीमारियों को रोकने तथा विनिष्टिकरण के लिए नगर निगम द्वारा लगातार सघन छिड़काव अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज डेंगू नियंत्रण हेतु युद्ध स्तर पर दवा छिड़काव का कार्य किया गया। मुख्यालय द्वारा सुबह पाली 16 टीमों एवं 4 व्हीकल माउंटेन फॉगिंग मशीन एवं 16 पोर्टेबल फागिंग मशीन के माध्यम से फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है सुबह पाली में शास्त्री नगर, न्यू शास्त्री नगर, कुम्हार मोहल्ला, शारदा चौक, साहू मोहल्ला, इंदिरा बस्ती मानव लोक कल्याण कॉलोनी, वैशाली परिसर, अर्जुन देव कॉलोनी, पी.पी कॉलोनी अवधपुरी कॉलोनी, महेशपुर बस्ती, जवाहर नगर, पुष्पक नगर, उमा नगर, चौधरी मोहल्ला, वंशकार बस्ती, न्यू शोभापुर, उदय नगर, सैनिक कॉलोनी, कोल बस्ती, उड़िया मोहल्ला, मुमताज बिल्डिंग, एकता नगर कॉलोनी, राजीव गांधी बस्ती, कंचन विहार कॉलोनी, मानस विहार, श्रीनाथ की तलैया अन्य विभिन्न क्षेत्रों एवं शासकीय विद्यालय में कीटनाशक दवा छिड़काव एवं रुके हुए पानी में जला हुआ तेल डाला जा रहा है।

सांयकालीन व्हीकल माउंटेन फागिंग मशीन एवं पोर्टेबल फागिंग मशीन द्वारा सुपर मार्केट कछियाना श्रीनाथ की तलैया, पारस कॉलोनी, नैशनल अस्पताल, नया मोहल्ला, गोलबाजार पटेल मोहल्ला, लालगंज कछियाना झाड़ू कंपनी, आनंद नगर, खटीक मोहल्ला, चांदमारी की तलैया, मस्ताना चौक, रावण मैदान, प्रेस्टीज अपार्टमेंट, शक्ति नगर, स्टेट बैंक कॉलोनी फॉगिंग कार्य किया गया।

]]>
https://www.theprapanch.com/jai-shri-shyam-jai-shri-mahakal-shiv-shakti-khatu-shyam-temple-installed-and-worshipped-the-self-created-ganapati-2/feed/ 0
जय श्री श्याम जय श्री महाकाल शिव शक्ति खाटू श्याम मंदिर में से स्वयंभू निर्मित गणपति का स्थापना पूजन हुआ https://www.theprapanch.com/jai-shri-shyam-jai-shri-mahakal-shiv-shakti-khatu-shyam-temple-installed-and-worshipped-the-self-created-ganapati/ https://www.theprapanch.com/jai-shri-shyam-jai-shri-mahakal-shiv-shakti-khatu-shyam-temple-installed-and-worshipped-the-self-created-ganapati/#respond Tue, 10 Sep 2024 17:40:00 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3212 प्रतिदिन प्रात काल मध्यन एवं सायं पूजन अर्चन संपन्न किया जाता है गणपति का पूजन करने से अनेक9 प्रकार के लाभ मिलते हैं और मनोकामना पूर्ण होती है आप सभी भक्तगण इस दुर्लभ प्रतिमा का दर्शन कर लाभ एवं पुण्य अर्जित करें]]>

