fortnite ranked – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 23 Sep 2024 06:06:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg fortnite ranked – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा https://www.theprapanch.com/cleanliness-is-service-fortnight/ https://www.theprapanch.com/cleanliness-is-service-fortnight/#respond Mon, 23 Sep 2024 06:06:08 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3510 संभाग क्रमांक 1, 2, 3 एवं 4 के स्वच्छता सिपाहियों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण]]>

 

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सभी स्वच्छता मित्रों एवं स्वच्छता सिपाहियों को अधिक से अधिक पहुॅंचने निगम प्रशासन की अपील

जबलपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत आज दिनांक 23 सितम्बर 2024 को प्रातः 10ः30 बजे से गोरखपुर स्थित समन्वय सेवा केन्द्र में सफाई मित्रों और स्वच्छता सिपाहियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के लोकनिर्माण विभाग मंत्री एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य, महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता एवं नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, स्वास्थ्य प्रभारी श्रीमती रजनी कैलाश साहू, नेताप्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, वार्ड पार्षद श्रीमती डिम्पल टॉक, के साथ-साथ सभी पार्षदगणों के विशिष्ट आतिथ्य में शिविर का आयोजन किया गया है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी स्वच्छता मित्रों और स्वच्छता सिपाहियों से अपील की है कि समय पर पहुॅंचकर स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ प्राप्त करें।

]]>
https://www.theprapanch.com/cleanliness-is-service-fortnight/feed/ 0