health news – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 17 Dec 2024 13:40:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg health news – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 वीयू -पशुजन स्वास्थ्य एवं महामारी विभाग में एस कार्ड प्रशिक्षण https://www.theprapanch.com/vu-s-card-training-in-animal-health-and-epidemiology-department-2/ https://www.theprapanch.com/vu-s-card-training-in-animal-health-and-epidemiology-department-2/#respond Tue, 17 Dec 2024 13:40:15 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4924 नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर]]>

वीयू -पशुजन स्वास्थ्य एवं महामारी विभाग में एस कार्ड प्रशिक्षण

नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर के पशुजन स्वास्थ्य एवं महामारी विभाग द्वारा पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्य प्रदेश शासन के सौजन्य से एस काड के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जूनोटिक बीमारियों से बचाव, सुरक्षा एवं किसानों की आय की वृद्धि के संदर्भ में चर्चा हो रही है ।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह
की अध्यक्षता हमारे विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु प्रोफेसर डॉ मनदीप शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर आरके शर्मा , प्रशिक्षण के संयोजक डॉ आरबी सिंह , संचालक शिक्षण डॉ मधु स्वामी,एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ आदित्य मिश्रा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ भावना गुप्ता ने किया।

]]>
https://www.theprapanch.com/vu-s-card-training-in-animal-health-and-epidemiology-department-2/feed/ 0
मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रशासन सजग https://www.theprapanch.com/administration-alert-for-prevention-of-malaria/ https://www.theprapanch.com/administration-alert-for-prevention-of-malaria/#respond Sat, 01 Jun 2024 17:20:03 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1469 विक्टोरिया से निकला रथ, लार्वा का विनिष्टीकरण]]>

जबलपुर,जिला अस्पताल विक्टोरिया में आज दोपहर मलेरिया की रोकथाम के लिए जन-जन में जागरुकता के लिए एक जनजागरण रथ को सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आरके पहारिया सहित अन्य डॉक्टर शामिल थे। रैली में मच्छरों के लार्वा विनिष्टीकरण को लेकर नर्सिंग छात्राओं द्वारा श्लोगन भी लिखकर दफ्ती में लिखी गई थी। वहीं हितकारिणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग ने इंडियन साइंस कांग्रेस के संयुक्त
संपूर्ण स्वास्थ्य सबके लिये
मलेरिया निरोधक माह 1 जून से
तत्वाधान में विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर में सामुदायिक स्तर पर जन जागरूकता एवम तंबाखू सेवन और धूम्रपान निषेधता का संदेश जन सामान्य में पहुंचने हेतु रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस अवसर पर अदिति गर्ग सीईओ आयुषमान भारत, मध्यप्रदेश की विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। साथ ही सीएचएमओ डॉ. संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा, नोडल अधिकारी, डॉ. संजय छत्तानी, हितकारिणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. राजेश धीरावाणी एवं अधिष्ठाता डॉ. रोहित मिश्रा, डॉ. निहारिका बेंजामिन सहित अन्य डाक्टरों का योगदान रहा।

]]>
https://www.theprapanch.com/administration-alert-for-prevention-of-malaria/feed/ 0
31 मई 2024 विश्व तंबाकू निषेध दिवस https://www.theprapanch.com/31-may-2024-world-no-tobacco-day/ https://www.theprapanch.com/31-may-2024-world-no-tobacco-day/#respond Sat, 01 Jun 2024 16:20:59 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1441 डब्ल्यूएचओ का उद्देश्य है 2030 तक तंबाकू के सेवन को 30% कम करना।]]>

जबलपुर मध्यप्रदेश-31 मई 2024 विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कटंगी बाईपास पर स्थित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र जबलपुर में रक्तदान शिविर एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया | नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के बारे में बताया गया | संस्था संचालक मनोहर सेन एवं काउंसलर शीला पटेल मैडम और साइकोलॉजिस्ट दिव्यानी वासवानी ने तंबाकू, सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। यह कई गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग आदि का कारण बन सकता है। इन बिमारियों के बारे में जानकारी होने के बावजूद भी लोग इसका सेवन करते हैं। एक रिपोर्ट में पाया गया कि तम्बाकू से संबंधित बीमारियों के कारण हर साल लगभग 6 मिलियन लोगों की मौत होती है। अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो 2030 तक यह आंकड़ा बढ़कर 8 मिलियन से अधिक भी हो सकता है। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा हर साल मई के अंत में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी। डब्ल्यूएचओ का उद्देश्य है 2030 तक तंबाकू के सेवन को 30% कम करना।
डाक्टर दिनेश श्रीवास्तव ने भर्ती मरीजों को बताया कि,
फेफड़ों का कैंसर – फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू को ही माना जाता है।

