healthy schools campaign – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 03 Jan 2025 07:58:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg healthy schools campaign – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 शहर को सुन्दर बनाने एक साथ सभी संभागों में चला फुटपाथ, डिवाईडर धुलाई अभियान – निगमायुक्त प्रीति यादव https://www.theprapanch.com/to-beautify-the-city-sidewalk-divider-washing-campaign-was-carried-out-in-all-divisions-simultaneously-municipal-commissioner-preeti-yadav-2/ https://www.theprapanch.com/to-beautify-the-city-sidewalk-divider-washing-campaign-was-carried-out-in-all-divisions-simultaneously-municipal-commissioner-preeti-yadav-2/#respond Fri, 03 Jan 2025 07:58:38 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5262 शहर को सुन्दर बनाने एक साथ सभी संभागों में चला फुटपाथ, डिवाईडर धुलाई अभियान – निगमायुक्त प्रीति यादव

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने लगातार चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान – निगमायुक्त

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी है जिम्मेदारी : निगमायुक्त प्रीति यादव

जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर को सुन्दर बनाने के लिए शहर के सभी वार्डो में फुटपाथ एवं डिवाईडर धुलाई कराने का अभियान चलाया जा रहा है। फुटपाथ एवं डिवाईडर धुलाई अभियान के संबंध में निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर को सुन्दर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है और स्वच्छता का भी अपना एक अलग महत्व होता है। इसके लिए उनके द्वारा विशेष प्रयास किये गए हैं।
इस संबंध में उपायुक्त संभव अयाची और स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता के अभियान के कारण जबलपुर की तस्वीर बदलती नजर आ रही है और इसका सुंदर स्वरूप भी दिखने लगा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार चलाया जा रहा स्वच्छता का अभियान गति पकड़ रहा है और नियमित रूप से शहर के फुटपाथ, डिवाईडर, स्वच्छता के मेसेज की धुलाई एवं अन्य प्रमुख स्थलों की व्यापक सफाई कराकर उनकी धुलाई कराई जा रही है जिससे ये सभी क्षेत्र अब चमकने लगे हैं। यह कार्यक्रम आगे लगातार चलेगा ताकि शहर को धूल मुक्त बनाया जा सकते साथ ही एक्यूआई एयर क्वालिटी में भी सुधार हो सके।
अभियान के समय समस्त मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे

]]>
https://www.theprapanch.com/to-beautify-the-city-sidewalk-divider-washing-campaign-was-carried-out-in-all-divisions-simultaneously-municipal-commissioner-preeti-yadav-2/feed/ 0