home for mentally challenged in bangalore – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sat, 04 Jan 2025 19:51:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg home for mentally challenged in bangalore – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर https://www.theprapanch.com/health-camp-for-the-elderly-in-the-old-age-home-by-the-red-cross-society/ https://www.theprapanch.com/health-camp-for-the-elderly-in-the-old-age-home-by-the-red-cross-society/#respond Sat, 04 Jan 2025 19:51:51 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5289 जिला रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा आज शनिवार को एम ए फाउंडेशन के सहयोग से निराश्रित वृद्धाश्रम बाजनामठ मदन महल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया]]>

रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर
78 बुजुर्गों की हेल्थ आईडी कार्ड जारी

जिला रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा आज शनिवार को एम ए फाउंडेशन के सहयोग से निराश्रित वृद्धाश्रम बाजनामठ मदन महल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समस्त 78 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कर समस्त लोगों दवा वितरित की गई,भारत सरकार के नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत सभी की हेल्थ आईडी (आभा कार्ड) भी बनाए गए इस कार्ड के माध्यम से उनकी समस्त जानकारी जैसे दवाईयां,जांच परामर्श संबंधी ऑनलाइन दर्ज रहेगी कार्ड के माध्यम से उनको इलाज मिलने में आसानी होगी, साथ ही शेष रह गए 42 बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया ,जिससे अब वहां जीवन यापन कर रहे समस्त वृद्धजनों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा
इस मौके में रेडक्रास सोसाइटी के मेंबर सुनील गर्ग,नीरज वर्मा,एम.ए.फाउंडेशन के अध्यक्ष शाहनवाज अहमद, स्वास्थ्य विभाग से डॉ कृति दुबे, रिचा मसीह,अनिल दुबे,प्रयाग नायडू उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/health-camp-for-the-elderly-in-the-old-age-home-by-the-red-cross-society/feed/ 0