festival name in english – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Wed, 09 Oct 2024 06:03:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg festival name in english – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 दशहरा चल समारोह के नाम से तीन करोड़ की राशि से खेली जायेगी होली https://www.theprapanch.com/holi-will-be-played-with-an-amount-of-three-crores-in-the-name-of-dussehra-celebration-2/ https://www.theprapanch.com/holi-will-be-played-with-an-amount-of-three-crores-in-the-name-of-dussehra-celebration-2/#respond Wed, 09 Oct 2024 06:03:16 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3800 अधूरे सड़क निर्माण से होने वाली आम जनता को परेशानियों का दर्द निगम के अधिकारियों को महसूस नहीं हो रहा है । अधूरे निर्माण कार्य को निगम अधिकारी देखने तक भी नहीं गये हैं । ]]>
महाराजा अग्रसेन वार्ड के अंतर्गत अहिंसा चैक से कचनार सिटी की सी. सी. सड़क के निर्माण कार्य के लिये राशि रूपये 3 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई थी जिसका निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा प्रारंभ कर दिया गया था परंतु हुये निर्माण कार्य का ठेकेदार को निगम द्वारा भुगतान न होने के कारण इसका कार्य रूका हुआ है । कार्य पूर्ण न होने के कारण इस सड़क से दर्जनो कलोनियों वासियों को आवागमन परेशानी होती है इसी क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्कूल एवं कालेज भी हैं जिससे छात्रों को आने-जाने में अत्याधिक परेशानी होती है । अधूरे सड़क निर्माण से होने वाली आम जनता को परेशानियों का दर्द निगम के अधिकारियों को महसूस नहीं हो रहा है । अधूरे निर्माण कार्य को निगम अधिकारी देखने तक भी नहीं गये हैं ।
अहिंसा चैक से कचनार सिटी की सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेस पार्षद दल लगातार आवाज उठाता रहा कि सड़क का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रांरभ कराया जावे लेकिन नगर निगम जबलपुर के भाजपा सत्ताधारियों को आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है । विगत दिनों महापौर ने सड़कों का निरीक्षण कर घोषणा करते हैं कि सड़कों की खस्ता हाल सुधारने के लिये राशि रूपये 3 करोड़ का बजट पास किया है । वहीं दूसरी ओर स्वीकृत सड़क  का भुगतान न होने के कारण अधूरे निर्माण कार्य से आम जनता को हो रही परेशारियाॅं सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों को दिखाई नहीं दे रही हैं ।
आज कांग्रेस पार्षद दल द्वारा नगर सत्ता की वादा खिलाफी एवं झूठी घोषणाओं के विरोध में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिन्दुओं का महापर्व नवरात्री चल रही है जहाॅ जगह-जगह सड़कों के किनारे बड़े-बड़े पंडालों में मूर्तियाॅं स्थापित हैं जिसके दर्शन के लिये घर परिवार के लोग निकलते हैं परंतु सड़कों के इर्द-गिर्द बड़े-बड़े गड्डे होने के कारण पैदल चलने वालों एवं वाहनों से चलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा  है ।
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद अख्तर अंसारी, सत्येन्द्र चैबे, मुकीमा याकूब अंसारी, पूर्व पार्षद जतिन राज एवं सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली ने अपने वक्तव्य में बताया कि तुलाराम चैक से अंधेरदेव, फुहारा , इनकम टैक्स से नागरथ चौक, चैथा पुल से भैंसासुर रोड, स्नेह नगर लेबर चैक से एम. आर. फोर रोड तक आदि शहर के अन्य प्रमुख मार्गों में आज दिनांक तक कोई गड्डा भरने की कार्यवाही नहीं की गई । इससे यह साबित होता है कि नगर सत्ता स्वीकृत 3 करोड़ की राशि की होली खेली जा रही है ।
आज के आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में  नेता  प्रतिपक्ष  अमरीश  मिश्रा उपनेता प्रतिपक्ष
शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद अख्तर अंसारी, सत्येन्द्र चैबे, मुकीमा याकूब अंसारी, पूर्व पार्षद जतिन राज एवं सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली कार्यकर्ता किक्की ठाकुर, आशुतोष ठाकुर, रिंकू शर्मा, नीतू केवट, रोहित तिवारी, गगन गुप्ता, शिंकू सुल्लेरे, सौरभ नामदेव, आशिष पटेल, सोनू श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।
]]>
https://www.theprapanch.com/holi-will-be-played-with-an-amount-of-three-crores-in-the-name-of-dussehra-celebration-2/feed/ 0