drug addiction – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Wed, 26 Jun 2024 20:37:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg drug addiction – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 नशा आत्मा और शरीर दोनो का नाश करता है-ब्रह्माकुमारी विमला दीदी जी https://www.theprapanch.com/addiction-destroys-both-the-soul-and-the-body-brahma-kumari-vimala-didi-ji/ https://www.theprapanch.com/addiction-destroys-both-the-soul-and-the-body-brahma-kumari-vimala-didi-ji/#respond Wed, 26 Jun 2024 20:37:29 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1942 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय के शिव वरदान भवन कटंगा कॉलोनी सेवाकेंद्र में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर व्यसन छोड़ने वालों का किया गया सम्मान किया गया |]]>

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय के शिव वरदान भवन कटंगा कॉलोनी सेवाकेंद्र में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर व्यसन छोड़ने वालों का किया गया सम्मान किया गया |

विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि नशा शरीर, आत्मा, परिवार और समाज सभी को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए हमें नशे पर काबू पाने का प्रयास हर स्तर पर करना चाहिए। यदि नशा करने वाला उन्हीं पैसों का उपयोग अपने दैनिक चीजों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए करें तो इससे उसको , उसके परिवार को और समाज को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं और युवाओं के लिए अनेक तरह के व्यसन आज बड़ी बुराई बन गयी है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि हम हर छोटे बड़े स्थान में जाकर शहर के प्रत्येक नागरिक को इसके प्रति सचेत करें।

ब्रह्माकुमारी विमला दीदी जी ने कहा कि आज हमारे ज्यादा युवा भाई बहनें इसका तेजी से शिकार हो रहे हैं। समय रहते इन्हें नशा के चंगुल से छुड़ाना होगा। इसके लिए हमे मिलकर प्रयास करना होगा। ब्रह्माकुमारीज संस्थान देशभर में नशामुक्ति अभियान चला रहा है। भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय तथा संस्थान के साथ एमओयू किया गया है। राजयोग ध्यान से जीवन सुधरने का ऐसा नशा मिलता है कि दूसरे सारे नशे इसके सामने फीके पड़ जाते हैं।जितना हम नशे से खुद को दूर रखेेंगे उतने ही मजबूत और सशक्त बनते रहेंगे। यही हमारे श्रेष्ठ जीवन का आधार है। परमात्मा ने हमे यह जीवन इसलिए ही दिया है। हम यह संकल्प करें कि हम प्रत्येक व्यक्ति को नशे से दूर रखने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में डॉ दीपालिका वर्मा जी ने बतलाया की दवा और सकारात्मक सोच के माध्यम से व्यसनों पर जीत पाई जा सकती है | सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन डी एस परस्ते जी ने किया |

कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी ने किया | कार्य्रकम में ब्रह्माकुमारी आरती दीदी , ब्रह्माकुमारी विनीता दीदी , ब्रह्माकुमारी बाला दीदी , ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी दीदी, दीपक भाई , नवीन भाई , राजेंद्र भाई आदि का सहयोग रहा | कार्यक्रम के दौरान नशा छोड़ कर नियमित राजयोग का अभ्यास कर रहे भाई बहनों का सम्मान भी किया गया |

]]>
https://www.theprapanch.com/addiction-destroys-both-the-soul-and-the-body-brahma-kumari-vimala-didi-ji/feed/ 0