downing street – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sat, 09 Nov 2024 08:26:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg downing street – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 दीपावली मिलन समारोह https://www.theprapanch.com/deepawali-meeting-ceremony/ https://www.theprapanch.com/deepawali-meeting-ceremony/#respond Sat, 09 Nov 2024 08:26:33 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4229 एवं रीजन जोन चेयरपर्सन की अधिकारिक यात्रा संपन्न]]>

जबलपुर | लायंस क्लब जबलपुर का दीपावली मिलन समारोह होटल रजवाड़ा में रीजन चेयरपर्सन लायन इसरार ख़ान पप्पी के मुख्य आतिथ्य एवं जोन चेयरपर्सन लायन डॉ संध्या जैन,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन राजीव अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर सभी का मुंह मीठा कराया गया तत्पश्चात् अध्यक्ष लायन अंकिता जैन ने स्वागत किया क्लब की सचिव भूमिका पटेल ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अतिथियों का सम्मान क्लब कोषाध्यक्ष लायन मीता पोपट ने किया | अतिथियों का परिचय एमजेएफ लायन उमेश जैन एवं लायन प्रबोध तिवारी ने कराया, इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन लायन पप्पी ख़ान ने अपने उदबोधन में कहा कि रीजन ही नही डिस्ट्रिक्ट में सर्वाधिक गतिविधि करने वाला सर्वश्रेष्ठ क्लब लायंस क्लब जबलपुर है तथा जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. संध्या जैन ने क्लब को डिस्ट्रिक्ट में सर्वाधिक सेवा कार्य कर मिसाल कायम की है। नए वर्ष का आशीर्वचन पीडीजी एमजेएफ लायन राजीव अग्रवाल एवं लायन मंगल चंद्र टाटिया ने दिया क्लब के वरिष्ठ लायन आनंद जैन का जन्म दिवस मनाया गया तत्पश्चात मनोरंजन हाउजी एवं लायनवाद एवम दीपावली पर प्रश्नोत्तरी की गई इस कार्यक्रम में क्लब के लायन एम.के. सोनी, लायन हरि भाई, लायन दयाराम भाग, लायन अनिल भार्गव,लायन महेश चौरड़िया, लायन नरेश श्रीवास्तव, लायन अरुण अग्रवाल, लायन रीता गुप्ता, लायन दीपक पोपट, मनोज जैन लायन श्वेता तिवारी, लायन मंजुला पटेल, लायन राजेंद्र सोनी, लायन सुरेश पाल एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति रही आभार प्रदर्शन लायन ज्ञान गोलछा ने किया सभा का संचालन लायन मनीषा सोनी ने किया|

]]>
https://www.theprapanch.com/deepawali-meeting-ceremony/feed/ 0
मुख्य मंत्री के आदेश का क्यों नही हो रहा पालन https://www.theprapanch.com/why-are-the-chief-ministers-orders-not-being-followed/ https://www.theprapanch.com/why-are-the-chief-ministers-orders-not-being-followed/#respond Sat, 22 Jun 2024 13:23:43 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1832 र्षो से चल रहे इस मुद्दे में आम जन ओर प्रसाशन ओर भू माफियो के बीच जंग जारी है प्रशासनिक अधिकारी जल स्त्रोतों की आम निस्तारी पर कार्यवाही कर रहे है]]>

पनागर – पनागर नगर और ग्रामीण में जलस्त्रोतों पर अतिक्रमण की समस्या से अब आम जन प्रभावित हो रहा है वर्षो से चल रहे इस मुद्दे में आम जन ओर प्रसाशन ओर भू माफियो के बीच जंग जारी है प्रशासनिक अधिकारी जल स्त्रोतों की आम निस्तारी पर कार्यवाही कर रहे है लेकिन गहरीकरण के आदेश का अभी तक पालन नही हुआ है दिनांक 9 जून को तालाबो पर स्टे के बाद अतिशीघ्र गहरीकरण व्यास एवम गढ़हरा तालाब में होना था लेकिन राजनैतिक संरक्षण के चलते अभी तक गहरीकरण का कार्य चालू नही किया गया है एवं तालाब बचाओ अभियान समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट कोर्ट द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने एवं तालाबो को उनके मूल स्वरूप में लाने के आदेश स्थानीय प्रशासन को दिए थे
मामला ने तूल जब पकड़ा की पनागर स्तिथ गढ़ेरा तालाब पर प्लाटिंग कर दी गई एवम पहली बरसात में पानी तालाब में न जाकर बस्तियों में भर गया तो आम जनता की समस्या का बड़ा विषय बना प्रशासन के पास लोगो द्वारा शिकायत भी की गई लेकिन अगर तालाबो को उनका मूल स्वरूप प्रदान हो जाए तो जल समस्या एवम जल्पलाबन की समस्या से निदान कुछ वार्डो को मिलेगा एवम तालाबो को उनका मूल स्वरूप प्राप्त होगा
नगर के महेंद्र चक्रवर्ती लक्षमण पटेल आशीष केवट उषा गर्ग राजमल चोकसे आदि ने बताया कि अब तो प्रदेश के मुखिया मोहन यादव द्वारा भी जल संरक्षण अभियान के द्वारा ही पनागर के जल स्त्रोत भू माफियो की चपेट से बच जाए आम जन की शासन प्रशासन से मांग है कि है कि पनागर के जल स्त्रोतों को बचाया जाबे

]]>
https://www.theprapanch.com/why-are-the-chief-ministers-orders-not-being-followed/feed/ 0