hindi tv serial – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 25 Oct 2024 14:13:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg hindi tv serial – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 जैन मंदिर के पीछे स्थित रेवा टाउन में चोरी की घटना https://www.theprapanch.com/%e0%a4%9c%e0%a5%88%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9b%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%b0%e0%a5%87/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%9c%e0%a5%88%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9b%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%b0%e0%a5%87/#respond Fri, 25 Oct 2024 14:13:40 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4058 कोतवाली थाना अंतर्गत संगम कालोनी जैन मंदिर के पीछे स्थित रेवा टाउन निवासी सुनील जैन रिश्तेदारी में नागपुर गये हुये थे आज सुबह जब घर लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा था]]>

जबलपुर

कोतवाली थाना अंतर्गत संगम कालोनी जैन मंदिर के पीछे स्थित रेवा टाउन निवासी सुनील जैन रिश्तेदारी में नागपुर गये हुये थे आज सुबह जब घर लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा था अलमारी टूटी मिली चांदी के बर्तन, भगवान के छत्र,चंवर, पायल,बिछिया,नगद राशि 25 हजार रुपए गायब मिले |
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि एक माह के अंदर कालोनी में यह चौथी चोरी की घटना है यहा के रहवासी चोरियो से परेशान है और पुलिस इस क्षेत्र में कोई ध्यान नहीं दे रही है

 

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%9c%e0%a5%88%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9b%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%b0%e0%a5%87/feed/ 0
दादा ईश्वरदास रोहाणी के सेवा भाव को बढ़ाना और जनता की सेवा करना ही मेरा एक मात्र उद्देश्य-विधायक अशोक रोहाणी https://www.theprapanch.com/my-only-purpose-is-to-increase-the-sense-of-service-of-dada-ishwar-das-rohani-and-to-serve-the-people-mla-ashok-rohani/ https://www.theprapanch.com/my-only-purpose-is-to-increase-the-sense-of-service-of-dada-ishwar-das-rohani-and-to-serve-the-people-mla-ashok-rohani/#respond Mon, 21 Oct 2024 05:03:22 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3966 आज भी केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने किया चन्द्रशेखर वार्ड में 1 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन]]>

 

 

 

क्षेत्रीय नागरिकों ने विकास कार्यों की सौगात देने पर विधायक श्री रोहाणी के प्रति जताया आभार

जबलपुर। केन्ट विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी के द्वारा आज भी विकास कार्यो की सौगातें दी गई। इस अवसर पर श्री रोहाणी ने विनम्र भाव से कहा कि पूज्य पिताजी स्व. ईश्वर दास रोहाणी के सेवा भाव को आगे बढ़ाना और जनता जनार्दन की सेवा करना ही मेरा एक मात्र उद्देश्य है। श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने आज फिर से दोहराया और कहा कि 1 करोड़ 30 लाख रूपये के लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया है।
उन्होंने आगे कहा कि केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कभी कोई धन राशि की कमि नहीं होगी। उन्होंने बताया कि केन्ट विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को और बेहतर सुविधाएॅं दी जायेगी वहीं बुनियादी सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी कराई जायेगी। इसके लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।
विकास कार्यो के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के दौरान उन्होंने बताया कि केंट विधानसभा अंतर्गत चंद्रशेखर वार्ड के अंतर्गत नर्मदा नर्सरी स्कूल के आसपास तलैया बापूनगर मद्रास लाइन कछियाना क्षेत्र में 1 करोड़ 30 लाख रूपये़ की लागत के निर्माण कार्यों के भूमि पूजन तथा जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका लोकार्पण किया। इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्य दामोदर सोनी, मंडल प्रभारी पुष्पराज सिंह सेंगर, पार्षद निशांत झरिया, अनुराग दहिया, कल्पना ताम्रकार, नसरीन खान, विद्यासागर, चेतन लाहोरिया, घनश्याम बोहत, पंकज पटेल, आदि उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/my-only-purpose-is-to-increase-the-sense-of-service-of-dada-ishwar-das-rohani-and-to-serve-the-people-mla-ashok-rohani/feed/ 0
फरार हिस्ट्रीशीटर 30 हजार रूपये के ईनामी शमीम कबाड़ी को संरक्षण एवं छिपने मे मदद https://www.theprapanch.com/man-in-rose-pantscrime-cases-in-indialaw-and-ordercrime-in-indianews-in-gujaratiajmer-blackmail-kaandindian-crime-investigationsony-entertainment-televisiontop-trending-news-indiaset-india-ch/ https://www.theprapanch.com/man-in-rose-pantscrime-cases-in-indialaw-and-ordercrime-in-indianews-in-gujaratiajmer-blackmail-kaandindian-crime-investigationsony-entertainment-televisiontop-trending-news-indiaset-india-ch/#respond Mon, 27 May 2024 14:47:56 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1316 फरार हिस्ट्रीशीटर 30 हजार रूपये के ईनामी शमीम कबाड़ी को संरक्षण एवं छिपने मे मदद करने वाले नागपुर निवासी अब्दुल करीम सत्तार पटेल को नागपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल]]>