लिवर कैंसर – लिवर कैंसर के कारण भारत में हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं।

कोलन कैंसर – तंबाकू का सेवन करने से कोलन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

मुंह का कैंसर – मुंह के कैंसर से भारत में पुरुष के नहीं बल्कि महिलाएं भी जूझ रही हैं। तंबाकू का सेवन करने के कारण कई लोगों के मुंह से बोलते वक्त थूक भी निकलने लगता है।

ब्रेस्ट कैंसर – तंबाकू का सेवन करने के कारण महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा होता है।

हृदय रोग – तंबाकू का सेवन करने से हृदय रोग जैसी बीमारी हो जाती है।

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन – तंबाकू का सेवन करने के कारण इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का जोखिम कई गुना तक बढ़ जाता है। यह पुरुषों में होने वाली एक ऐसी समस्या है जो इरेक्शन को ठीक तरह से नहीं होने देती है।
डायबिटीज का खतरा बढ़ जाना – तंबाकू का सेवन करने से डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। तंबाकू से होने वाली परेशानियाँ / तंबाकू खाने से क्या परेशानी होती है / तंबाकू से होने वाली हानियां –
तनाव रहना।
थकान रहना।
भूख न लगना।
सांस लेने में परेशानी।
कैंसर होने का खतरा।
गले से जुड़ी समस्या होना।
लंबे समय तक खांसी होना।
ठीक प्रकार से नींद न आना।
कभी-कभी खांसते समय खून आना।
एवं संचालक ने सभी भर्ती मरीजों को अपने आसपास रहने वाले लोगो को, समाज से जुड़े लोगो को , परिवार के लोगो को और अपने मित्रो को तंबाकू निषेध के लिए जागरूकता लानी होगी|

इस अवसर पर संस्था के संचालक मनोहर सेन, आशीष श्रीवास, डॉ दिनेश श्रीवास्तव, शीला पटेल, दिव्यानी वशिनी, अंकुर सेन, ऋषि साहू, दीपेश सेन उपस्थित थे|

]]>
https://www.theprapanch.com/31-may-2024-world-no-tobacco-day/feed/ 0
विभिन्न आयोजनों के द्वारा ब्रह्मा कुमारीज कर रहा नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार – https://www.theprapanch.com/brahma-kumaris-is-realizing-the-resolve-of-drug-free-india-through-various-events/ https://www.theprapanch.com/brahma-kumaris-is-realizing-the-resolve-of-drug-free-india-through-various-events/#respond Fri, 31 May 2024 14:51:54 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1390 नशा मुक्त भारत के लिए ब्रह्मकुमारीज ने लिया संकल्प]]>

जबलपुर | नशा मुक्त भारत के लिए ब्रह्मकुमारीज ने लिया संकल्प

राजयोग का नियमित अभ्यास न केवल तन बल्कि मन के भी व्यसनों से मुक्त करने में संभव

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन जबलपुर में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में जबलपुर के कई डॉ सम्मलित हुए जिन्होंने नशे से होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओ पर प्रकाश डाला | सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी भावना दीदी ,डॉ एस के पांडे सिविल सर्जन विक्टोरिया ,डॉ. निशा तिवारी पूर्व अध्यक्ष एल्गिन हॉस्पिटल ,डॉ लखन वैश्य रेड़ोलोजिस्ट डॉ पुष्पा पांडे स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉ दीपक गुप्ता रेड़ोलोजिस्ट, डॉ सोनल रिछारिया आई एम ए महिला विंग सचिव मध्यप्रदेश समेत सभी ने दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |
सेवाकेद्र प्रभारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी भावना दीदी जी ने कहा राजयोग का नियमित अभ्यास न केवल तन बल्कि मन के भी व्यसनों से मुक्त करने में संभव राजयोग एक विधा है जो हमें विभिन्न प्रकार के व्यसनों से मुक्त करती है |
राजयोग के द्वारा आप सहज ही इस व्यसनो से छुटकारा पा सकते हैं। जो व्यसन से दूर हैं, वे अपने आप को मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक तथा बौद्धिक रूप से सदा काल के लिए स्वस्थ रख सकते है, अगर वह राजयोग का नियमित अभ्यास करे। राजयोग द्वारा जिन लोगो ने व्यसन छोड़ा, ऐसे 3000 लोगो का अध्ययन किया गया। इस अध्ययन में यह पाया गया कि 97% जिन्होंने व्यसन छोड़ा, सदाकाल के लिए व्यसन से मुक्त हो गए केवल 3% लोग जिन्होंने राजयोगा जीवन शैली को छोड़ा उनके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। 97% लोगो ने नशे को अपने जीवन काल में दुबारा नहीं अपनाया।
डॉ सोनल रिछारिया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम् ए) की महिला विंग सचिव ने कहा की ब्रह्मा कुमारी संस्थान के विभिन्न आयोजन नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार कर रहे है जो बहुत ही प्रशंसनीय है | उन्होंने कहा की नशा न केवल तम्बाखू और शराब का है बल्कि आधुनिकता के समय में हम एक डिजिटल वर्ल्ड में इन्टरनेट के नेट में अर्थात उसके जाल में फसते जा रहे है अत: हमे इस तरफ भी ध्यान देने की आवश्कता है |

