environmental awareness – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 30 Jun 2024 15:58:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg environmental awareness – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में बच्चों का किया गया मार्गदर्शन https://www.theprapanch.com/legal-literacyawareness-campaign-about-the-environmentenvironmental-awareness-campaignawareness-campaignchildrenvideo-awarenessawareness-videoenvironmental-awarenessfine-and-gross-motor-skill/ https://www.theprapanch.com/legal-literacyawareness-campaign-about-the-environmentenvironmental-awareness-campaignawareness-campaignchildrenvideo-awarenessawareness-videoenvironmental-awarenessfine-and-gross-motor-skill/#respond Sun, 30 Jun 2024 15:58:26 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2003 इसके साथ ही न्यायाधीश महोदय ने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए जिज्ञासा समाधान भी किया तथा कैरियर गाइडेंस भी किया]]>

अनुशासित रहकर हम जीवन का हर लक्ष्य पा सकते है – माननीय न्यायाधीश शिरीष कैलास शुक्ला
पाटन – शनिवार को तहसील विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन नगर के तान्या कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधिक साक्षरता सेवा समिति के तहसील अध्यक्ष जिला एवम अपर सत्र न्यायाधीश माननीय शिरीष कैलाश शुक्ला तथा मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी माननीय न्यायाधीश दशरथ सिंह भिड़े का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य चरण सिंह ठाकुर ने की l जिला न्यायाधीश महोदय ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें मौलिक कर्तव्य गुड -टच, बेड -टच तथा किशोर कानून की जानकारी देते हुए बताया कि जीवन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण अनुशासन का है ।अनुशासित रहकर हम अपने जीवन में हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही न्यायाधीश महोदय ने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए जिज्ञासा समाधान भी किया तथा कैरियर गाइडेंस भी किया। माननीय न्यायाधीश दशरथ सिंह भिड़े ने भी अपने वक्तव्य में कानून संबंधी जानकारी देते हुए कानून में हो रहे बदलावों के बारे में बताया तथा बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संस्था के प्राचार्य चरण सिंह ठाकुर ने आभार प्रदर्शन करते हुए बच्चों को मार्गदर्शन भी किया l साथ ही कानून तथा अनुशासन के महत्व का प्रतिपादन किया।
नव प्रवेशित बच्चों को टॉफी देकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया –
न्यायाधीश महोदय ने बच्चों को टॉफी बताकर उनका उत्साह वर्धन किया तथा उन्हें शुभकामनाएं व आशीर्वाद भी दिया l यह उनके शिशु प्रेम को दर्शाता है तथा उनके व्यक्तित्व का हिस्सा है।
वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश –
वर्तमान समय में बिगड़ रहे पर्यावरणीय संतुलन तथा बढ़ती हुई ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए आज हमें सर्वाधिक आवश्यकता वृक्षों की है इसका संदेश देते हुए तथा इसे मौलिक कर्तव्य बताते हुए न्यायाधीश महोदय ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया तथा बच्चों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संयोजन संस्था के उपप्राचार्य सुजीत सिंह ठाकुर तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक नीरज पटेल ने किया। कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ शिक्षक जसपाल सिंह, आकाश यादव, प्रताप नामदेव ,श्रीमती मनीषा ठाकुर,नन्ही ठाकुर, प्रिया गुप्ता,स्वाती पराते, सहित समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग तथा उपस्थिती रही।

]]>
https://www.theprapanch.com/legal-literacyawareness-campaign-about-the-environmentenvironmental-awareness-campaignawareness-campaignchildrenvideo-awarenessawareness-videoenvironmental-awarenessfine-and-gross-motor-skill/feed/ 0