house of commons – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sat, 21 Dec 2024 06:43:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg house of commons – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 एम.पी. ट्रांसको की त्रैमासिक रिव्यू मिटिंग. https://www.theprapanch.com/m-p-quarterly-review-meeting-of-transco/ https://www.theprapanch.com/m-p-quarterly-review-meeting-of-transco/#respond Sat, 21 Dec 2024 06:42:32 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5011 एम.पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के मुख्यालय जबलपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय त्रैमासिक रिव्यू मीटिंग में प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने निर्देश दिए]]>
एम.पी. ट्रांसको की त्रैमासिक रिव्यू मिटिंग.
आंधी तूफान  का मौसम आने के पहले ट्रांसमिशन लाइनों का मेंटेनेन्स सुनिश्चित करेः एम.डी. इंजी.सुनील तिवारी
जबलपुर। एम.पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के मुख्यालय जबलपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय त्रैमासिक रिव्यू मीटिंग में प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने निर्देश दिए कि फील्ड के अधिकारी समय रहते प्रदेश की ट्रांसमिशन लाइनों का मेंटेनेन्स सुनिश्चित कर लें। उन्होंने वर्तमान रबी सीजन में ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों पर लोडिंग की समीक्षा भी की। प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने  वर्तमान रबी सीजन के दौरान मध्यप्रदेश में बढ़ते हुये लोड के मद्देनजर चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए ताकि ट्रांसमिशन सिस्टम की स्थिरता कायम रखी जा सके। उन्होंने वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि कार्यों की वर्क वाइस मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाये एवं उच्चतम मापदंड़ो के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता से कार्य समयसीमा में पूर्ण किये जावें। उन्होंने एम.पी. ट्रांसको में विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से आयोजित की जा रही ट्रेनिंग के कारण आये गुणात्मक परिवर्तन की निरंतरता को बनाये रखने के निर्देश भी दिये।
जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य से करें कार्य
  प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए की फील्ड के अधिकारी ई.एच.टी. लाइनों और सब स्टेशनों में जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को ध्यान में रखकर सतर्कता और सुरक्षा के साथ मेंटेनेंस करें। उन्होंने कहा कि कंपनी में सुरक्षा के साथ कार्य करने का वर्क कल्चर निर्मित हो, क्योंकि मानव जीवन से महत्वपूर्ण कुछ नहीं है, अतः कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंडों का पालन कड़ाई से कराया जाये। इस रिव्यू मीटिंग में एम.पी. ट्रांसको के मुख्यालय स्थित सभी विभागध्यक्ष एवं प्रदेश के अधीक्षण अभियंता स्तर तक के अधिकारी मौजूद थे।
]]>
https://www.theprapanch.com/m-p-quarterly-review-meeting-of-transco/feed/ 0
राईट टाउन स्टेडियम के संचालन में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री को पत्र प्रेषित कर की शिकायत। नेता प्रतिपक्ष https://www.theprapanch.com/a-letter-has-been-sent-to-the-chief-minister-and-the-minister-of-urban-development-and-housing-parliamentary-affairs-regarding-corruption-in-the-operation-of-the-right-town-stadium-leader-of-the-opp/ https://www.theprapanch.com/a-letter-has-been-sent-to-the-chief-minister-and-the-minister-of-urban-development-and-housing-parliamentary-affairs-regarding-corruption-in-the-operation-of-the-right-town-stadium-leader-of-the-opp/#respond Tue, 19 Nov 2024 17:15:12 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4432 सचेतक श्री अयोध्या तिवारी एवं कांग्रेस पार्षद दल ने माननीय मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव  एवं माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय,]]>
नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री, भोपाल को प्रेषित पत्र में लिखा है कि-नगर निगम, जबलपुर के अंतर्गत राईट टाऊन स्टेडियम का निर्माण आज से लगभग 50 वर्ष पूर्व शहर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं जनमानस को स्वास्थ्य तथा शारीरिक लाभ देने हेतु कराया गया था परंतु 2016 में केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत् प्रदेश के कई शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना में शामिल किया गया था जिसके अंतर्गत जबलपुर शहर भी इस योजना में शामिल था जिसके अंतर्गत जबलपुर शहर में एक अंर्तराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने के लिये 40 करोड़ बजट आवंटित किया गया था पंरतु नया स्टेडियम न बनाकर राईट टाऊन स्टेडियम सहित पुराने स्टेडियम को लगभग 40 करोड़ की लागत से नवीनीकरण कर दिया गया और स्मार्ट सिटी द्वारा रखरखाव के नाम पर मनमानी दरों पर प्राईवेट ठेकेदार को 70 लाख सालाना की दर से स्टेडियम को संचालित करने का ठेका दे दिया गया जिसके परिणाम स्वरूप ठेकेदार द्वारा खिलाड़ियों एवं वहाॅं आने वाले मार्निंग/ईवनिंग वाकर्स एवं अभ्यासकर्ताओं से मनमाने ढंग से शुल्क  वसूला जा रहा है जिसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. एवं कलेक्टर, जबलपुर से कई बार की गई लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण आपको पत्र के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।
अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि सरकार का दायित्व आम जनता को सुविधायें कम दरों पर उपलब्ध कराना है न कि व्यापार करना परंतु जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा शुद्ध रूप से जबलपुर में व्यापार किया जा रहा है और भ्रष्टाचार चरम पर है। ठेकेदार को उपकृत करने हेतु लूट करने की खुली छूट दी गई है।
अतः जबलपुर कांग्रेस पार्षद दल का आपसे विनम्र आग्रह है कि आप व्यक्तिगत संज्ञान लेते हुए शहर के मध्यम एवं गरीब वर्ग के खिलाड़ियों एवं बुजुर्गाें (वाकर्स) को राहत प्रदान करने की कृपा करें।
]]>
https://www.theprapanch.com/a-letter-has-been-sent-to-the-chief-minister-and-the-minister-of-urban-development-and-housing-parliamentary-affairs-regarding-corruption-in-the-operation-of-the-right-town-stadium-leader-of-the-opp/feed/ 0