(बच्चों में नैतिक मूल्यों का मजबूत होना अति आवश्यक )

ब्रह्मा कुमारी डॉ पुष्पा पांडेय जी ने कहा की वास्तव में बच्चो को नैतिक रूप से मज़बूत होना चाहिए तथा उन्हें पहली बार ही किसी गलत कार्य को करने के लिए कहने पर इंकार कर देना चाहिए।
जहाँ हांजी कहना आवश्यक है, वहां न कहना भी हमारे व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वह मित्र कैसा मित्र है,जो अपने अभिन्न मित्र को तम्बाकू गुटका या शराब पीने के लिए मज़बूर करता है। इसीलिए किशोरावस्था के बच्चो को इन व्यसनों को पहली ही बार में न कहना चाहिए तथा एक बार भी चखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। ख़राब संग से तो अकेला ही भला।
इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने राजयोग ध्यान के बारे में बताया

सादर प्रकाशनार्थ
बी के परेश
7869744057

]]>
https://www.theprapanch.com/brahma-kumaris-is-realizing-the-resolve-of-drug-free-india-through-various-events/feed/ 0
बिना फायर सेफ्टी के चलेगा महाकौशल हॉस्पिटल! https://www.theprapanch.com/mahakaushal-hospital-will-run-without-fire-safety-2/ https://www.theprapanch.com/mahakaushal-hospital-will-run-without-fire-safety-2/#respond Fri, 31 May 2024 14:47:10 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1388 जबलपुर- शहर के किसी अस्पताल में भले ही आठ लोगों की जाने जा चुकी हो अग्नि हादसे से लेकिन हमें क्या। हम तो बिना फायर सेफ्टी के अस्पताल चलाएंगे। आखिर हमारी भी ऊंचे लोगों से बड़ी जान पहचान है। यह कहना है महाकौशल अस्पताल के उस अन्दाज और अकड़ से भरे लहजे
का जिसके कारण वे सारे नियम ताक पर रखकर बीच शहर में अपना अस्पताल चला रहे हैं।
यहां का प्रबंध सारे नियम कानून अपने जूते की नोक पर रखकर मनमर्जी से अस्पताल का संचालन करते आ रहे हैं। इनके लिए ना तो सीएमओ का आदेश कुछ है, और नाही मरीज से कोई हमदर्दी। प्रबंधन से जुड़े खास सूत्रों का कहना है कि चाहे कुछ भी हो यह अस्पताल चलाने वाले खुद जाकर तो फायर एनओसी नहीं लेंगे। रही बात किसी के आदेश की तो जब आएगा तो अपने समय से जवाब दिया जाएगा। खास सूत्रों का कहना है कि इतना सब होने के बाद भी हमारा प्रबंधन अपने तरीके से शहर के बीचो-बीच यह अस्पताल निर्भीकता से चला रहा है, तो सोचिए आखिर कोई ना कोई दम खम तो होगी ही। जानकार बताते हैं कि प्रबंधन अपनी अकड़ में है। और उसका कहना है कि अधिकारियों का क्या वह तो सिर्फ आदेश देते हैं। सेटिंग करना तो हमें आती है।
महीना बीत गया नहीं ली परमिशन- इस अस्पताल में फायर सेफ्टी की एनओसी नहीं है। इस बात का खुलासा अग्निबाण ने अपने पिछ्ले अंकों में किया था, सीएमओ से भी जानकारी ली थी। तब सीएमओ ने कहा था कि इन्हें एक सप्ताह की मोहलत दी जाती है नहीं तो अस्पताल का पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा। लेकिन धीरे-धीरे करके पूरा महीना बीत गया ना तो अस्पताल प्रबंधन ने एन ओसी, और ना ही सीएमओ ने पंजीयन रद्द किया।

