hindi – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sat, 11 Jan 2025 03:12:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg hindi – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 विश्व हिंदी दिवस आयोजित https://www.theprapanch.com/world-hindi-day-held/ https://www.theprapanch.com/world-hindi-day-held/#respond Sat, 11 Jan 2025 03:12:32 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5365 उपर्युक्त उद्‌गार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के उप -प्राचार्य डॉ. कलोल दास द्वारा व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. विश्वास पटेल एवं डॉ. रीता चौहान की उपस्थिति रही।]]>

विश्व हिंदी दिवस आयोजित

भाषा ही संस्कृति की संवाहक होती है और हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है और हमें पहचान प्रदान करती है है।” उपर्युक्त उद्‌गार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के उप -प्राचार्य डॉ. कलोल दास द्वारा व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. विश्वास पटेल एवं डॉ. रीता चौहान की उपस्थिति रही। संत अलॉयसियस स्वशासी महाविद्यालय, जबलपुर के हिंदी विभाग द्वारा ‘विश्व हिंदी दिवस’ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. जे. बेन एंटोन रोस के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री प्रियंका एवं समूह द्वारा हिंदी गीत गायन से किया गया। तत्पश्चात बी. ए. षष्ठ सेमेस्टर के छात्र मयंक प्रकाश द्विवेदी द्वारा हिंदी कविता पाठ किया गया। बी.ए. षष्ठ सेमेस्टर की छात्रा मानशी राय ने छात्र प्रतिनिधि के रूप में भाषण प्रस्तुत किया। बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों विकास विश्वकर्मा एवं शैलेश उइके के द्वारा हिंदी से जुड़े रोचक तथ्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष हिंदी डॉ. रामेन्द्र प्रसाद ओझा का उद्बोधन इस प्रकार था कि ” हिंदी से हम सभी का अस्तित्व है. यह हमारी आत्मीयता एवं हमारी अनुभूति का प्रतीक है. यदि हमें अपने अस्तित्व को बनाए रखना है तो अपनी भाषिक श्रेष्ठता को पहचानना आवश्यक है।” कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य डॉ. कैरोलिन सैनी, डॉ. रीना थॉमस, डॉ. अभिलाषा शुक्ला का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुश्री लक्ष्मी एवं सुश्री सोनम अहिरवार तथा धन्यवाद ज्ञापन सुश्री आर्या अग्रवाल द्वारा किया गया।

]]>
https://www.theprapanch.com/world-hindi-day-held/feed/ 0
थाना तिलवारा अंतर्गत श्री महाकाल भैरव मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार https://www.theprapanch.com/the-accused-of-stealing-from-shri-mahakal-bhairav-temple-under-tilwara-police-station-has-been-arrested/ https://www.theprapanch.com/the-accused-of-stealing-from-shri-mahakal-bhairav-temple-under-tilwara-police-station-has-been-arrested/#respond Mon, 16 Sep 2024 16:10:11 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3363 थाना तिलवारा अंतर्गत श्री महाकाल भैरव मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार , चुराया हुआ भगवान का मुखौटा, लोटा,घंटी आदि जप्त]]>

घटना विवरण- 1 थाना तिलवारा में दिनांक 24-7-24 को अंकुर दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी बाजनामठ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शास्त्रीनगर के काल भैरो मंदिर में पूजा पाठ करता है दिनांक 23/07/24 के सुबह 5 बजे पूजा करके मंदिर से गया था और 11/00 बजे उसे चौबे जी ने घर आकर बताया कि काल भैरो मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति का चांदी का मुखौटा किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है। उसने मंदिर में जाकर देखा हनुमान जी की मूर्ति के चहरे में लगा चांदी का मुखौटा (प्रतीक) कीमती लगभग 6900/रूपये नहीं था । रिपोर्ट पर धारा 305(डी) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना विवरण- 2 थाना तिलवारा में दिनंाक 9-9-24 की शाम अंकुर दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी बाजनामठ शास्त्रीनगर ने लिखित शिकायत की कि काल भैरव मंदिर में पूजा पाठ करता है दिनंाक 2-9-24 को सुवह लगभग 7-30 से 8-40 बजे के बीच मंदिर में किसी व्यक्ति द्वारा मंदिर का पूजन सामग्री आरती, घंटे , कांसे की कटोरी, लोटा, हवन बेदी कुल कीमती लगभग 9 हजार रूपये चोरी कर ले गया। लिखित शिकायत पर धारा 305 डी बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से) द्वारा घटित हुइ घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति.पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री डी.पी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये, मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुए संदेही शिवम वर्मन उम्र-23 वर्ष निवासी बापू नगर थाना रांझी को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की गयी जिसने दिनांक 23/07/24 एंव दिनांक 02/09/2024 को काल भैरव मंदिर तिलवार में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर चुराया हुआ भगवान का मुखौटा, एक नग आऱती, तीन नग घंटिया , एक नग कास्से जैसी धातु की कटोरी , एक नग कांसे जैसी धातु का लोटा , एक नग हवन बेदी को जप्त करते हुये आऱोपी शिवम वर्मन को दोनों प्रकरणो मे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय में पेश किया गया।

उल्लेखनीय भूमिका:- काल भैरव मंदिर मे हुई चोरिायों को खुलासा करते हुये आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा उप-निरीक्षक अभिषेक कैथवास, उप निरीक्षक स्वर्णशीला, प्रधान आरक्षक सतीश शुक्ला, प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, राकेश कोल, आरक्षक अभय बघेल, अरविंद काकोडिया की सराहनीय भूमिका रही ।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-accused-of-stealing-from-shri-mahakal-bhairav-temple-under-tilwara-police-station-has-been-arrested/feed/ 0