dude theft wars – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 12 Aug 2024 05:47:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg dude theft wars – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 पान दुकान का ताला तोड़कर दो लाख की सिगरेट ले गए चोर https://www.theprapanch.com/the-thieves-did-not-get-any-cash-but-they-stole-goods-worth-around-rs-2-lakh/ https://www.theprapanch.com/the-thieves-did-not-get-any-cash-but-they-stole-goods-worth-around-rs-2-lakh/#respond Mon, 12 Aug 2024 05:47:15 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2749 चोरों के हाथ नगदी तो नहीं लगी लेकिन करीब उन्होंने करीब दो लाख रुपए का माल पार कर दिया।]]>

पान दुकान का ताला तोड़कर दो लाख की सिगरेट ले गए चोर

जबलपुर,ओमती थानाक्षेत्र के सिविक सेंटर स्थित पान की दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों के हाथ नगदी तो नहीं लगी लेकिन करीब उन्होंने करीब दो लाख रुपए का माल पार कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पान दुकान के संचालक प्रदीप चौरसिया ने बताया कि बीती रात रोजाना की तरह रात 12 बजे उसने दुकान बंद की और घर चला गया। आज सुबह 11.30 बजे जब दुकान पहुंचा तो उसने देखा कि शटर तो बंद है लेकिन ताला टूटा हुआ है। उसने आनन-फानन में शटर उठाई तो वहां रखी डेढ़ से दो लाख रुपए की सिगरेट गायब थी। चोरों ने कैमरे में भी कलाकारी कर दी थी, जिससे फुटेज भी क्लीयर नहीं दिख रही है। बताया जा रह है जिस स्थान पर चोरी
शहर के सबसे व्यस्तम इलाके सिविक सेटर में घटना
हुई है, वहां रात दो बजे तक तो वैसे ही चहल-पहल रहती है, ऐस में चोरी संभवत दो बजे के बाद ही हुई है। पुलिस पान दुकान के आसपास की दुकानों में लगे कैमरे की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों के संबंध में कोई सुराग जुटाया जा सके।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-thieves-did-not-get-any-cash-but-they-stole-goods-worth-around-rs-2-lakh/feed/ 0