]]>
https://www.theprapanch.com/mahakaushal-hospital-will-run-without-fire-safety-2/feed/ 0
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जबलपुर में मोतियाबिंद से ग्रसित बालिका उन्नति केवट को मिला लाभ। https://www.theprapanch.com/unnati-kevat-a-girl-suffering-from-cataract-got-benefit-from-the-national-child-health-program-in-jabalpur/ https://www.theprapanch.com/unnati-kevat-a-girl-suffering-from-cataract-got-benefit-from-the-national-child-health-program-in-jabalpur/#respond Wed, 22 May 2024 14:23:51 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1234 श्री सुभाष शुक्ला- जिला प्रबंधक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला चिकित्सालय जबलपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम]]>

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जबलपुर में मोतियाबिंद से ग्रसित बालिका उन्नति केवट को मिला लाभ।

श्री सुभाष शुक्ला- जिला प्रबंधक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला चिकित्सालय जबलपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दिनांक 22.05.2024 को उन्नति केवट पिता दीपक केवट उम्र 07 माह निवासी मढई, व्हीकल फक्ट्री, जबलपुर की बायें आँख के मोतियाबिंद की सफल सर्जरी फेको पद्यति से एवं लेंस का प्रत्यारोपण डॉ. तरूण अहिरवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा नेत्र रोग विभाग विक्टोरिया की टीम के सहयोग से किया गया। सफल सर्जरी के बाद बच्चों के परिवार ने श्री दीपक सक्सेना कलेक्टर जबलपुर, डॉ. संजय मिश्रा-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. मनीष मिश्रा-सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. ऊषा दत्त- नेत्र विभाग, श्री सुभाष शुक्ला- जिला प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं आर.बी.एस.के टीम का आभार माना।

]]>
https://www.theprapanch.com/unnati-kevat-a-girl-suffering-from-cataract-got-benefit-from-the-national-child-health-program-in-jabalpur/feed/ 0
कटनी में जीडी मेमोरियल हॉस्पिटल में आयोजित हुआ निशुल्क मैगा स्वास्थ्य शिविर। https://www.theprapanch.com/free-maga-health-camp-organized-at-gd-memorial-hospital-in-katni/ https://www.theprapanch.com/free-maga-health-camp-organized-at-gd-memorial-hospital-in-katni/#respond Mon, 13 May 2024 05:53:32 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=856 गहोई वैश्य समाज,शैलबी हॉस्पिटल जबलपुर एवं जीङी मैमोरियल हॉस्पिटल कटनी के संयुक्त तत्वावधान में जी ङी मैमोरियल हॉस्पिटल ङन कालोनी बरगवां कटनी मे विशाल निशुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया।]]>

कटनी, गहोई वैश्य समाज,शैलबी हॉस्पिटल जबलपुर एवं जीङी मैमोरियल हॉस्पिटल कटनी के संयुक्त तत्वावधान में जी ङी मैमोरियल हॉस्पिटल ङन कालोनी बरगवां कटनी मे विशाल निशुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया।

शिविर मे शैल्बी होस्पिटल जबलपुर के प्रसिद्ध अस्थिरोग एवं ज्वाइन्ट रोग विशेषज्ञ ङा विकास सावला, ह्रदय रोग विशेषज्ञ ङा अशीष तिवारी,मस्तिष्क एवं स्पाईन रोग विशेषज्ञ ङा एम के शेरकर, जनरल सर्जन ङा शमीर सिघई ,मेडीकल विशेषज्ञ ङा नीरज बङेरिया,स्त्री रोग विशेषज्ञ ङा चारू पाठक,केन्सर विशेषज्ञ ङा मालती भगत एवं शिशुरोग विशेषज्ञ ङा अशोक चौदहा, ङा शोभित चौदहा, ङा अनमोल चौदहा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।ईसीजी, ब्लङ शुगर,बी एम ङी टेस्ट की निशुल्क सुविधा प्रदान की गई। डॉ अशोक चौदहा ने बताया कि शिविर में गहैई समाज और शैलबी हॉस्पिटल जबलपुर की टीम का भरपूर सहयोग मिला। शिविर में बड़ी संख्या में आए मरीज लाभान्वित हुए। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन भी शिविर में शामिल हुए।