*सफेद आक का पौधा भगवान गणेशजी का स्वरूप माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी पुराने सफेद आक के पौधों की जड़ों को मिट्टी से खोद कर निकाला जाय तो उसके जड़ की आकृति भगवान गणेश जी की प्रतिमा की तरह दिखाई देती है। आक के गणेश जी प्रतिमा की पूजा करने और इनकी स्थापना करने पर सभी तरह के दुखों का निवारण होता है।
हिंदू धर्म में आक के फूल का विशेष महत्व होता है क्योंकि इस पौधे के फूल का पूजा-पाठ और कई तरह के उपायों में इस्तेमाल किया जाता है। सफेद आक का पौधा भगवान गणेशजी का स्वरूप माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी पुराने सफेद आक के पौधों की जड़ों को मिट्टी से खोद कर निकाला जाय तो उसके जड़ की आकृति भगवान गणेश जी की प्रतिमा की तरह दिखाई देती है। आक के गणेश जी प्रतिमा की पूजा करने और इनकी स्थापना करने पर सभी तरह के दुखों का निवारण होता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में अगर आक के जड़ को स्थापित किया जाता है और नियमित रूप से पूजा होती है वहीं पर सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी की वास होता है। आक के जड़ का इस्तेमाल भी कई साधक मंत्र सिद्धि के लिए करते हैं। ऐसी मान्यता है कि आक के पौधे को अगर घर के हिस्सा में लगाने से कोई भी नकारात्मक ऊर्जा का असर नहीं होता है।
सफेद मदार के पाैधा में गणपति होते हैं विराजमान, जानिए कैसे बन सकते हैं इससे बड़े-बड़े काम
शास्त्रों में वर्णित है सफेद मदार के पौधे के गुण। सफेद मदार के पौधे को आक, अकौआ या श्वेतार्क गणपति भी कहा जाता है। इस पौधे का मिलना कहा जााता है शिवजी और गणेश की कृपा का मिलना।
सफेद मदार के पौधे की जड़ गणेशाकृति में भी हाेती है
दरिद्रता, विघ्न, अभिशाप के दुष्प्रभाव को खत्म करता है
श्वेतार्क गणपति, आक, अकौआ इस पौधे की जड़ में गणपति जी का वास माना गया है।

]]>
https://www.theprapanch.com/jai-shri-shyam-jai-shri-mahakal-shiv-shakti-khatu-shyam-temple-installed-and-worshipped-the-self-created-ganapati/feed/ 0
नाग पंचमी के शुभ अवसर पर 30 से 35 सांप जप्त किए गए https://www.theprapanch.com/30-to-35-snakes-were-seized-on-the-auspicious-occasion-of-nag-panchami/ https://www.theprapanch.com/30-to-35-snakes-were-seized-on-the-auspicious-occasion-of-nag-panchami/#respond Fri, 09 Aug 2024 17:26:13 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2729 कुछ नाग प्रजाति के साथ थे तथा कुछ धमान प्रजाति के साथ थे जिसमें करीबन 5 से 10 सांपों के मुंह में टांके लगे थे और कुछ अन्य सांपों के मुंह में फेवीक्विक से मुंह चिपकाए गया]]>

नाग पंचमी के शुभ अवसर पर वन विभाग के कर्मचारियों तथा रेस्क्यू दल सदस्य द्वारा जबलपुर शहर के विभिन्न स्थान जैसे में बस स्टैंड रेलवे स्टेशन मदन महल अधारताल रामपुर मेडिकल एवं अन्य क्षेत्र में सपेरे की धर पकड़ की गई जिसमें 30 से 35 सांप जप्त किए गए जिसमें कुछ नाग प्रजाति के साथ थे तथा कुछ धमान प्रजाति के साथ थे जिसमें करीबन 5 से 10 सांपों के मुंह में टांके लगे थे और कुछ अन्य सांपों के मुंह में फेवीक्विक से मुंह चिपकाए गया था एवं सभी सर्प के विश्व दांत तोड़ दिए गए थे एवं जहर की थैली निकल दी गई थी तथा मुंह में टाके मार दिया गया था। जिसे वन विभाग एवं रेस्क्यू दल द्वारा वेटरनरी वाइल्डलाइफ में इनका प्राथमिक उपचार किया गया एवं उपचार के बाद इनको जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग अधिकारी डिप्टी रेस्क्यू प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत एवं विनोद मांझी तथा सर्व विशेषज्ञ रज्जू शर्मा कृष्णकांत रजक (बल्लू) अनिल सपेरा हेमंत बेन एवं विनायक शर्मा द्वारा सांपों का वाइल्डलाइफ डॉक्टर के साथ उपचार किया गया।

]]>
https://www.theprapanch.com/30-to-35-snakes-were-seized-on-the-auspicious-occasion-of-nag-panchami/feed/ 0