fire accident – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 19 May 2024 07:17:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg fire accident – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 आग की लपटों से भभका गंजीपुरा का मुख्य बाजार https://www.theprapanch.com/main-market-of-ganjipura-engulfed-in-flames/ https://www.theprapanch.com/main-market-of-ganjipura-engulfed-in-flames/#respond Sun, 19 May 2024 07:15:32 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1158 गंजीपुरा मुख्य बाजार में आज सुबह-सुबह अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब मुख्य बाजार की तीन दुकानों में देखते ही देखते आग भभक उठी। गंजीपुरा स्थित के चीप बैग हाउस, स्मार्ट फैशन और लेडी कॉर्नर शॉप में आग लगी जिसने लाखों का सामान चंद मिनट में ही खाकर दिया]]>

 

 

जबलपुर । गंजीपुरा मुख्य बाजार में आज सुबह-सुबह अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब मुख्य बाजार की तीन दुकानों में देखते ही देखते आग भभक उठी। गंजीपुरा स्थित के चीप बैग हाउस, स्मार्ट फैशन और लेडी कॉर्नर शॉप में आग लगी जिसने लाखों का सामान चंद मिनट में ही खाकर दिया प्राथमिक तौर पर आग लगने के कर्म के पीछे शॉर्ट सर्किट एक वजह बताई जा रही है फिलहाल नगर निगम के फायर ब्रिगेड अमले ने करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड वाहनों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

मौके पर पहुंचे महापौर अन्नू और पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल

सुबह तकरीबन 9:00 बजे लगी आग को 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू में पाया गया । आगजनि की खबर लगने पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और हालातो का जायजा लिया । नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी जद्दोजहद के बाद जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों दुकानों में रखा सामान लगभग स्वाहा हो गया।

]]>
https://www.theprapanch.com/main-market-of-ganjipura-engulfed-in-flames/feed/ 0