farmers suicide – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 06 Feb 2025 04:54:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg farmers suicide – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 अन्नदाता अधिकार रैली व वल्लभ भवन का घेराव करने महाकौशल प्रांत से पहुंचे सैकड़ों किसान। https://www.theprapanch.com/hundreds-of-farmers-from-mahakaushal-province-reached-the-annadata-adhikari-rally-and-to-surround-vallabh-bhawan/ https://www.theprapanch.com/hundreds-of-farmers-from-mahakaushal-province-reached-the-annadata-adhikari-rally-and-to-surround-vallabh-bhawan/#respond Thu, 06 Feb 2025 04:54:07 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5684 किसानों के सामने झुकी प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर ज्ञापन लेने किसानों के बीच पहुंचे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा]]>

अन्नदाता अधिकार रैली व वल्लभ भवन का घेराव करने महाकौशल प्रांत से पहुंचे सैकड़ों किसान।

किसानों के सामने झुकी प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर ज्ञापन लेने किसानों के बीच पहुंचे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा

खेती व किसानों की योजनाओं के क्रियान्वयन में ध्यान देगी सरकार- जगदीश देवड़ा

पटवारी प्रदेश के राजा बन बैठे हैं- राघवेन्द्र पटेल

ज्ञापन में सौंपी समस्याओं व मांगो पर कार्य करने का श्री देवड़ा ने दिया आश्वासन

जबलपुर 5 फरवरी- ‘‘सस्ती बिजली, खाद और पानी, मांग रही है आज किसान‘‘ और ‘‘हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते‘‘ के नारों का उद्घोष करते प्रदेश के हजारों किसान राजधानी भोपाल पंहुचे और अपनी मांगों व समस्याओं का ज्ञापन प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को सौंपा। किसानों की समस्याओं व मांगों को धैर्यपूर्वक सुनकर किसानों को संबोधित करते हुये उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव किसानों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को वल्लभ आने की आवश्यकता
नहीं है, वल्लभ भवन को चलाने वाली सरकार ही किसानों के बीच जायेगी। श्री देवड़ा ने आगे कहा कि खेती व किसानों की योजनाओं के क्रियान्वयन में जो प्रशासनिक कमी है। सरकार समीक्षा कर उस कमी को दूर करेगी। इसके साथ ही ज्ञापन में जो समस्यायें व मांगे किसानों ने रखी है। उस पर सरकार काम करते हुये उन्हें दूर करने का प्रयास भी करेगी।

किसानों ने समस्याओं का थैला सौंपा

भारतीय किसान संघ ने किसानों से अपनी राजस्व व अन्य समस्याओं को प्रमाण के साथ लाने कहा था। प्रदेश भर से आये किसानों की समस्याओं का थैला मंच पर ही ज्ञापन के साथ उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को सौंपा। जिस पर उन्होंने कार्यवाही करने की बात कही।

प्रशासन व सरकार पर जमकर बरसे किसान

प्रदेशभर से आये किसानों का आक्रोश उनके भाषड़ों में देखने मिला। किसान राजस्व, सिंचाई, खाद, बीज, बिजली, पशुपालन, न्यूनतम समर्थन मूल्य, मंडी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन व सरकार से नाराज दिखा और प्रशासन व सरकार को खरी खोटी सुनाते हुये जमकर भड़ास निकाली।

ये रहे शामिल

भारतीय किसान संघ के अन्नदाता अधिकार रैली व वल्लभ भवन घेराव कार्यक्रम में किसान संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामभरोस वासोतिया, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्र संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रांत संगठन मंत्री मनीष शर्मा, प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान ने संबोधित किया। इस के साथ ही प्रांत महामंत्री शिवनंदन रघुवंशी, पवन शर्मा, प्रांत प्रचार प्रमुख राहुल धूत, प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर, नमोनारायण दीक्षित, कैलाश ठाकुर, जगराम यादव सहित प्रदेश भर से आये जिलों के अध्यक्ष, प्रांत, प्रदेश पदाधिकारियों सहित हजारों की तादाद में प्रदेश भर से आये किसानों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मंच संचालन प्रांत कोषाध्यक्ष सतीश तिवारी ने किया।

पटवारी प्रदेश के राजा बन बैठे हैं- राघवेन्द्र पटेल
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पटवारी राजा बन गए हैं उन्हें किसी का भय नहीं है। जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था में व्याप्त भृष्टाचार से किसान परेशान हो गया है। समस्याओं व मांगों के अनेक ज्ञापन देने के बावजूद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं है। इसलिये मजबूरीवश किसानों को सरकार व प्रशासन से सीधा संवाद करने राजधानी भोपाल की सड़कों पर आकर अन्नदाता अधिकार रैली व वल्लभ भवन का घेराव कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। किसान पटवारी से लेकर जिला प्रशासन सन तक की प्रशासनिक कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है।

ये हैं प्रदर्शन कर रहे किसानों की प्रमुख मांगे

1. फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन, ऑनलाइन रिकॉर्ड व नक्शा सुधारा जाए।
2. हॉर्स पावर क्षमता वृद्धि वापिस ली जाये, जले ट्रांसफार्मर व लाइनें समय सीमा में बदली जाए।
3. डीएपी, यूरिया खाद सहकारिता के माध्यम से नगद वितरण समय पर किया जाए।
4. सभी मंडियों में फ्लेट कांटो से तुलाई अनिवार्य की जाए। मंडी परिसर में ही भुगतान हो।
5. नकली दूध बनाने वालो पर सख्त कार्रवाई हो, गौ अभयारण्य खोले जाएं।
6. प्रस्तावित व स्वीकृत नहरों के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं।
7. सभी फसलों को एमएसपी से नीचे नहीं खरीदा जाए।
8. किसानों के झूठे प्रकरण वापिस हों।
9. पूसा बासमती धान को जीआई टैग दिलाया जाए।
10. धान 3100 रुपए व गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाए।

]]>
https://www.theprapanch.com/hundreds-of-farmers-from-mahakaushal-province-reached-the-annadata-adhikari-rally-and-to-surround-vallabh-bhawan/feed/ 0