]]>
https://www.theprapanch.com/free-maga-health-camp-organized-at-gd-memorial-hospital-in-katni/feed/ 0
एम जे ट्रस्ट हॉस्पिटल में नर्स दिवस मनाया गया https://www.theprapanch.com/nurses-day-celebrated-in-mj-trust-hospital/ https://www.theprapanch.com/nurses-day-celebrated-in-mj-trust-hospital/#respond Sat, 11 May 2024 12:41:16 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=849 सेठ मन्नूलाल जगन्नाथ दास ट्रस्ट हॉस्पिटल दीक्षितपुरा में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया। प्रबंधन की ओर से श्रीमती श्रद्धा मालपाणी ने बताया कि नर्सिंग पेशेवर की शुरुआत करने वाली प्रख्यात ‘फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल’ के जन्म दिवस 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाने का निर्णय वर्ष 1974 में लिया गया।]]>

जबलपुर। सेठ मन्नूलाल जगन्नाथ दास ट्रस्ट हॉस्पिटल दीक्षितपुरा में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया।

 

प्रबंधन की ओर से श्रीमती श्रद्धा मालपाणी ने बताया कि नर्सिंग पेशेवर की शुरुआत करने वाली प्रख्यात ‘फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल’ के जन्म दिवस 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाने का निर्णय वर्ष 1974 में लिया गया। नर्सिंग को सबसे बड़े स्वास्थ्य पेशे के रूप में माना जाता है। शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जैसे सभी पहलुओं के माध्यम से रोगी की देखभाल करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुभवी होना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे हॉस्पिटल में नर्सें अपनी भूमिका को तत्परता से निभा रही है और रोगियों की अच्छी तरह देखभाल कर रहीं हैं जिससे हमारे हॉस्पिटल की प्रतिष्ठा बढ़ी है अतः आज के दिन हॉस्पिटल की सभी नर्सों को सम्मानित किया गया। यह इन नर्सों द्वारा समाज में दिए जा रहे योगदान को चिन्हित करता है। इस अवसर पर हॉस्पिटल के अनेक डॉक्टर्स और स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/nurses-day-celebrated-in-mj-trust-hospital/feed/ 0
थैलेसीमिया पर डॉक्टर्स – शीर्ष रक्तदाताओं का समन्वय https://www.theprapanch.com/doctors-on-thalassemia-coordination-of-top-blood-donors/ https://www.theprapanch.com/doctors-on-thalassemia-coordination-of-top-blood-donors/#respond Fri, 10 May 2024 05:43:18 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=761 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए लगातार रक्त उपलब्ध कराने वाले रक्तदाताओं ने विशेषज्ञ डॉक्टर्स से गहन विचार विमर्श किया। उन्होंने इन बच्चों, उनके माता - पिता तथा रक्तदाताओं की समस्याएं सामने रखीं। वहीं चिकित्सकों ने सहानुभूति पूर्वक समाधान करते हुए थैलेसीमिया संबंधी नई वैज्ञानिक खोजों और दवाइयों से सबको अवगत कराया।]]>

 

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए लगातार रक्त उपलब्ध कराने वाले रक्तदाताओं ने विशेषज्ञ डॉक्टर्स से गहन विचार विमर्श किया। उन्होंने इन बच्चों, उनके माता – पिता तथा रक्तदाताओं की समस्याएं सामने रखीं। वहीं चिकित्सकों ने सहानुभूति पूर्वक समाधान करते हुए थैलेसीमिया संबंधी नई वैज्ञानिक खोजों और दवाइयों से सबको अवगत कराया। साथ ही यह तय किया गया कि सभी गायनिक डॉक्टर्स से प्रेग्नेंसी की शुरुआत में एच बी ए 2 टेस्ट कराने हेतु आग्रह करना है, जिससे इस बीमारी की रोकथाम हो सके। डॉ. श्वेता पाठक, डॉ. कर्नल वी एस कोहली, डॉ. मोनिका लाजरास, डॉ. विद्या कुमारी, डॉ. प्रज्ञा धीरावाणी, डॉ. नैंसी साहू, डॉ. वी के सोलंकी आदि ने इस कार्यशाला में भाग लिया। इस अवसर पर रक्तदाता विकास शुक्ला, सरबजीत सिंह नारंग, विकास खंडेलवाल, संजय असाटी, प्रशांत विनोदिया, श्रेया खंडेलवाल, प्रशांत साहू, डिंपल गुप्ताआदि मौजूद थे। पीड़ित बच्चों और उनके माता- पिता का मनोबल बढ़ाया गया तथा उन्हें उपहार प्रदान किए गए।

]]>
https://www.theprapanch.com/doctors-on-thalassemia-coordination-of-top-blood-donors/feed/ 0