dussehra mela – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 13 Oct 2024 11:03:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg dussehra mela – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 पंजाबी दशहरे में यहां रावण के 75 फीट ऊंचे और मेघनाद के 75 फीट ऊंचे विशाल पुतलों का दहन किया गया https://www.theprapanch.com/in-punjabi-dussehra-75-feet-high-giant-effigies-of-ravana-and-75-feet-high-of-meghnad-were-burnt-here/ https://www.theprapanch.com/in-punjabi-dussehra-75-feet-high-giant-effigies-of-ravana-and-75-feet-high-of-meghnad-were-burnt-here/#respond Sun, 13 Oct 2024 11:03:55 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3843 बलपुर में बीते 72 सालों से चली आ रही अनोखी परंपरा के तहत ,]]>

बलपुर में बीते 72 सालों से चली आ रही अनोखी परंपरा के तहत , इस साल भी दशहरे के एक दिन पहले ही जबलपुर में पंजाबी दशहरा धूमधाम से मना लिया गया… इसके लिए, शहर के ग्वारीघाट मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग जुटे… पंजाबी दशहरे में मंच से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बैंड की पेशकश की गई… आयोजन में भगवान श्रीराम-लक्ष्मण, माता सीता और रामभक्त हनुमान की अद्भुत झांकी निकाली गई और फिर वो पल आया जिसका सबको  इंतजार था.. पंजाबी दशहरे में यहां रावण के 75 फीट ऊंचे और मेघनाद के 75 फीट ऊंचे विशाल पुतलों का दहन किया गया.. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण के दहन का ये नज़ारा गगनचुंबी आतिशबाजी के बीच देखने लायक था…पंजाबी दशहरे के इस कार्यक्रम का आयोजन हमेशा की तरह जबलपुर की पंजाबी हिन्दू एसोसिएशन द्वारा किया गया जिसके सदस्य और पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने एक दिन पहले मने दशहरे की सबको शुभकामनाएं दीं.. इस दौरान उन्होने कहा कि अधर्म पर धर्म की जीत के इस त्यौहार के साथ ही वो शहर के चौमुखी विकास का संकल्प ले रहे हैं और भगवान राम से कामना कर रहे है कि जिस भी व्यक्ति के अंदर बुराई है वे उससे समाज को बचाए। आप भी देखिए जबलपुर में पंजाबी दशहरे का यह अद्भुत आयोजन

]]>
https://www.theprapanch.com/in-punjabi-dussehra-75-feet-high-giant-effigies-of-ravana-and-75-feet-high-of-meghnad-were-burnt-here/feed/ 0