फरार हिस्ट्रीशीटर 30 हजार रूपये के ईनामी शमीम कबाड़ी को संरक्षण एवं छिपने मे मदद करने वाले नागपुर निवासी अब्दुल करीम सत्तार पटेल को नागपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

थाना अधारताल के अपराध कमंाक 513/2024 धारा 304, 120 बी भादवि तथा 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में दिनॅाक 25-4-2024 को हाजी शमीम कबाडी के राजुल सिटी के सामने कटनी रोड खजरी (चाटी) में कबाड़/वेयरहाउस में विस्फोट होने की घटना में आरोपी शमीम पिता मोह. बसीर, निवासी सैफ नगर रद्दी चौक गोहलपुर का घटना दिनॉक से फरार है।

उक्त प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) के द्वारा 30,000/- रूपये (30 हजार रूपये ) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गयी है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) श्रीमति सोनाली दुबे, के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीमें गठित कर लगायी गयी है।

आज दिनॉक 26-5-2024 को थाना अधारताल अंतर्गत ग्राम चांटी में रजा मेटल इंडस्ट्रीज नाम से 5000 वर्गफुट भूमि पर लगभग 2 करोड़ की लागत से निर्मित गोदाम को आज पूरी तरह से जमीदोज कर दिया गया है।

फरार हिस्ट्रीशीटर 30 हजार रूपये का ईनामी आरोपी शमीम कबाड़ी के सम्बंध मे पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि नागपुर में लुक-छिप कर रह रहा है। यह जानकारी लगते ही नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी अधारताल श्री विजय विश्वकर्मा के नेतृत्व मे उप निरीक्षक दीपक मण्डलोई, योगेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, आरक्षक प्रतीक दुबे, सायबर सेल के आरक्षक जितेन्द्र की एक टीम नागपुर रवाना की गयी।

पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि शमीम कबाड़ी का नागपुर भारत कालोनी में रहने वाले अब्दुल करीम सत्तार पटेल नाम के कबाड़ी से काफी पुरानी दोस्ती है, अब्दुल करीम सतार पटेल से सघन पूछताछ की गयी तो बताया कि फरारी के दौरान शमीम कबाड़ी नागपुर में आकर मिला था, जिसे 50 हजार रूपये दिये थे एवं होटल में बात कर रूकवाया था। कुछ दिन रूकने के बाद कहॉ जा रहा है बता कर नहीं गया है।

अब्दुल करीम सत्तार पटेल के द्वारा फरार हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी को संरक्षण देते हुये छिपने में मदद करना पाये जाने पर आने जाने हेतु दी हुई स्कार्पियो तथा अब्दुल करीम के 02 मोबाईल जिनसे बात करता था को जप्त करते हुये अब्दुल करीम सत्तार पटेल को अभिरक्षा में लेकर 212 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है।

]]>
https://www.theprapanch.com/man-in-rose-pantscrime-cases-in-indialaw-and-ordercrime-in-indianews-in-gujaratiajmer-blackmail-kaandindian-crime-investigationsony-entertainment-televisiontop-trending-news-indiaset-india-ch/feed/ 0