giving sanskar to child – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 14 Jan 2025 10:55:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg giving sanskar to child – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 संस्कारों को पुनर्स्थापित करने के लिए बच्चों में संस्कार लाना बहुत जरूरी – श्रीमती खरे https://www.theprapanch.com/it-is-very-important-to-bring-sanskar-in-children-to-restore-sanskars-mrs-khare/ https://www.theprapanch.com/it-is-very-important-to-bring-sanskar-in-children-to-restore-sanskars-mrs-khare/#respond Tue, 14 Jan 2025 10:55:21 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5424 समाज उत्थान समिति नवांकुर संस्था नुनसर सेक्टर 3 के द्वारा संस्कार केंद्र का उदघाटन किया गया]]>

संस्कारों को पुनर्स्थापित करने के लिए बच्चों में संस्कार लाना बहुत जरूरी – श्रीमती खरे

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्यवक श्री प्रदीप तिवारी जी के निर्देशानुसार ब्लॉक समन्वयक श्रीमति नूपुर खरे जी के नेतृत्व मे आज ग्राम उज्जरोड़ में महिला समाज उत्थान समिति नवांकुर संस्था नुनसर सेक्टर 3 के द्वारा संस्कार केंद्र का उदघाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बाल विकास अधिकारी श्रीमती रत्ना पटेल जी ने दीप प्रज्वलित किया श्रीमती खरे ने उद्दवोदन देते हुए कहा कि आधुनिक काल में भूलते संस्कारो को पुनर्स्थापित करने के लिए बच्चो को वह सब संस्कार केंद्र के माध्यम से सिखाया जाएगा जिनसे वह अपनी संस्कृति में ढल सके ! परामर्शदाता श्री यशवन्त सेन जी ने बच्चो को गायत्री मंत्र का जाप करवाया ! मंच संचालन कर रहे छात्र शुभम् अहिरवार ने बताया कि डिजिटल युग में हम अपनी विरासत संस्कृति को खोते जा रहें है संस्कृति को पुनः जीवित करने की आवश्यकता है जो कि संस्कार केंद्र के माध्यम से ही संभव है संस्कार केंद्र की संचालक मोनिका सिंह ने शपथ लेते हुए कहा कि वह पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ बच्चो में संस्कार लाने की पूरी कोशिश करेंगी, कार्यक्रम में BSW,MSW, छात्र, छात्राएं, एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे अंत में नवांकुर संस्था प्रतिनिधि श्रीमती अंजना विश्वकर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया !

]]>
https://www.theprapanch.com/it-is-very-important-to-bring-sanskar-in-children-to-restore-sanskars-mrs-khare/feed/ 0