governor and chief minister – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sat, 22 Jun 2024 13:23:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg governor and chief minister – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 मुख्य मंत्री के आदेश का क्यों नही हो रहा पालन https://www.theprapanch.com/why-are-the-chief-ministers-orders-not-being-followed/ https://www.theprapanch.com/why-are-the-chief-ministers-orders-not-being-followed/#respond Sat, 22 Jun 2024 13:23:43 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1832 र्षो से चल रहे इस मुद्दे में आम जन ओर प्रसाशन ओर भू माफियो के बीच जंग जारी है प्रशासनिक अधिकारी जल स्त्रोतों की आम निस्तारी पर कार्यवाही कर रहे है]]>

पनागर – पनागर नगर और ग्रामीण में जलस्त्रोतों पर अतिक्रमण की समस्या से अब आम जन प्रभावित हो रहा है वर्षो से चल रहे इस मुद्दे में आम जन ओर प्रसाशन ओर भू माफियो के बीच जंग जारी है प्रशासनिक अधिकारी जल स्त्रोतों की आम निस्तारी पर कार्यवाही कर रहे है लेकिन गहरीकरण के आदेश का अभी तक पालन नही हुआ है दिनांक 9 जून को तालाबो पर स्टे के बाद अतिशीघ्र गहरीकरण व्यास एवम गढ़हरा तालाब में होना था लेकिन राजनैतिक संरक्षण के चलते अभी तक गहरीकरण का कार्य चालू नही किया गया है एवं तालाब बचाओ अभियान समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट कोर्ट द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने एवं तालाबो को उनके मूल स्वरूप में लाने के आदेश स्थानीय प्रशासन को दिए थे
मामला ने तूल जब पकड़ा की पनागर स्तिथ गढ़ेरा तालाब पर प्लाटिंग कर दी गई एवम पहली बरसात में पानी तालाब में न जाकर बस्तियों में भर गया तो आम जनता की समस्या का बड़ा विषय बना प्रशासन के पास लोगो द्वारा शिकायत भी की गई लेकिन अगर तालाबो को उनका मूल स्वरूप प्रदान हो जाए तो जल समस्या एवम जल्पलाबन की समस्या से निदान कुछ वार्डो को मिलेगा एवम तालाबो को उनका मूल स्वरूप प्राप्त होगा
नगर के महेंद्र चक्रवर्ती लक्षमण पटेल आशीष केवट उषा गर्ग राजमल चोकसे आदि ने बताया कि अब तो प्रदेश के मुखिया मोहन यादव द्वारा भी जल संरक्षण अभियान के द्वारा ही पनागर के जल स्त्रोत भू माफियो की चपेट से बच जाए आम जन की शासन प्रशासन से मांग है कि है कि पनागर के जल स्त्रोतों को बचाया जाबे

]]>
https://www.theprapanch.com/why-are-the-chief-ministers-orders-not-being-followed/feed/ 0